NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | ध्वनि (Sound)
पराध्वनिक जेट (Supersonic Jet ) से वायुमण्डल की किस परत को क्षति पहुँचती है ?
⇒ ओजोन परत को
किसे मापने हेतु डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है?
⇒ ध्वनि की तीव्रता मापने में
ध्वनि के स्रोत व परावर्तित सतह के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके?
⇒ 16.5 मीटर
वायु में ध्वनि का वेग कितना होता है?
⇒ 343 मी./सेकेण्ड ( समुद्र तल पर 20°C तापमान पर)
सिनेमा घरों, बड़े सभागारों आदि में ध्वनि स्रोत बंद होने के बाद कुछ देर तक ध्वनि सुनाई देती रहती है। इसका क्या कारण है?
⇒ अनुरणन (Reverberations)
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति, एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं, इसका क्या कारण है ?
⇒ चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है ।
वह जैव पद्धति (Biological Method) जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का प्रयोग किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
⇒ सोनोग्राफी
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं। इसका क्या कारण है ?
⇒ वे पराध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते हैं।
टी.वी. रिमोट में किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
⇒ अवरक्त तरंगें
टेलीविजन ग्राही के दूरस्थ नियन्त्रण में कौन सी विद्युत चुम्बकीय विकिरण प्रयोग में लाई जाती है?
⇒ अवरक्त विकिरण
जल, लोहा व नाइट्रोजन में ध्वनि के वेगों का आरोही क्रम क्या होगा?
⇒ नाइट्रोजन < जल < लोहा
तापमान का ध्वनि के वेग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
⇒ तापमान के घटने से ध्वनि का वेग घटता है
ध्वनि किस माध्यम से होकर नहीं गुजर सकती है?
⇒ निर्वात् से
स्टेथोस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
⇒ ध्वनि के परावर्तन पर
एकॉस्टिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
⇒ ध्वनि का
ध्वनि तरंगों में कौन सी घटना घटित नहीं हो सकती है?
⇒ ध्रुवण
ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?
⇒ आवृत्ति पर
प्रतिध्वनि (Echo) का कारण होता है
⇒ ध्वनि तरंगो का परावर्तन
पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति लगभग कितनी होती है ?
⇒ 20,000 हर्ट्ज से अधिक
मानव द्वारा श्रव्य तरंगों (Sonic Waves) की आवृत्ति कितनी होती है?
⇒ 20 से 20,000 हर्ट्ज तक
पराश्रव्य ध्वनि तरंगें किसके द्वारा सुनी जा सकती हैं ?
⇒ कुत्तों एवं डॉल्फिन मछली द्वारा
ध्वनि ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है?
⇒ माइक्रोफोन द्वारा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..