NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | ऊर्जा (Energy)

ऊर्जा (Energy)

NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | ऊर्जा (Energy)

NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | ऊर्जा (Energy)

भारत में कुल विद्युत ऊर्जा उत्पादन के स्रोतों के अंश का सही अनुक्रम क्या है?
तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन किस वर्ष प्रारम्भ की गयी थी?
11 जनवरी, 2010 में
काकरापारा परमाणु विद्युत संयंत्र (Kakrapara Atomic Power Plant) किस राज्य में स्थापित है?
गुजरात
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है?
गुजरात
पेट्रोल उत्पादक क्षेत्र लुनेज किस राज्य में स्थित है?
गुजरात
राणा प्रताप सागर बाँध पर विद्युत गृह (Power House) कहाँ स्थापित किया गया है ?
कोटा ( राजस्थान) में
पवन ऊर्जा (Wind Energy) के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?
तमिलनाडु
भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन (Nuclear Fuel) क्या है ?
थोरियम ( Thorium)
भारत का कौन सा शैल तंत्र कोयला भण्डारों का प्रमुख क्षेत्र है ?
गोंडवाना तंत्र ( Gondwana System)
भारत के कोयला उत्पादक अग्रणी तीन राज्य क्रमशः कौन से है ?
छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं झारखण्ड 
भारत के सर्वाधिक कोयला भण्डार किस राज्य में पाए जाते हैं ?
झारखण्ड में

भारत में स्थित ताप - विद्युत केन्द्र (स्टेशन)

क्र. राज्य ताप - विद्युत केन्द्र (स्टेशन)
1. आंध्र प्रदेश नेल्लौर, विजयवाड़ा
2. तेलंगाना रामागुंडम, भद्राचलम, कोट्टागुदेम, मानुगुरू
3. असम बोंगाईगाँव, चन्द्रपुर, कामरूप
4. बिहार बरौनी, कहलगाँव
5. छत्तीसगढ़ कोरबा
6. दिल्ली बदरपुर, इन्द्रप्रस्थ, राजघाट
7. गुजरात अहमदाबाद, बनास, धुवारम, गाँधीनगर, कच्छ, कांडला, महुवा, पोरबंदर, साबरमती, शाहपुर, सिक्का, उकाई उतारन, वाशंकबोरी
8. हरियाणा फरीदाबाद, पानीपत, यमुनानगर
9. जम्मू-कश्मीर कालाकोट
10. झारखण्ड बोकारो, सतपुड़ा, स्वर्ण रेखा
11. मध्य प्रदेश अमरकंटक, सतपुड़ा, सिंगरौली
12. महाराष्ट्र बल्लारशाह, भुसावल, चन्द्रपुर, चोला, खापर-खेड़ा, कोराडी, नासिक, पारस, पारले, ट्रॉम्बे, उज्जैनी, उरान
13. मणिपुर लोकटक (इम्फाल)
14. पंजाब भटिंडा, रूपनगर
15. राजस्थान अंटा, बाँसवाड़ा, कोटा, पालन, सवाई माधोपुर
16. ओडिशा बाली मेला, तलचर
17. तमिलनाडु एन्नौर, मेट्टर, नेवेली, तूतीकोरिन
18. उत्तर प्रदेश बहराइच, दोहरीघाट, गोरखपुर, हरदुआगंज, जवाहरपुर, कानपुर, मऊ, मुरादाबाद, ओबरा, पनकी, परिछा, टुंडला
19. पश्चिम बंगाल बीरभूम, बुंदेल, दुर्गापुर, फरक्का, गौरीपुर, कालीघाट, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, टीटागढ़,

कोयले के प्रकार

क्र. कोयले के प्रकार उपनाम स्वरूप व कार्बन की मात्रा क्षेत्र
1. पीट कोयला (Peat Coal) निम्न कोयला  नमी की अधिक मात्रा व 40% से कम कार्बन
2. लिग्नाइट कोयला (Lignite Coal) भूरा कोयला जलने पर धुआँ अधिक व 40-60% कार्बन
तमिलनाडुः अर्काट (नेवेली)
असम: लखीमपुर
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग
कश्मीर: करेवा क्षेत्र
3. बिटुमिनस कोयला (Bituminous Coal) काला कोयला 60-80% कार्बन झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश
4. एन्थ्रासाइट कोयला (Anthracite Coal)  कठोर (उच्च) कोयला जलते समय धुआँ रहित व 80-90% कार्बन जम्मू-कश्मीर: रियासी जिला
नामचिक नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?
अरुणाचल प्रदेश में
कोरबा कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?
छत्तीसगढ़ में
प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र तालचेर कहाँ स्थित है?
ओडिशा में
झारखण्ड में कोयला की खानें मुख्यतः कहाँ स्थित हैं?
झरिया में
लिग्नाइट कोयले (Lignite Coal) के विशालतम भण्डार किस राज्य में हैं?
तमिलनाडु में
बिश्रामपुर (छत्तीसगढ़ ) किस खनिज के खनन के लिए प्रसिद्ध है? 
कोयला

भारत के प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र

झारखण्ड झरिया, बोकारो, करनपुरा, गिरिडीह।
पश्चिम बंगाल रानीगंज, बरजोरा, बीरभूम
ओडिशा तलचर, संबलपुर, इब नदी घाटी ।
मध्य प्रदेश उमरिया, सिंगरौली।
छत्तीसगढ़ कोरबा, सोहागपुर, सोनहट, सेन्दुरगढ़, मांद - रायगढ़, बिश्रामपुर
तेलंगाना गोदावरी घाटी, सिंगरैनी ।
महाराष्ट्र वर्द्धाघाटी, काम्पटी बांदेर ।
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
विद्युत ऊर्जा उत्पादन में
भारत में सर्वप्रथम तेल / ऊर्जा संकट कब उत्पन्न हुआ था?
वर्ष 1970 से 1980 के मध्य
हाइड्रोजन विजन 2025 किससे संबंधित है ?
पेट्रोलियम उत्पाद के भण्डारण से

