NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | अधातुएँ (Non-Metals)

अधातुएँ (Non-Metals)

NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | अधातुएँ (Non-Metals)

NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | अधातुएँ (Non-Metals)

वायुयानों के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है?
नाइट्रोजन अथवा हीलियम
गर्म गैस के गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा अधिक वरीयता क्यों दी जाती है? 
क्योंकि हीलियम वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
अश्रु गैस (Tear Gas) किसे कहते हैं?
अमोनिया (NH3)
भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
ड्यूटीरियम ऑक्साइड (D2O) 
भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर कौन सा परमाणु होता है?
ड्यूटीरियम (Deuterium)
भारी जल की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
हेरॉल्ड यूरे
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
विपरीत परासरण (Reverse Osmosis) के द्वारा
फिटकरी (Alum) गन्दे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध करती है?
स्कंदन (Coagulation) 
भारी जल किसका उदाहरण है?
मंदक ( Moderator) का
पानी आयनिक लवण (lonic Salts) का सुविलायक क्यों है?
पानी का द्विध्रुव आघूर्ण (Dipole Moment) अधिक है।
क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है? 
सोडियम सिलिकेट
भार के अनुसार, जल में हाइड्रोजन कितने प्रतिशत होता है?
11.11%
अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल किस प्रक्रिया से तैयार किया जाता है?
निर्लवणीकरण द्वारा
टेफ्लॉन किस श्रेणी का पदार्थ है ?
फ्लोरोकार्बन
वायुमण्डल में किस गैस की प्रतिशत मात्रा (आयतन में) सबसे कम है?
कार्बन डाइऑक्साइड
वायुमण्डल में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत है?
⇒ 78%
सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कैसा होता है ?
अष्टफलकीय
हीरा (Diamond) किस तत्व का अपररूप (Allotrope) है?
कार्बन
जल में आसानी से घुलनशील पदार्थ कौन सा है?
⇒ अमोनिया
सिन्दूर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
⇒ Pb3O4
सामान्य ताप पर आयोडीन किस अवस्था में पाया जाता है?
ठोस अवस्था में
पेन्सिल का लेड किस पदार्थ का बना होता है ?
ग्रेफाइट
किस प्रकार के कोयले (Coal) में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है ? 
एन्थ्रासाइट (Anthracite )
किस प्रकार के कोयले में कार्बन का अंश निम्नतम होता है ? 
लिग्नाइट
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील (Reactive) तत्व कौन सा है?
फ्लोरीन
वह हैलोजन जिसका प्रयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है? 
ब्रोमीन
कोयले के जलने से कौन सी गैस निकलती है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
हाइड्रोजन को जलाने से क्या प्राप्त होता?
जल
ट्यूबलाइट में निम्न दाब पर कौन सी गैस भरी जाती है?
नियॉन और पारा वाष्प
ऑक्सीजन की खोज किस वैज्ञानिक के द्वारा की गयी थी ?
प्रिस्टले
वायु की मुख्य संघटक गैसें कौन सी हैं?
  नाइट्रोजन ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
सबसे हल्का हैलोजन तत्व कौन सा है?
फ्लोरीन
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है?
कैल्शियम हाइपोक्लोराइड [ Ca(OCl) Cl]
एक सामान्य शुष्क सेल (Dry Cell) में विद्युत अपघट्य होता है?
अमोनियम क्लोराइड
कार्बन का शुद्धतम रूप माना जाता है
हीरा
विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है ?
ऑर्गन
शुष्क बर्फ किसे कहा जाता है?
ठोस कार्बनडाई ऑक्साइड
विश्व में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व (Element) पाया जाता है ?
हाइड्रोजन
शरीर में आयोडीन की कमी से किस हार्मोन के स्राव में कमी आती है?
थायरॉक्सिन हार्मोन (Thyroxine Hormone)
कौन सा तत्व जो सदैव द्रव अवस्था में रहता है ?
ब्रोमीन
हैलोजन समूह का वह सर्वाधिक भारी तत्व कौन सा है, जिसमें धात्विक चमक होती है ?
आयोडीन
जल के विसंक्रमण (Sterilization) में किस हैलोजन तत्व का प्रयोग किया जाता है?
क्लोरीन
उत्कृष्ट या अक्रिय गैसों (Nobel or Inert Gases) के परमाणु के बाह्यतम् कोश पूर्ण होते है अथवा अपूर्ण?
पूर्ण होते हैं
निम्नताप प्रौद्योगिकी (Cryogenic Technology) में प्रयुक्त की जाने वाली गैस कौन सी है?
फ्रांसियम
किस गैस को स्ट्रैंजर गैस भी कहा जाता है ?
जीनॉन
पटाखों के निर्माण में प्रयुक्त होता है
श्वेत फास्फोरस
फोटोकॉपी की मशीन में प्रयुक्त किया जाने वाला तत्व है-
सेलेनियम
सड़ी मछली की तरह दुर्गंधपूर्ण गैस है
ओजोन
कौन सा अम्ल कसीस के तेल (Oil of Vitriol) के नाम से प्रसिद्ध है?
सल्फयूरिक अम्ल (H2SO4
विद्युत अपघट्यों के विलयन में से किसे कार की बैटरी में प्रयुक्त किया जाता है ?
सल्फ्यूरिक अम्ल
हैलोजन अम्लों में प्रबलतम अपचायक कौन सा है?
हाइड्रोजन आयोडाइड (HI)
फ्लशिंग गैस में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ?
हाइड्रोजन
कृत्रिम हीरा के नाम से प्रसिद्ध है -
सिलिकॉन कार्बाइड
घरेलू प्रशीतक में प्रयोग किये जाने वाले प्रशीतक का क्या नाम है?
अमोनिया
डाक्टर द्वारा निश्चेतक (Anesthetics) के रूप में प्रयुक्त की जाने वाली हास्य गैस कौन सी है?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
फ्लावर्स ऑफ सल्फर एवं मिल्क सल्फर के नाम से प्रसिद्ध सल्फर का अपररूप कौन सा है?
अल्फा सल्फर
किस हैलोजन का उपयोग कीटनाशक एवं दर्द निवारक औषधियों के रूप में किया जाता है?
आयोडीन
कौन सी उत्कृष्ट गैस वायुमण्डल में नहीं पायी जाती है?
रेडॉन
मौसम सम्बंधी अध्ययन किए जाने वाले गुब्बारों में कौन सी गैस भरी होती है?
हीलियम
हाइड्रोजन के समस्थानिक में कौन सा रेडियोसक्रिय समस्थानिक है?
ट्राइटियम
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस का नाम क्या है?
हाइड्रोजन
माचिसों में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
लाल फास्फोरस
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here