NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | गरीबी एवं बेरोजगारी (Poverty and Unemployment)
भारत में गरीबी के अनुमानों का आधार क्या है ?
⇒ परिवार का उपभोग व्यय
भारत में गरीबी को किस रूप में परिभाषित किया गया है ?
⇒ कैलोरी प्राप्ति से
दांडेकर - रथ फार्मूला किससे सम्बंधित है
⇒ गरीबी रेखा के निर्धारण से
आय के वितरण की विषमता के माप की सर्वाधिक प्रचलित विधि कौन सी है?
⇒ गिनी गुणांक
लारेंज वक्र तथा गिनी गुणांक को कब और किसने विकसित किया था ?
⇒ क्रमश: मैक्स ओ लारेन्ज (वर्ष 1905) तथा कोरेडो गिनी (वर्ष 1912) ने
वर्ष 1989 में लकड़ा वाला समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
⇒ भारत गरीबी की माप के लिए
गरीबी उन्मूलन का नारा किस पंचपर्षीय योजना में दिया गया था?
⇒ पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की गणना में किसे इकाई माना जाता है ?
⇒ परिवार को
भारत में गरीबी की गहनता की माप के लिए सबसे उपयुक्त मानदण्ड क्या है?
⇒ बहु-आयामी गरीबी सूचकांक
भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए क्या उत्तरदायी है?
⇒ आधुनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन तथा जनसंख्या वृद्धि
भारत में अधिकांश बेरोजगारी किस श्रेणी की है
⇒ संरचनात्मक (Structural)
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम [Bonded Labour (Abolition) Act] कब पारित किया गया था
⇒ वर्ष 1975 में
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
⇒ वर्ष 1952 में
अत्यधिक कुपोषण (Malnutrition) के कारण किस राज्य को भारत का इथिओपिया कहा जाता है?
⇒ मध्य प्रदेश को
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है ?
⇒ अत्यधिक गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे कितनी जनसंख्या के अनुमान का आकलन किया है?
⇒ 37.2%
गरीबी क्षमताओं का अभाव है, यह कथन किसका है?
⇒ प्रो. अमर्त्य सेन
विजन 2020 फॉर इंडिया दस्तावेज किससे सम्बंधित है?
⇒ आर्थिक विकास से
निर्धनता उन्मूलन के लिए बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम किस वर्ष आरम्भ किया गया था ?
⇒ वर्ष 1982 में
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
⇒ बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा में
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता किसे माना जाता है?
⇒ सुरेन्द्र कुमार डे ( भारत के प्रथम सहकारिता एवं पंचायती राज मंत्री)
ट्राइसेम (Trisem) कार्यक्रम किससे सम्बंधित है?
⇒ ग्रामीण विकास का
भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-
⇒ परिवार के उपभोग व्यय ( Consumption Expenditure) के आधार पर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
⇒ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
जीवन की भौतिक गुणवत्ता (Physical Quality) का सर्वाधिक उपयुक्त आकलन किस पर आधारित है ?
⇒ शिशु मृत्यु दर तथा साक्षरता
स्वच्छ भारत कार्यक्रम हेतु केन्द्र सरकार ने कितने प्रतिशत उपकर लगाया है ?
⇒ 0.50 प्रतिशत
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था ?
⇒ 10वीं पंचवर्षीय योजना में
प्रथम राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा कब हुई थी ?
⇒ वर्ष 1983
एड्रागोगी (Adragogy) किससे सम्बंधित है?
⇒ प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) से
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण (Universalization) के लिए सर्व शिक्षा अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था ?
⇒ वर्ष 2001 में
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
⇒ नाबार्ड
जवाहर रोजगार योजना किस पंचवर्षीय योजना मेंप्रारम्भ की गई थी?
⇒ 7वीं पंचवर्षीय योजना में
विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) कब मनाया जाता है ?
⇒ 8 सितंबर को
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (National Institute of Rural Development) कहाँ स्थित है?
⇒ हैदराबाद में
यू.आई.डी.ए.आई. (Unique Identification Authority of IndiaUIDAI) योजना के अंतर्गत पहला आधार गाँव कौन सा है?
⇒ थेम्बली (महाराष्ट्र)
भारत सरकार द्वारा संचालित सबके लिए आवास योजना कब तक पूर्ण करने का लक्ष्य है ?
⇒ वर्ष 2022 तक
मध्याह्न भोजन हेतु प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था किसके द्वारा की जाती है?
⇒ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
सयुंक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organisation) ने किस वर्ष सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया था ?
⇒ वर्ष 2015 तक
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड (Operation Black Board) किससे सम्बंधित है ?
⇒ प्राथमिक शिक्षा से
भारत में शिक्षित बेरोजगारों का सर्वाधिक प्रतिशत किस राज्य में है?
⇒ केरल में
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर कौन सी योजना प्रारम्भ किया गया था ?
⇒ सांसद आदर्श ग्राम योजना ( 11 अक्टूबर, 2014 )
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य किस उद्देश्य हेतु रियायती ऋण (Concessional Loan) प्रदान करना था ?
⇒ गरीबों को खाद्य सुरक्षा हेतु
विकसित देशों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है?
⇒ चक्रीय तथा घर्षण बेरोजगारी
हथरकघा क्षेत्र में राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना किस मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई थी ?
⇒ कपड़ा मंत्रालय द्वारा
सरकारी स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया था?
⇒ भारत में
पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र पर्यावरणीय क्षति एवं प्रति व्यक्ति जीडीपी के मध्य संबंध दर्शाता है। इस पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र का आकार किस प्रकार का होता है?
⇒ उल्टा यू आकार
मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किस समिति ने किया है-
⇒ अलघ समिति
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..