NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | राज्यपाल (Governor)

राज्यपाल (Governor)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | राज्यपाल (Governor)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | राज्यपाल (Governor)

भारतीय संविधान में राज्यपाल को मनोनीत किए जाने की पद्धति में किस देश का अनुसरण किया गया है ?
कनाडा
राज्य का कार्यकारी एवं संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?
राज्यपाल
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है?
अनुच्छेद 155 के अंतर्गत
विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है ?
कुल सदस्यों का 1/6
झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा में एक जनजातीय कल्याण मंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
राज्यपाल
राज्य विधान सभा के सत्रावसान (Prorogation) का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है ?
राज्यपाल द्वारा
राज्यपाल किससे सलाह कर जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति, स्थानांतरण और प्रोन्नति कर सकता है ?
उच्च न्यायालय
राज्यपाल के वेतन और भत्ते ( Salary and Allowances) किस निधि से दिए जाते हैं?
राज्य की संचित निधि से
राज्यपाल किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है ?
अनुच्छेद-201
वर्तमान में राज्यपाल का मासिक वेतन कितना है?
रु.3,50,000
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी (Responsible) होता है?
राष्ट्रपति
जम्मू एवं कश्मीर के उप-राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
भारत का राष्ट्रपति
भारत में राज्यपाल बनने वाली पहली महिला कौन थी ?
सरोजिनी नायडू
राज्य विधान सभाओं में आंग्ल- भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
अनुच्छेद- 333 के द्वारा ( 104वें संशोधन के द्वारा स्थगित )
राज्यपाल से सम्बंधित प्रमुख अनुच्छेद
अनुच्छेद प्रावधान
153 राज्यों के राज्यपाल
154 राज्य की कार्यपालिका शक्ति का राज्यपाल में निहित होना
160 आकस्मिक परिस्थितियों में राज्यपाल के कार्य
161 क्षमा दान तथा कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राज्यपाल की शक्ति
163 मंत्रिपरिषद् द्वारा राज्यपाल को सलाह एवं सहयोग देना 
200 राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर राज्यपाल की अनुमति
201 राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रखना।
213 राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने की शक्ति
233 राज्यपाल द्वारा जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here