NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | मिश्र धातुएँ एवं उपधातुएँ (Alloys and Metalloids)

मिश्र धातुएँ एवं उपधातुएँ (Alloys and Metalloids)

NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | मिश्र धातुएँ एवं उपधातुएँ (Alloys and Metalloids)

NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | मिश्र धातुएँ एवं उपधातुएँ (Alloys and Metalloids)

मिश्रधातु में किस पदार्थ के सम्मिश्रण से स्टेनलेस स्टील अचुम्बकीय हो जाता है ?
निकेल
वायुयान का ढाँचा बनाने में किस मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है?
डूरैलुमिन (Duralumine)
गैसोहोल किन पदार्थों का मिश्रण है?
एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
टाँका (Solder) किसका मिश्रण होता है ? 
सीसा व टिन
गैल्वनीकृत (Galvanized) लोहे पर किस पदार्थ का लेप किया जाता है ?
जस्ते का
पीतल किन धातुओं के मिश्रण से बनी होती है ?
ताँबा एवं जस्ता
ताँबा (Cu) और टिन (Sn) के मिश्रण से कौन सी धातु बनती है?
काँसा (Bronze)
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ? 
कार्बन की मात्रा
जंग रहित लोहा बनाने में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?
क्रोमियम
रासायनिक दृष्टि से सिंदूर किसका मिश्रण है ?
मरक्यूरिक सल्फाइड (Hgs)
हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के रूप में किस धातु से निर्मित मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?
एल्युमीनियम
सिलिकॉन (Si) एवं ऑक्सीजन (O) का संयुक्त रूप क्या कहलाता है?
सिलिकॉन डाइऑक्साइड (SiO2)
जल और चॉक के मिश्रण को किस विधि के द्वारा पृथक किया जा सकता है?
अवसादन (Sedimentation) द्वारा
फाइबर ग्लास को विद्युतरोधी बनाने के लिए कौन सी उपधातु प्रयुक्त होती है?
बोरॉन
कौन सी उपधातु शुद्ध रूप में एल्युमिनियम के समान दिखाई देती है?
सिलिकॉन
LEDs में प्रयोग किया जाने वाला गैलियम आर्सेनाइड किस उपधातु का यौगिक है ? 
आर्सेनिक
कौन सी उपधातु पेयजल में मिश्रित होकर मानव स्वास्थ्य के लिए घातक होती है ?
आर्सेनिक
पुनर्लेखन योग्य (Rewritable) सी. डी. एवं डी.वी.डी. के निर्माण में प्रयुक्त उपधातु कौन सी है?
टेल्यूरियम
कैमरा एवं सूक्ष्मदर्शी के लेंस में किस उपधातु का प्रयोग किया जाता है?
जर्मेनियम
ट्रांजिस्टर एवं कम्प्यूटर चिप के निर्माण में किस उपधातु प्रयोग किया जाता है ? 
सिलिकॉन (Si)
मैग्नेलियम (Magnalium) किन धातुओं की मिश्रधातु है?
एल्युमीनियम, मैग्नीशियम एवं आयरन की
स्टील, पीतल, काँसा तथा ताँबा में से कौन सी मिश्रधातु नहीं है?
ताँबा
अमलगम क्या होता है?
पारे के साथ किसी अन्य धातु का मिश्रण
सर्वाधिक मात्रा में सिलिका का प्रयोग किस प्रकार के काँच के निर्माण में होता है ?
क्वार्ट्ज काँच
जर्मन सिल्वर (German Silver) में कौन सी धातुएँ होती हैं ?
ताँबा, जस्ता एवं निकिल
पेयजल में आर्सेनिक की कितनी मात्रा सुरक्षित मानी जाती है?
10 भाग प्रति बिलियन
पीतल, काँसा तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक (Common Component) के रूप में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?
ताँबा ( Copper)
किस कार्बनिक यौगिक को फायर डैंप के नाम से भी जाना जाता है ? 
मेथेन
एंटीमनी (Antimony) का उपयोग किसके निर्माण में किया जाता है? 
अग्निरोधक (Fire Retardant) के निर्माण में 
बेल मेटल (Bell Metal) किसका मिश्रण है?
ताँबा तथा टिन का 
स्टील में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
0.1 से 2% 
भू-पर्पटी के कुल भार में बोरॉन की कितनी मात्रा उपस्थिति होती है? 
0.001%
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here