NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | जलसंधियाँ (Straits)
डेविस जलसंधि किन दो जल क्षेत्रों को जोड़ती है?
⇒ बैफिन खाड़ी एवं अटलांटिक महासागर को
कौन सी जलसंधि (Strait) यूरोप को अफ्रीका से पृथक् करती है?
⇒ जिब्राल्टर
हॉर्मुज जलसंधि (Hormuz Strait) कहाँ स्थित है ?
⇒ फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के मध्य
एशिया को उत्तरी अमेरिका से कौन सा जलडमरुमध्य पृथक करता है?
⇒ बेरिंग
6° चैनल (Six degree Channel) किन दो क्षेत्रों को पृथक करता है ?
⇒ ग्रेट निकोबार को सुमात्रा (इण्डोनेशिया) से
इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है
⇒ डोवर जलसंधि
पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait) किन दो जलराशियों के मध्य स्थित है?
⇒ मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
लाल सागर को अदन की खाड़ी से कौन सी जलसंधि जोड़ती है ?
⇒ बाब - अल-मांडेब ( Bab-el-Mandeb)
जोहर जलसंधि किन दो देशों को पृथक करती है ?
⇒ सिंगापुर को मलेशिया से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..