NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | राष्ट्रीय आय (National Income)

राष्ट्रीय आय (National Income)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | राष्ट्रीय आय (National Income)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | राष्ट्रीय आय (National Income)

राष्ट्रीय आय लेखा प्रणाली (National Income Accounting System) का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
साइमन कुजनेट्स
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति (National Income Committee) के अध्यक्ष कौन थे?
पी. सी. महालनोबिस
भारत में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की दर मंद होने का मुख्य कारण क्या है? 
उच्च पूँजी-उत्पाद अनुपात
भारत में अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र बचत (Savings) सर्वाधिक योगदान करता है?
घरेलू क्षेत्र
भारत की घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा किसका है?
भौतिक परिसंपत्तियों ( Physical Assets) का
वर्तमान में भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) सबसे कम है?
बिहार
वर्तमान में किस राज्य में औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
गोवा
भारत में राष्ट्रीय आय समंकों (National Income Scores) का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (Central Statistics Office ) द्वारा
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) तथा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) का विलय कर किस नई संस्था को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ?
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office)
हिन्दू वृद्धि दर (Hindu Growth Rate) किससे सम्बंधित है?
राष्ट्रीय आय से
MCA-21 मिशन मोड प्रोजेक्ट किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है ?
कम्पनी मामलों के मंत्रालय द्वारा
एक खुली अर्थव्यवस्था (Open Economy) में अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय आय (Y) से क्या तात्पर्य है?
C+I+G+(X-M)
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आधार पर विश्व की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी है?
भारत
मुद्रास्फीति, मुद्रासंकुचन एवं अप्रत्यक्ष कर के प्रभाव को शामिल कर संकलित जीडीपी को क्या कहा जाता है?
नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP)
भारत की राष्ट्रीय आय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था कितना प्रतिशत योगदान है?
लगभग 46 प्रतिशत
भारत में सकल घरेलू उत्पाद का सबसे बड़ा भाग किस आर्थिक क्षेत्र से प्राप्त होता है
सेवा क्षेत्र (Service Sector) से
सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product-GNP) क्या है?
राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organization) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
वर्ष 1950 में
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) की स्थापना किस समिति की अनुशंसा पर स्वीकार की गई थी?
सी. रंगराजन समिति
जी. डी. पी. (GDP) आँकड़ों में आधार वर्ष 2004-05 को बदल कर कौन सा नया आधार वर्ष कर दिया गया है ?
वर्ष 2011-12
सर्वप्रथम वैज्ञानिक विधि से राष्ट्रीय आय की गणना का प्रतिपादन भारत में किसके द्वारा किया गया था?
वी.के. राव (वर्ष 1931-32)  
अर्थशास्त्र में बाह्य मूल्य से क्या तात्पर्य है?
आर्थिक गतिविधियों का सकारात्मक या नकारात्मक परिणाम
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here