NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | मिश्र धातुएँ एवं उपधातुएँ (Alloys and Metalloids)
मिश्रधातु में किस पदार्थ के सम्मिश्रण से स्टेनलेस स्टील अचुम्बकीय हो जाता है ?
⇒ निकेल
वायुयान का ढाँचा बनाने में किस मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है?
⇒ डूरैलुमिन (Duralumine)
गैसोहोल किन पदार्थों का मिश्रण है?
⇒ एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
टाँका (Solder) किसका मिश्रण होता है ?
⇒ सीसा व टिन
गैल्वनीकृत (Galvanized) लोहे पर किस पदार्थ का लेप किया जाता है ?
⇒ जस्ते का
पीतल किन धातुओं के मिश्रण से बनी होती है ?
⇒ ताँबा एवं जस्ता
ताँबा (Cu) और टिन (Sn) के मिश्रण से कौन सी धातु बनती है?
⇒ काँसा (Bronze)
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
⇒ कार्बन की मात्रा
जंग रहित लोहा बनाने में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?
⇒ क्रोमियम
रासायनिक दृष्टि से सिंदूर किसका मिश्रण है ?
⇒ मरक्यूरिक सल्फाइड (Hgs)
हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के रूप में किस धातु से निर्मित मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?
⇒ एल्युमीनियम
सिलिकॉन (Si) एवं ऑक्सीजन (O) का संयुक्त रूप क्या कहलाता है?
⇒ सिलिकॉन डाइऑक्साइड (SiO2)
जल और चॉक के मिश्रण को किस विधि के द्वारा पृथक किया जा सकता है?
⇒ अवसादन (Sedimentation) द्वारा
फाइबर ग्लास को विद्युतरोधी बनाने के लिए कौन सी उपधातु प्रयुक्त होती है?
⇒ बोरॉन
कौन सी उपधातु शुद्ध रूप में एल्युमिनियम के समान दिखाई देती है?
⇒ सिलिकॉन
LEDs में प्रयोग किया जाने वाला गैलियम आर्सेनाइड किस उपधातु का यौगिक है ?
⇒ आर्सेनिक
कौन सी उपधातु पेयजल में मिश्रित होकर मानव स्वास्थ्य के लिए घातक होती है ?
⇒ आर्सेनिक
पुनर्लेखन योग्य (Rewritable) सी. डी. एवं डी.वी.डी. के निर्माण में प्रयुक्त उपधातु कौन सी है?
⇒ टेल्यूरियम
कैमरा एवं सूक्ष्मदर्शी के लेंस में किस उपधातु का प्रयोग किया जाता है?
⇒ जर्मेनियम
ट्रांजिस्टर एवं कम्प्यूटर चिप के निर्माण में किस उपधातु प्रयोग किया जाता है ?
⇒ सिलिकॉन (Si)
मैग्नेलियम (Magnalium) किन धातुओं की मिश्रधातु है?
⇒ एल्युमीनियम, मैग्नीशियम एवं आयरन की
स्टील, पीतल, काँसा तथा ताँबा में से कौन सी मिश्रधातु नहीं है?
⇒ ताँबा
अमलगम क्या होता है?
⇒ पारे के साथ किसी अन्य धातु का मिश्रण
सर्वाधिक मात्रा में सिलिका का प्रयोग किस प्रकार के काँच के निर्माण में होता है ?
⇒ क्वार्ट्ज काँच
जर्मन सिल्वर (German Silver) में कौन सी धातुएँ होती हैं ?
⇒ ताँबा, जस्ता एवं निकिल
पेयजल में आर्सेनिक की कितनी मात्रा सुरक्षित मानी जाती है?
⇒ 10 भाग प्रति बिलियन
पीतल, काँसा तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक (Common Component) के रूप में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?
⇒ ताँबा ( Copper)
किस कार्बनिक यौगिक को फायर डैंप के नाम से भी जाना जाता है ?
⇒ मेथेन
एंटीमनी (Antimony) का उपयोग किसके निर्माण में किया जाता है?
⇒ अग्निरोधक (Fire Retardant) के निर्माण में
बेल मेटल (Bell Metal) किसका मिश्रण है?
⇒ ताँबा तथा टिन का
स्टील में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
⇒ 0.1 से 2%
भू-पर्पटी के कुल भार में बोरॉन की कितनी मात्रा उपस्थिति होती है?
⇒ 0.001%
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..