NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | चट्टानें एवं ज्वालामुखी ( Rocks and Volcano)
जीवाश्म रहित चट्टानें कौन सी होती हैं?
⇒ आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks)
काली मिट्टी का निर्माण किन चट्टानों के क्षरण से होता है?
⇒ आग्नेय चट्टान
सम्पूर्ण क्रस्ट के कितने प्रतिशत भाग पर अवसादी चट्टानें विस्तृत हैं?
⇒ लगभग 75%
रूपान्तरित चट्टानों ( Metamorphic Rocks) की उत्पत्ति किन चट्टानों से होती है?
⇒ आग्नेय तथा अवसादी (Sedimentary) दोनों चट्टानों से
संगमरमर किस चट्टान का उदाहरण है?
⇒ रूपातरित चट्टान का
सर्वाधिक कठोर चट्टानें कौन सी होती है?
⇒ रूपान्तरित चट्टानें
पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को क्या कहते हैं?
⇒ मैग्मा
पृथ्वी के आन्तरिक भाग में लावा के ठोस होने से निर्मित चट्टान को क्या कहते हैं।
⇒ प्लृटॉनिक चट्टानें (Plutonic Rocks)
ओजोस डेल सलाडो (OJos del Salado) ज्वालामुखी किस देश में अवस्थित है ?
⇒ अर्जेंटीना एवं चिली
सक्रियता (Activity) के आधार पर ज्वालामुखी के कितने प्रकार हैं?
⇒ तीन
वैसे ज्वालामुखी जो लम्बे समय से सक्रिय नहीं हुए हैं, किन्तु भविष्य में कभी भी सक्रिय हो सकते हैं, उन्हें क्या कहते है ?
⇒ सुषुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano)
ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थ
- ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थों को तीन वर्गों में विभक्त किया जाता है-
- गैस तथा जलवाष्प - ज्वालामुखी उद्भेदन के समय सर्वप्रथम गैसें एवं जलवाष्प बाहर आते हैं। इसमें जलवाष्प की मात्रा सर्वाधिक (60-90% ) होती है। अन्य गैसों में CO2, नाइट्रोजन एवं सल्फर डाइऑक्साइड आदि प्रमुख होती हैं।
- विखण्डित पदार्थ - इसमें धूल एवं राख से बने चट्टानी टुकड़े ( टफ ), मटर के दाने के आकार वाले टुकड़े (लैपिली), कुछ इंच से लेकर कई फीट तक के व्यास वाले बड़े-बड़े चट्टानी टुकड़े एवं अपेक्षाकृत बड़े आकार के टुकड़े (ब्रेसिया) आदि बाहर धरातल पर निकलते हैं।
- लावा (Lava) -- ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं; जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है तो उसे लावा कहा जाता है। धरातल पर लावा के ठंडा होने के बाद वह आग्नेय चट्टान कहलाता है।
किस प्रकार के लावा में सिलिका की अधिक मात्रा पायी जाती है?
⇒ अम्लीय लावा
अंडमान-निकोबार के नारकोंडम द्वीप पर स्थित ज्वालामुखी किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
⇒ सुषुप्त ज्वालामुखी
माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) किस श्रेणी का ज्वालामुखी है?
⇒ शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano) का
विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?
⇒ किलायू (हवाई द्वीप)
किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light Pillar of Mediterranean Sea) कहा जाता है -
⇒ माउंट स्ट्रॉम्बोली
ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहाँ स्थित है?
⇒ संयुक्त राज्य अमेरिका में
अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है?
⇒ तंजानिया में
मौना लोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है, यह कहाँ स्थित है?
⇒ हवाई द्वीप समूह ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) पर
अंटार्कटिका का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
⇒ माउंट एर्बुश (इरेबस)
ईरान के दो प्रमुख मृत ज्वालामुखी कौन से हैं?
⇒ देवबन्द व कोह सुल्तान
ज्वालामुखी शंकु के ऊपर मिलने वाली कीपाकार गर्तनुमा आकृति को क्या कहते हैं?
⇒ क्रेटर
संयुक्त राज्य अमेरिका का रेनियर, हुड व शास्ता किस ज्वालामुखी श्रेणी के उदाहरण हैं?
⇒ मिश्रित ज्वालामुखी शंकु
विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?
⇒ कोटोपैक्सी
ज्वालामुखियों का मेखलाबद्ध वर्गीकरण कितने भागों में किया गया है?
⇒ चार
क्षारीय लावा शंकु को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
⇒ शील्ड शंकु
- परिप्रशान्त महासागरीय मेखला (Circum Pacific Belt )
- मध्य महाद्वीपीय पेटी (Mid-continental Belt)
- मध्य अटलांटिक मेखला या मध्य महासागरीय कटक (Mid-Atlantic Ridge)
- अंतरा- प्लेटीय ज्वालामुखी (Intraplate Volcanism)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..