NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | आर्थिक संवृद्धि एवं विकास (Economic Growth and Development)

आर्थिक संवृद्धि एवं विकास (Economic Growth and Development)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | आर्थिक संवृद्धि एवं विकास (Economic Growth and Development)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | आर्थिक संवृद्धि एवं विकास (Economic Growth and Development)

प्रति व्यक्ति समग्र उत्पादन व प्रति व्यक्ति भौतिक पूँजी में वृद्धि क्या दर्शाती है ?
आर्थिक संवृद्धि को
यदि किसी देश में पूंजी निर्माण (Capital Formation) हो रहा है तो उसकी अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
आर्थिक संवृद्धि में अनिवार्य रूप से वृद्धि होगी
किसी भी देश के लिए आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदंड किसे माना जाता है ?
प्रति व्यक्ति वास्तविक आय को
भारतीय अर्थव्यवस्था ने किस वर्ष में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की है? 
वर्ष 2006-07 (9.6% ) में
भारत में बचत (Savings) और पूँजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी संवृद्धि दर कम होने का मुख्य कारण क्या है ?
पूँजी-उत्पाद अनुपात का अधिक होना
आर्थिक संवृद्धि तथा आर्थिक विकास किस प्रकार की अवधरणा है? 
क्रमशः वस्तुनिष्ठ एवं व्यक्तिनिष्ठ
आर्थिक विकास (Economic Development) के मुख्य संकेतक क्या है?
मानव पूँजी में वृद्धि, असमानता में कमी और अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन
आर्थिक उदारीकरण की नीति लागू होने के पश्चात् किस वर्ष आर्थिक विकास दर सर्वाधिक रही?
वर्ष 2006-2007 ( 9.6% )
किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास दर (Economic Development Rate) सबसे कम रही?
तीसरी पंचवर्षीय योजना में
सकल घरेलू उत्पादन (GDP) में परिवर्तन की दर क्या कहलाती है? 
आर्थिक विकास दर
किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास दर सर्वाधिक (7.8%) रही है?
11वीं पंचवर्षीय योजना में
जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (Physical Quality of Life Index - PQLI) का प्रतिपादन किया था?
मॉरिस डी मॉरिस (वर्ष 1976) ने
वर्ष 1970 में आधारभूत आवश्यक प्रत्यागम (Basic Needs Approaches) दृष्टिकोण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था? 
विश्व बैंक द्वारा
आर्थिक विकास के मापन हेतु क्रयशक्ति समता विधि (PPP) का प्रतिपादन किसने किया था ? 
जी. आर. कैसेल ने
अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को किस प्रकार की पूँजी मान जाता है? 
मानवीय पूँजी
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) से सम्बंधित क्या जानकारी प्रदान करता है ?
आधारिक संरचना, सुख-साधन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सम्बंधित सूचकांक
किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के द्वारा वर्ष 1990 से मानव विकास सूचकांक (Human Development Index-HDI) को प्रस्तुत किया जाता है?
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक (HDI) किसके द्वारा विकसित किया गया था ?
महबूब-उल-हक द्वारा
मानव विकास सूचकांक के तीन मुख्य घटक कौन से हैं?
जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक स्तर एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद
मानव विकास रिपोर्ट, 2021-22 में किस देश का प्रथम स्थान है?
स्विट्जरलैण्ड
सतत आर्थिक विकास से क्या अभिप्राय है?
वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here