NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | रौलेट एक्ट और जलियाँवाला बाग हत्याकांड
ब्रिटिश शासन द्वारा मार्च 1919 में लाए गए रौलेट एक्ट का मुख्य उद्देश्य क्या था?
⇒ क्रांतिकारियों का दमन
जब रौलेट एक्ट पारित हुआ, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
⇒ लॉर्ड चेम्सफोर्ड
किस औपनिवेशिक कानून को बिना वकील, बिना अपील, बिना दलील के नाम से जाना जाता है ?
⇒ रौलेट एक्ट
रौलेट एक्ट के विरोध में किसके द्वारा देशव्यापी सत्याग्रह चलाने का निर्णय लिया गया?
⇒ महात्मा गाँधी
रौलेट एक्ट `के विरोध में किसने लगान न देने के लिए आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?
⇒ स्वामी श्रद्धानन्द
द अनार्किकल एंड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट -1919 को सामान्य बोलचाल में क्या कहा जाता था?
⇒ रौलेट एक्ट
जलियाँवाला बाग नरसंहार के पहले कौन सी महत्त्वपूर्ण घटना घटी थी ?
⇒ रौलेट एक्ट का पारित होना
जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई नाइट की उपाधि को वापस लौटा दिया था ?
⇒ रवींद्रनाथ टैगोर
पंजाब के अमृतसर शहर में जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
⇒ 13 अप्रैल, 1919 को
जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?
⇒ के. शंकरन नायर ने
जलियाँवाला बाग हत्याकांड जाँच हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा किस कमेटी का गठन किया गया?
⇒ हंटर कमेटी
जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार माइकल ओ डायर को किसने लंदन में मार डाला था?
⇒ ऊधम सिंह
कांग्रेस ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच हेतु किसके नेतृत्व में आयोग नियुक्त किया ?
⇒ मदनमोहन मालवीय
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..