NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | केन्द्र-राज्य सम्बंध (Centre-State Relation)

केन्द्र-राज्य सम्बंध (Centre-State Relation)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | केन्द्र-राज्य सम्बंध (Centre-State Relation)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | केन्द्र-राज्य सम्बंध (Centre-State Relation)

भारत की संघीय शासन प्रणाली किस देश के संविधान से प्रेरित है?
कनाडा
किस सूची के विषयों पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं?
समवर्ती सूची (Concurrent List) में
केन्द्र-राज्य संबंध किस अनुसूची में है ?
7वीं अनुसूची
केन्द्र राज्य सम्बंधों पर वर्ष 1971 में राज मन्नार समिति का गठन किस राज्य के द्वारा किया गया था?
तमिलनाडु
क्षेत्रीय परिषदों ( Regional Councils) का सृजन किसके माध्यम से किया गया है?
संसदीय कानून द्वारा
अंतर्राज्यीय परिषद् (Inter-State Council) का उपबंध किस अनुच्छेद में किया गया है ? 
अनुच्छेद-2 -263
संघ-सूची में किए गए संशोधन
  • छठे संविधान संशोधन, 1956 द्वारा प्रविष्टि संख्या 92 ( क ) जोड़ी गई। इसका विषय है समाचार पत्रों से भिन्न वस्तुओं के अंतर-राज्यीय क्रय या विक्रय पर कर।
  • 7वें संविधान संशोधन, 1956 द्वारा प्रविष्टि संख्या 33 का लोप किया गया। इसका विषय है- केन्द्र के उद्देश्यों के लिए संपत्ति का अधिग्रहण। इसे संघ सूची से हटाकर समवर्ती सूची में शामिल किया गया।
  • 42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा प्रविष्टि 2 ( क ) जोड़ी गई। इसका सम्बंध किसी राज्य में केन्द्र के सशस्त्र बलों की नियुक्ति से है।
  • 46वें संविधान संशोधन, 1982 द्वारा प्रविष्टि संख्या 92 ( ख ) जोड़ी गई। इसका सम्बंध अंतर-राज्यीय व्यापार या वाणिज्य के दौरान होने वाले माल के पारेषण (Consignment) पर कर से है ।
  • 88वें संविधान संशोधन, 2003 द्वारा प्रविष्टि संख्या 92 (ग) जोड़ी गई। इसका सम्बंध सेवा कर (Service Tax) से था।
रेडियो एवं दूरदर्शन के विज्ञापनों पर कर कौन लगाता है ?
राज्य सरकार
केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों का विभाजन किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?
अनुच्छेद-245 तथा 246
अन्तर्राज्यीय परिषद् का पदेन् अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधानमंत्री
संघ द्वारा कौन सा कर लगाया व वसूला जाता है, तथा संघ तथा राज्यों में बाँटा जाता है?
कृषि आय के अतिरिक्त आय पर कर
सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया था ?
मार्च, 1983
संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि, विधि के प्राधिकार (Authority of Law) के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?
अनुच्छेद-265

संघीय कर : संघ सूची, प्रविष्टि (82-92A)

