NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | राष्ट्रीय आय (National Income)
राष्ट्रीय आय लेखा प्रणाली (National Income Accounting System) का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
⇒ साइमन कुजनेट्स
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति (National Income Committee) के अध्यक्ष कौन थे?
⇒ पी. सी. महालनोबिस
भारत में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की दर मंद होने का मुख्य कारण क्या है?
⇒ उच्च पूँजी-उत्पाद अनुपात
भारत में अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र बचत (Savings) सर्वाधिक योगदान करता है?
⇒ घरेलू क्षेत्र
भारत की घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा किसका है?
⇒ भौतिक परिसंपत्तियों ( Physical Assets) का
वर्तमान में भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) सबसे कम है?
⇒ बिहार
वर्तमान में किस राज्य में औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
⇒ गोवा
भारत में राष्ट्रीय आय समंकों (National Income Scores) का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
⇒ केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (Central Statistics Office ) द्वारा
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) तथा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) का विलय कर किस नई संस्था को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ?
⇒ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office)
हिन्दू वृद्धि दर (Hindu Growth Rate) किससे सम्बंधित है?
⇒ राष्ट्रीय आय से
MCA-21 मिशन मोड प्रोजेक्ट किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है ?
⇒ कम्पनी मामलों के मंत्रालय द्वारा
एक खुली अर्थव्यवस्था (Open Economy) में अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय आय (Y) से क्या तात्पर्य है?
⇒ C+I+G+(X-M)
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आधार पर विश्व की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी है?
⇒ भारत
मुद्रास्फीति, मुद्रासंकुचन एवं अप्रत्यक्ष कर के प्रभाव को शामिल कर संकलित जीडीपी को क्या कहा जाता है?
⇒ नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP)
भारत की राष्ट्रीय आय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था कितना प्रतिशत योगदान है?
⇒ लगभग 46 प्रतिशत
भारत में सकल घरेलू उत्पाद का सबसे बड़ा भाग किस आर्थिक क्षेत्र से प्राप्त होता है
⇒ सेवा क्षेत्र (Service Sector) से
सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product-GNP) क्या है?
⇒ राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organization) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
⇒ वर्ष 1950 में
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) की स्थापना किस समिति की अनुशंसा पर स्वीकार की गई थी?
⇒ सी. रंगराजन समिति
जी. डी. पी. (GDP) आँकड़ों में आधार वर्ष 2004-05 को बदल कर कौन सा नया आधार वर्ष कर दिया गया है ?
⇒ वर्ष 2011-12
सर्वप्रथम वैज्ञानिक विधि से राष्ट्रीय आय की गणना का प्रतिपादन भारत में किसके द्वारा किया गया था?
⇒ वी.के. राव (वर्ष 1931-32)
अर्थशास्त्र में बाह्य मूल्य से क्या तात्पर्य है?
⇒ आर्थिक गतिविधियों का सकारात्मक या नकारात्मक परिणाम
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..