NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)
मुद्रा बाजार से लिए जाने वाले ऋणों की परिपक्वता अवधि कितनी होती है?
⇒ अल्पकालिक (1 वर्ष से कम अवधि)
विश्व में कॉल मनी मार्केट का सबसे बड़ा केन्द्र किस बाजार को माना जाता है?
⇒ लंदन मनी मार्केट
औद्योगिक प्रतिभूतियों ( Industrial Securities) के अन्तर्गत किसे शामिल किया जाता है ?
⇒ शेयर और डिबेंचर
सर्वप्रथम किस एक्सचेंज ने विदेशी मुद्रा का वायदा कारोबार शुरू किया था ?
⇒ राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (वर्ष 2008) ने
पूँजी बाजार से प्राप्त ऋण कितनी अवधि के होते हैं?
⇒ दीर्घकालिक (1 वर्ष से अधिक)
वे प्रतिभूतियाँ, जिनकी परिपक्वता अवधि 365 दिन से अधिक हो क्या कहलाती हैं?
⇒ बॉण्ड (Bond)
प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के माध्यम से विश्व में सर्वाधिक पूँजी जुटाने वाली कम्पनी कौन सी है?
⇒ सऊदी अरामको
बुलिश (Bullish) और बियरिश (Bearish) अवधारणा किससे सम्बंधित है?
⇒ शेयर बाजार से
सुपर बाजार ( Super Market) से क्या तात्पर्य है?
⇒ खुदरा विक्रय संगठन
मानव पूँजी (Human Capital) में बढ़ता हुआ विनियोग क्या अग्रसारित करता है?
⇒ कुशलता में विकास
गिल्ट-एज्ड (Gilt-Edged) बाजार किससे सम्बंधित है?
⇒ सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार से
भारत का औद्यौगिक वित्त निगम (Industrial Finance Corporation) किस रूप में कार्य करता है ?
⇒ विकास बैंक (Development Bank) के रूप में
बाजार अर्थव्यवस्था (Market Economy) का प्रबल समर्थन किसने किया था ?
⇒ एडम स्मिथ व रिकॉर्डो जे. के. गलब्रेथ ने
बाजार एक आर्थिक प्रकृति है, यह किस ओर रूझान उत्पन्न करती है?
⇒ उपभोक्तावाद (Consumerism) की ओर
कोई बाजार क्रेता बाजार ( Buyer's Market) कब कहलाता है?
⇒ जब माँग से पूर्ति अधिक होती है
किसी अर्थव्यवस्था में यदि बाजार की दर को घटाया जाता है, तो इसका क्या प्रभाव होगा ?
⇒ अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
कम्पनी के डिबेंचर (Debentures) धारक किसे कहा जाता है?
⇒ लेनदारों को
भारत के विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
⇒ जी. वी. रामकृष्ण
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में खुला बाजार प्रचालन से क्या आशय है?
⇒ RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय और विक्रय से
मुद्रा बाजार का नियमन (Regulation) व नियंत्रण ( Control) किसके द्वारा किया जाता है?
⇒ भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा
भारत सरकार द्वारा वर्ष 1993 में रंगराजन समिति की नियुक्ति किसलिए की गई थी?
⇒ पूँजी विनिवेश के लिए
S & P 500 किससे सम्बंधित है?
⇒ बड़ी कंपनी के स्टॉक सूचक से
भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange) का मुख्यालय कहाँ स्थित है
⇒ मुंबई में
भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
⇒ मुम्बई
बीएसई ग्रीनेक्स (BSE Greenex) में कितनी कंपनियाँ सम्मिलित हैं?
⇒ 25
शेयर बाजार में चलने वाले वृहद कारोबार को कौन सी संस्था नियंत्रित और विनियमित करती है ?
⇒ सेबी (SEBI)
भारत के प्रमुख शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोबार कौन सा बाजार करता है?
⇒ राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE)
इन्साइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) का सम्बंध किससे है ?
⇒ शेयर बाजार से
एक्चुअरीज (Actuaries) शब्द किससे सम्बंधित है ?
⇒ बीमा से
विश्वसनीय प्रतिभूतियों (Reliable Securities) से क्या तात्पर्य है ?
⇒ ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो
दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) कहाँ स्थित है ?
⇒ मुंबई में
अंतर्राष्ट्रीय नकदी की समस्या किससे सम्बंधित है?
⇒ डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राओं (Hard Currency) की अनुपलब्धता से
भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority - IRDA) की स्थापना कब की गई थी?
⇒ अप्रैल, 2000 में
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
⇒ वर्ष 1998-1999 में
आर. एन. मल्होत्रा समिति किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
⇒ बीमा क्षेत्र से
साख निर्धारण के सम्बंध में भारत की सबसे पुरानी क्रेडिट रेटिंग संस्था कौन सी है?
⇒ क्रिसिल (वर्ष 1987 )
भारत में कौन सी संख्या सहयोग निधियों का नियमन करती है?
⇒ सेबी (SEBI)
सेबी अधिनियम (SEBI Act) किस वर्ष पारित हुआ था?
⇒ वर्ष 1992 में
कौन सी एकमात्र विदेशी कम्पनी जो भारत में भारतीय डिपॉजिटरी रसीद (Indian Depository Receipt - IDR) के रूप में सूचीबद्ध है?
⇒ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक (Sensory Index) क्या कहलाता है?
⇒ सेंसेक्स (SENSEX)
लंदन मनी मार्केट द्वारा LIBOR (London Inter Bank Offer Rate) को कब समाप्त कर दिया गया?
⇒ वर्ष 2021 में
ISO 9001:2000 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला एवं विश्व का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?
⇒ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किसका गठन किया है?
⇒ बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) का
IRDAI का गठन किस समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था?
⇒ मल्होत्रा समिति
भारतीय पूँजी बाजार घोटालों की पुनर्वृत्ति को रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियाँ (Regulatory Powers) सौंपी है?
⇒ सेबी (SEBI) को
निक्की (NIKKEI) किससे सम्बंधित है?
⇒ टोक्यो (जापान) स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..