  1. आयकर (कृषि आय को छोड़कर)
  2. सीमा शुल्क (निर्यात शुल्क सहित)
  3. तम्बाकू और अन्य वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क (एल्कोहॉलिक पेय पदार्थों, अफीम, गाँजा, मादक औषधि तथा मादक पदार्थों को छोड़कर)।
  4. 4. निगम कर ( Corporation Tax)
  5. व्यक्तियों तथा कम्पनियों की सम्पत्तियों के पूँजी पर कर (कृषि भूमि को छोड़कर)
  6. सम्पदा शुल्क (Estate Duty) (कृषि भूमि से भिन्न सम्पत्ति पर )
  7. सम्पत्ति के उत्तराधिकार पर शुल्क (कृषि भूमि को छोड़कर)
  8. रेल, समुद्र या वायुमार्ग द्वारा ले जाये जाने वाले वस्तुओं और यात्रियों पर सीमा कर (Terminal Tax) तथा रेल भाड़ों और माल-भाड़ों पर कर । 
  9. स्टॉक एक्सचेंज तथा वायदा बाजार (Future Markets) के संव्यवहारों पर स्टाम्प शुल्क से भिन्न कर |
  10. स्टाम्प शुल्क (Stmap Duty)
  11. समाचार पत्रों के क्रय-विक्रय तथा उसमें प्रकाशित विज्ञापनों पर कर,
  12. समाचार पत्रों से भिन्न वस्तुओं के क्रय-विक्रय पर कर (अन्तर्राज्यीय व्यापार के दौरान )
  13. माल के पारेषण पर कर (अन्तर्राज्यीय व्यापार के दौरान )
  14. सेवाओं पर कर (निरसित)
राज्य कर : राज्य सूची प्रविष्टि (45-63 )
  1. भू-राजस्व या लगान
  2. कृषि आय पर कर
  3. कृषि भूमि के उत्तराधिकार पर कर
  4. कृषि भूमि पर सम्पदा शुल्क
  5. भूमि और भवनों पर कर
  6. खनिज अधिकारों पर कर
  7. शराब, अफीम, गाँजा तथा अन्य मादक पदार्थों और औषधियों पर उत्पाद कर (Excise Duty )
  8. स्थानीय उपयोग तथा विक्रय के लिए वस्तुओं के प्रवेश पर कर (Entry Tax)।
  9. विद्युत के उपभोग एवं बिक्री पर कर
  10. समाचार पत्रों से भिन्न वस्तुओं के क्रय-विक्रय पर कर,
  11. रेडियो एवं दूरदर्शन के विज्ञापनों पर कर
  12. सड़क तथा अन्तर्देशीय जलमार्ग (Inland water ways) द्वारा ले जाए जाने वाले वस्तुओं या यात्रियों पर कर
  13. सड़कों पर प्रयुक्त वाहनों पर कर
  14. जीव-जन्तुओं और नौकाओं पर कर
  15. पथ कर (Toll Tax) या मार्ग कर
  16. व्यापार, व्यवसाय तथा रोजगार पर कर
  17. प्रतिव्यक्ति कर (Capitation Taxes)
  18. विलासिताओं (मनोरंजन, जुआ तथा बोली लगाना) पर कर ।
  19. स्टाम्प शुल्क (संघ सूची में वर्णित दस्तावेजों से भिन्न दस्तावेजों पर )
  20. उपर्युक्त विषयों में से किसी के सम्बंध में शुल्क, किंतु इसमें न्यायालय में लिया जाने वाला शुल्क शामिल नहीं है ।
अन्तर्राज्यीय परिषद् (Inter-State Council) का गठन कब किया गया था ?
18 मई, 1990
केन्द्र राज्य सम्बंधों को विशेष रूप से किस संदर्भ में म्युनिसिपल सम्बंध कहा गया है?
वित्तीय मामलों में राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण के संदर्भ
भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य विधायी सम्बंधों का विवरण दिया गया है?
भाग-XI में
जल सम्बंधी विवादों का न्यायनिर्णयन किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
अनुच्छेद-262
यह सुझाव किस समिति ने दिया कि राज्यपाल के प्रसादपर्यंत राज्य मंत्रिपरिषद् के पद धारित करने से सम्बंधित प्रावधान समाप्त कर दिया जाए?
राजमन्नार समिति ने
भारतीय संविधान में संघ और राज्यों के प्रशासनिक सम्बंधों का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद- -256 से 263 तक
अन्तर्राज्यीय परिषद् (Inter-State Council) के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में वर्णित है?
अनुच्छेद-263
केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को संचार साधनों के निर्माण एवं रख-रखाव संबंधी निदेश किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिए गए हैं? 
अनुच्छेद-257
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय परिषद् की प्रथम बैठक 10 अक्टूबर, 1990 को हुई थी।

केन्द्र राज्य सम्बंधों में सुधार हेतु प्रशासनिक सुधार आयोग (1966), राजमन्नार समिति (1969), आनंदपुर साहिब प्रस्ताव (1973), सरकारिया आयोग (1983) तथा पुंछी आयोग (2007) का गठन किया गया था। 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here