NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | तरंग गति (Wave Speed)
रात्रि दृष्टि उपकरण (Night Vision Device) में प्रयोग की जाने वाली तरंगे कौन सी हैं?
⇒ अवरक्त तरंगें (Infrared waves)
दृश्य प्रकाश (Visible Light) का तरंगदैर्ध्य कितना होता है ?
⇒ 390 से 750 नैनोमीटर के मध्य
आँतों से सम्बंधित रोगों के निदान में कौन सी किरणों का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ एक्स-किरणों (X-Rays) का
कीड़ों तथा क्षति पहुँचाने वाले जीवों को घरों से दूर भगाने के लिए किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?
⇒ अल्ट्रासोनिक तरंग
समीप आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है ऐसा किस कारण होता है ?
⇒ डॉप्लर प्रभाव के कारण
क्रिस्टल की संरचना ज्ञात करने के लिए किन किरणों का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ एक्स किरणों का
दीर्घ रेडियो तंरगें वायुमण्डल की किस परत से परावर्तित होती हैं?
⇒ आयन मण्डल
कूलिज - नलिका ( ट्यूब) का प्रयोग कौन सी किरणें उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
⇒ एक्स किरणें
कोबाल्ट - 60 सामान्यतः विकिरण चिकित्सा में क्यों प्रयुक्त होता है?
⇒ गामा किरणों के उत्सर्जन के कारण
एक रडार, शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाने में कौन सी किरणों का प्रयोग करता है?
⇒ रेडियो तरंगों का
पराबैंगनी विकिरण, एक्स किरणें, सूक्ष्म किरणें व गामा / किरणें को तरंग दैर्ध्य के आरोही क्रम क्या हैं?
⇒ गामा किरणें < एक्स किरणें < पराबैंगनी किरणें < सूक्ष्म किरणें ।
बन्द-चूल्हे (ओवन) में किसका प्रयोग किया जाता है?
⇒ सूक्ष्म तरंगों ( माइक्रोवेव ) का
सुदूर संवेदी युक्ति नियंत्रण (Remote Control Device) एक अन्तर्निमित स्रोत होता है ?
⇒ अवरक्त किरण का
दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त के बीच की दूरी को क्या कहते है?
⇒ तरंगदैर्ध्य ( Wavelength)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..