NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)

भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)

मुद्रा बाजार से लिए जाने वाले ऋणों की परिपक्वता अवधि कितनी होती है?
अल्पकालिक (1 वर्ष से कम अवधि)
विश्व में कॉल मनी मार्केट का सबसे बड़ा केन्द्र किस बाजार को माना जाता है?
लंदन मनी मार्केट
औद्योगिक प्रतिभूतियों ( Industrial Securities) के अन्तर्गत किसे शामिल किया जाता है ?
शेयर और डिबेंचर
सर्वप्रथम किस एक्सचेंज ने विदेशी मुद्रा का वायदा कारोबार शुरू किया था ?
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (वर्ष 2008) ने
पूँजी बाजार से प्राप्त ऋण कितनी अवधि के होते हैं?
दीर्घकालिक (1 वर्ष से अधिक)
वे प्रतिभूतियाँ, जिनकी परिपक्वता अवधि 365 दिन से अधिक हो क्या कहलाती हैं?
बॉण्ड (Bond)
प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के माध्यम से विश्व में सर्वाधिक पूँजी जुटाने वाली कम्पनी कौन सी है?
सऊदी अरामको
बुलिश (Bullish) और बियरिश (Bearish) अवधारणा किससे सम्बंधित है?
शेयर बाजार से
सुपर बाजार ( Super Market) से क्या तात्पर्य है?
खुदरा विक्रय संगठन
मानव पूँजी (Human Capital) में बढ़ता हुआ विनियोग क्या अग्रसारित करता है?
कुशलता में विकास
गिल्ट-एज्ड (Gilt-Edged) बाजार किससे सम्बंधित है?
सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार से
भारत का औद्यौगिक वित्त निगम (Industrial Finance Corporation) किस रूप में कार्य करता है ?
विकास बैंक (Development Bank) के रूप में
बाजार अर्थव्यवस्था (Market Economy) का प्रबल समर्थन किसने किया था ?
एडम स्मिथ व रिकॉर्डो जे. के. गलब्रेथ ने
बाजार एक आर्थिक प्रकृति है, यह किस ओर रूझान उत्पन्न करती है?
उपभोक्तावाद (Consumerism) की ओर
कोई बाजार क्रेता बाजार ( Buyer's Market) कब कहलाता है?
जब माँग से पूर्ति अधिक होती है
किसी अर्थव्यवस्था में यदि बाजार की दर को घटाया जाता है, तो इसका क्या प्रभाव होगा ?
अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
कम्पनी के डिबेंचर (Debentures) धारक किसे कहा जाता है?
लेनदारों को
भारत के विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
जी. वी. रामकृष्ण
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में खुला बाजार प्रचालन से क्या आशय है?
RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय और विक्रय से
मुद्रा बाजार का नियमन (Regulation) व नियंत्रण ( Control) किसके द्वारा किया जाता है?
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा
भारत सरकार द्वारा वर्ष 1993 में रंगराजन समिति की नियुक्ति किसलिए की गई थी?
पूँजी विनिवेश के लिए
S & P 500 किससे सम्बंधित है?
बड़ी कंपनी के स्टॉक सूचक से
भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange) का मुख्यालय कहाँ स्थित है
मुंबई में
भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
मुम्बई
बीएसई ग्रीनेक्स (BSE Greenex) में कितनी कंपनियाँ सम्मिलित हैं?
25
शेयर बाजार में चलने वाले वृहद कारोबार को कौन सी संस्था नियंत्रित और विनियमित करती है ?
सेबी (SEBI)
भारत के प्रमुख शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोबार कौन सा बाजार करता है?
राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE)
इन्साइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) का सम्बंध किससे है ?
शेयर बाजार से
एक्चुअरीज (Actuaries) शब्द किससे सम्बंधित है ?
बीमा से
विश्वसनीय प्रतिभूतियों (Reliable Securities) से क्या तात्पर्य है ?
ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो
दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) कहाँ स्थित है ?
मुंबई में
अंतर्राष्ट्रीय नकदी की समस्या किससे सम्बंधित है?
डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राओं (Hard Currency) की अनुपलब्धता से
भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority - IRDA) की स्थापना कब की गई थी?
अप्रैल, 2000 में
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
वर्ष 1998-1999 में
आर. एन. मल्होत्रा समिति किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
बीमा क्षेत्र से
साख निर्धारण के सम्बंध में भारत की सबसे पुरानी क्रेडिट रेटिंग संस्था कौन सी है?
क्रिसिल (वर्ष 1987 )
भारत में कौन सी संख्या सहयोग निधियों का नियमन करती है?
सेबी (SEBI)
सेबी अधिनियम (SEBI Act) किस वर्ष पारित हुआ था?
वर्ष 1992 में
कौन सी एकमात्र विदेशी कम्पनी जो भारत में भारतीय डिपॉजिटरी रसीद (Indian Depository Receipt - IDR) के रूप में सूचीबद्ध है?
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक (Sensory Index) क्या कहलाता है?
सेंसेक्स (SENSEX)
लंदन मनी मार्केट द्वारा LIBOR (London Inter Bank Offer Rate) को कब समाप्त कर दिया गया?
वर्ष 2021 में
ISO 9001:2000 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला एवं विश्व का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किसका गठन किया है?
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) का
IRDAI का गठन किस समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था?
मल्होत्रा समिति
भारतीय पूँजी बाजार घोटालों की पुनर्वृत्ति को रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियाँ (Regulatory Powers) सौंपी है?
सेबी (SEBI) को
निक्की (NIKKEI) किससे सम्बंधित है?
टोक्यो (जापान) स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here