NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | जहाँगीर (1605 -1627 ई.) एवं शाहजहाँ (1627-1658 ई.)
वर्ष 1605 ई. में जहाँगीर का राज्याभिषेक कहाँ किया गया?
⇒ आगरा
जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ के बचपन का नाम क्या था?
⇒ मेहरुन्निसा
मुगल चित्रकला किस शासक के काल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची?
⇒ जहाँगीर
द्वि-अस्या एवं सिंह अस्पा प्रथा किस शासक द्वारा प्रारम्भ की गयी थी?
⇒ जहाँगीर
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की संधि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी ?
⇒ जहाँगीर
ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने जहाँगीर के दरबार में सबसे पहले किसे भेजा था ?
⇒ विलियम हॉकिन्स
जहाँगीर ने इंग्लिश खान की उपाधि से किस अंग्रेज को सम्मानित किया था ?
⇒ विलियम हॉकिन्स
भारत में किस मुगल शासक का मकबरा स्थित नहीं है ?
⇒ बाबर (काबुल) एवं जहाँगीर (लाहौर)
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था?
⇒ उस्ताद मंसूर
मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा (Autobiography) फारसी में लिखी ?
⇒ जहाँगीर
जहाँगीर के शासनकाल में प्रमुख चित्रकार कौन थे ?
⇒ उस्ताद मंसूर तथा अबुल हसन
आगरा में एत्मादुद्दौला का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया ?
⇒ नूरजहाँ
मरियम- उज- जमानी का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया ?
⇒ जहाँगीर
गुलाब से इत्र निकालने की विधि को किसके द्वारा विकसित किया गया?
⇒ अस्मत बेगम (नूरजहाँ की माँ)
किस मुगल सम्राट ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
⇒ शाहजहाँ
बलबन द्वारा प्रारम्भ किया गया दरबारी रिवाज सिजदा एवं पैबोस किस मुगल बादशाह ने समाप्त कर दिया था ?
⇒ शाहजहाँ
शाहजहाँ की पत्नी अर्जुमंद बानो बेगम को किस प्रचलित नाम से जाना जाता है ?
⇒ मुमताज महल
मयूर सिंहासन (तख्त-ए-ताऊस) का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?
⇒ शाहजहाँ
शाहजहाँ के काल को किस इतिहासकार ने मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था ?
⇒ ए. एल. श्रीवास्तव
अपनी सहिष्णुता तथा उदारता के कारण किसे लघु अकबर के नाम से जाना जाता है ?
⇒ दारा शिकोह (शाहजहाँ का पुत्र) को
स्थापत्य कला का स्वर्णकाल किस मुगल शासक के शासन काल को माना जाता है ?
⇒ शाहजहाँ
हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें किस इमारत देखने को मिलता है ?
⇒ ताजमहल में
ईरान के शाह तथा मुगल शासकों के मध्य विवाद का मुख्य क्षेत्र क्या था ?
⇒ कंधार
शाहजहाँ को कोहिनूर हीरा किसके द्वारा उपहार में दिया गया था?
⇒ मीर जुमला
दिल्ली में स्थित लाल किले का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
⇒ शाहजहाँ
शाहजहाँ द्वारा शाहबुलंद इकबाल की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?
⇒ दारा शिकोह
किस मुगल बादशाह ने शासक बनने के बाद 12 अध्यादेश जारी किया था ?
⇒ जहांगीर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..