भारत में पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस की खोज निम्नलिखित बेसिनों में हुई है-

क्र. तेल क्षेत्र विस्तार
1. ऊपरी असम बेसिन (60,000 वर्ग किमी.)
2. पश्चिमी बंगाल बेसिन (60,000 वर्ग किमी.)
3. पश्चिमी हिमालय बेसिन (100,000 वर्ग किमी.)
4. राजस्थान - सौराष्ट्र-कच्छ बेसिन (95,000 वर्ग किमी.)
5. उत्तरी गुजरात बेसिन (140,000 वर्ग किमी.)
6. गंगा घाटी बेसिन (385,000 वर्ग किमी.)
7. तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा केरल बेसिन (75,000 वर्ग किमी.)
8. अण्डमान एवं निकोबार तटीय बेसिन (2,000 वर्ग किमी.)
9. खम्भात, बॉम्बे हाई अपतटीय क्षेत्र (2,000 वर्ग किमी.)

पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र

भारत में तेल उत्पादन के चार प्रमुख क्षेत्र निम्नवत् हैं-
      1. ब्रह्मपुत्र घाटी
      2. गुजरात तट
      3. पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र
      4. पूर्वी अपतटीय क्षेत्र ।
  • भारत में तेल की अन्वेषण ( Oil Exploration ) का कार्य ऑयल इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
एच.वी. जे. (HVJ) पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहाँ से होता है? 
दक्षिणी बेसिन से
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का उत्पादन कहाँ से किया जाता है ?
बम्बई हाई से
KG-D6 बेसिन में किस खनिज के वृहद भण्डार है
प्राकृतिक गैस का
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plant) किस राज्य में स्थित है?
तमिलनाडु में
भारत का सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआँ निर्मित किया गया
माकुम (असम) में
भारत की सबसे पुरानी तेलशोधन इकाई कौन सी है?
डिग्बोई (असम)
उत्तर भारत का प्रथम परमाणु विद्युत संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
गोरखपुर (हरियाणा) में
ज्वारीय ऊर्जा (Tidal Energy) के उत्पादन के लिए भारत का कौन सा क्षेत्र महत्वपूर्ण है?
खम्भात की खाड़ी
भारत में कुल उत्पादित विद्युत ऊर्जा में परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) का कितना अंश है ?
1.8%

विद्युतीकरण से सम्बद्ध संस्थान / उपक्रम

क्र. संस्थान मुख्यालय स्थापना वर्ष
1. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) (महारत्न कंपनी) नई दिल्ली 1975
2. राष्ट्रीय पन बिजली निगम (NHPC) (मिनीरत्न कंपनी) फरीदाबाद 1975
3. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) नई दिल्ली 1969
4. भारतीय विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (PTC India) नई दिल्ली 1999
5. राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (NPTI) फरीदाबाद 1965
6. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो नई दिल्ली 2002
7. भारतीय गैस प्राधिकरण लि. (GAIL) दिल्ली 1984
8. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) नई दिल्ली 1956
9. भारतीय विद्युत ग्रिड लि. (PGCIL) गुरुग्राम 1989
10. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) नई दिल्ली 1964
11. ऑयल इंडिया लि. ( OIL) नोएडा 1959
भारत के किस राज्य में बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादकता सर्वाधिक है? 
महाराष्ट्र
रामपुर, भारत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला प्रथम गाँव है, यह किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर प्रदेश
भारत में विद्युत ऊर्जा का सर्वाधिक मुख्य स्रोत क्या है?
⇒ कोयला
भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक अंश किस प्रकार की ऊर्जा का है ?
ऊष्मीय ऊर्जा (Thermal Energy) का

शीर्ष 5 पवन उर्जा उत्पादन क्षमता वाले राज्य (जून, 2022 )

राज्य उत्पादन (मेगावाट)
तमिलनाडु 9,867
गुजरात 9,419
महाराष्ट्र 5,182
कर्नाटक 5,012
राजस्थान 4,495
             भारत 40,788
भारत में मैंगनीज के सर्वाधिक निक्षेप किस राज्य में स्थित हैं?
महाराष्ट्र
अभ्रक की तीन प्रमुख किस्में कौन सी हैं?
श्वेत अभ्रक, पीत अभ्रक एवं श्याम अभ्रक
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक सम्भावनाएँ कहाँ पर हैं?
भावनगर (गुजरात) 
ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी ?
रूस के
सतारा किस लिए प्रसिद्ध है?
पवन ऊर्जा संयंत्र
भारत एवं फ्रांस के सहयोग से सौर ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है?
ग्वालपहाड़ी (हरियाणा)
देश का प्रथम सोलर थर्मल पॉवर स्टेशन
देश का प्रथम सोलर थर्मल पॉवर स्टेशन राजस्थान में स्थापित किया जा रहा है। जैसलमेर के नोख में बनने वाले पावर प्लांट की क्षमता 50 मेगावाट होगी और इसमें टावर हीटिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक से बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन वर्तमान समय में केवल अमेरिका में हो रहा है। भारत विश्व का दूसरा ऐसा देश होगा जो इस टेक्नोलॉजी से विद्युत का वाणिज्यिक उत्पादन करेगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here