NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | भूकम्प एवं सुनामी (Earthquake and Tsunami)
भूकम्प के प्रमुख कारण |
1. ज्वालामुखी क्रिया (Volcanic Activity) |
2. भ्रंश एवं संपीडन की क्रिया (Faulting and Contraction) |
3. समस्थितिक समायोजन या भू-संतुलन (Isostatic Adjustment) |
4. प्रत्यास्थ पुनश्चलन क्रिया (Elastic Rebound Action) |
5. प्लेट विवर्तनिकी क्रिया (Plate Tectonic Action) |
प्राथमिक एवं लम्बवत् तरंगें (Primary or Longitudinal Waves) किसे कहते हैं?
⇒ P-तरंगों को
S-तरंगें किस अन्य नाम से जानी जाती है?
⇒ अनुप्रस्थ एवं गौण तरंगें (Transverse or Secondary Waves)
भारत ने विश्व की सबसे आधुनिक सुनामी चेतावनी प्रणाली कब प्रारम्भ की है?
⇒ अक्टूबर, 2007
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (INCOIS) कहाँ स्थापित किया गया है ?
⇒ हैदराबाद, तेलंगाना
- भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाले यंत्र को भूकम्प लेखी या सिस्मोग्राफ (Seismograph) कहते हैं।
भूकम्प मापन के तीन स्केल (Scale) हैं
- रॉसी-फोरेल स्केल (Rossi-Forel Scale): इस पैमाने पर 1-11 मापक रखे गए हैं।
- मरकेली स्केल (Mercalli Scale) : यह अनुभव आधारित पैमाना है। इसके 1-12 मापक रखे गये हैं।
- रिक्टर स्केल (Richter Scale) : यह लघुगणकीय मापक (Logarithmic Scale) है, जिसकी तीव्रता 0 से 10 तक होती है और रिक्टर स्केल पर प्रत्येक अगली इकाई पिछली इकाई की तुलना में 10 गुना अधिक तीव्रता व्यक्त करता है।
सर्वप्रथम किस स्थान पर भूकम्पीय तरंगें अनुभव की जाती हैं?
⇒ भूकम्प केन्द्र (Epicenter)
किस स्थान को विश्व की भूकम्प राजधानी ( The Earthquake Capital of the World) कहा जाता है?
⇒ पार्कफील्ड, कैलीफोर्निया
भूकम्प अधिकेन्द्र (Epicenter ) से 105° और 145° के मध्य का क्षेत्र क्या कहलाता है?
⇒ भूकम्पीय छाया क्षेत्र (Seismic Shadow Area)
विश्व का सबसे विस्तृत भूकम्प क्षेत्र कौन सा है?
⇒ प्रशान्त महासागरीय तटीय पेटी (Circum Pacific Belt)
किस स्थान को विश्व की भूकम्प राजधानी (The Earthquake Capital of the World) कहा जाता है?
⇒ प्रशान्त महासागरीय तटीय पेटी
प्लेट विवर्तनिकी (Plate Tectonic) क्रिया के कारण भारतीय उपमहाद्वीप का कौन सा प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील (Earthquake Receptive) है?
⇒ उत्तर-पश्चिमी प्रदेश
भूकम्प आने से पहले वायुमण्डल में किस गैस की मात्रा में वृद्धि जाती है?
⇒ रेडॉन गैस
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..