NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | वित्त आयोग (Finance Commission)

वित्त आयोग (Finance Commission)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | वित्त आयोग (Finance Commission)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | वित्त आयोग (Finance Commission)

वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को संसद सदन के समक्ष कौन रखवाता है ?
भारत का राष्ट्रपति
भारत में वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
अनुच्छेद-280
वित्त आयोग का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
5 वर्ष
वित्त आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कुल कितने सदस्य होते हैं?
चार अन्य सदस्य
भारत के वित्त आयोग
क्रमांक गठन अध्यक्ष का नाम अनुशंसा वर्ष
पहला 1951 के.सी. नियोगी 1952-57
दूसरा 1956 के. संथानम 1957-62
तीसरा 1960 ए. के. चन्द्रा 1962-66
चौथा 1964 डॉ. पी. वी. राजामन्नार 1966-69
पाँचवाँ 1968 महावीर त्यागी 1969-74
छठा 1972 ब्रह्मानन्द रेड्डी 1974-79
सातवाँ 1977 जे. एम. शेलेट 1979-84
आठवाँ 1982 वाई. वी. चव्हाण 1984-89
नौवाँ 1987 एन. के. पी. साल्वे 1989-95
दसवाँ 1992 के. सी. पन्त 1995-2000
ग्यारहवाँ 1998 प्रो. ए. एम. खुसरो 2000-05
बारहवाँ 2002 डॉ. सी. रंगराजन 2005-10
तेरहवाँ 2007 डॉ. विजय केलकर 2010-15
चौदहवाँ 2013 डॉ. वाई. वी. रेड्डी 2015-20
पन्द्रहवाँ 2017 एन. के. सिंह 2020-21/2021-26
भारत में केंद्र-राज्य के मध्य वित्तीय सम्बंध किसकी संस्तुति से निर्धारित होते हैं?
वित्त आयोग की
केन्द्र एवं राज्य के मध्य वित्तीय (Fiscal) विवादों के समाधान किस संस्था के द्वारा होता है ?
वित्त आयोग
केंद्र की समेकित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों को राजस्व की सहायता हेतु अनुदान ( Grant) देने वाले सिद्धान्तों की अनुशंसा कौन सा प्राधिकरण (Authority) करता है?
वित्त आयोग
भारत की संचित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान (Grants-in-aid) को कौन विनियमित करता है?
वित्त आयोग
15वें वित्त आयोग के सिफारिशों के अनुसार केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों का हिस्सा कितना कर दिया गया है?
41 प्रतिशत
वर्ष 2021-26 के लिए केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों की हिस्सेदारी हेतु निर्धारित मानदण्डों में कौन से दो नए मानदण्ड शामिल किए गए हैं?
जनसांख्यिकीय प्रदर्शन (Demographic Performance ) एवं कराधान प्रयास ( Tax effort)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here