NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | उद्योग क्षेत्र (Industry Sector)

उद्योग क्षेत्र (Industry Sector)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | उद्योग क्षेत्र (Industry Sector)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | उद्योग क्षेत्र (Industry Sector)

औद्योगीकरण की प्रक्रिया तीव्र होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का अंश कम होता जाता है ?
कृषि क्षेत्र का
ज्ञान आधारित उद्योग की संज्ञा किसे दी जाती है?
सूचना प्रौद्योगिकी को
भारत में किन 8 उद्योगों को मूल उद्योगों (Core Industries) का दर्जा प्राप्त है ?
कच्चा तेल, पैट्रोलियम, रिफाइनरी उत्पाद, प्राकृतिक गैस, उर्वरक, कोयला, विद्युत, सीमेंट तथा तैयार इस्पात ।
आठ मूल उद्योगों के सूचकांक (Index of Eight Core Industries) में सर्वाधिक योगदान किसका है?
रिफाइनरी उत्पाद का
औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (Board for Industrial and Financial Reconstruction-BIFR) किससे सम्बंधित है
रुग्ण इकाइयों के पुननिर्माण एवं वित्तीयन से
औद्योगिकी नीति के द्वितीय वर्ग के अन्तर्गत कितने आधारभूत उद्योग आते हैं?
छः (कोयला, लौह-इस्पात, वायुयान निर्माण, जलयान निर्माण, टेलीफोन तथा खनिज तेल प्रसंस्करण उद्योग)
बजट 2023-24 के अनुसार राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए कुल परिव्यय कितना होगा?
19,700 करोड़ ( वर्ष 2030 तक 5 एमएमटी/वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य )
भारत में लघु-स्तर (Small Scale) का सबसे मुख्य उद्योग कौन सा है?
हथकरघा उद्योग ( Handloom industry)
कंपनी द्वारा किस पूँजी पर लाभांश की घोषणा की जाती है? 
अभिदत्त पूँजी (Subscribed Capital) पर
निजीकरण (Privatization) से क्या आशय है ?
निजी क्षेत्र को स्वामित्व और प्रबंधन का हस्तांतरण
वर्ष 2005 में गठित राष्ट्रीय निवेश निधि (National Innovation Foundation-NIF) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं में निवेश करना
बी. एस.एन.एल. (BHARAT SANCHAR NIGAM LIMITEDBSNL) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
वर्ष 2000 में
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध कौन से स्थान हैं?
यमुना नगर (हरियाणा), बल्लारपुर (महाराष्ट्र) तथा कमलापुरम (तेलंगाना)
मेक इन इंडिया कार्यक्रम का लोगो (Logo) क्या है?
शेर
उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं को आरक्षित करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?
अबिद हुसैन समिति ने
भारत में मिल-निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है?
गुजरात
प्रधानमंत्री मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency-MUDRA) योजना का उद्देश्य क्या है ?
लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना
भारत में उद्योग हेतु लाइसेंसिग प्रणाली का आधार क्या था?
उद्योग अधिनियम, 1951 
उद्यमी हेल्पलाइन स्थापित करने का उद्देश्य क्या है ?
सूक्ष्म व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
भारत सरकार द्वारा महारत्न योजना की शुरूआत कब की गयी थी? 
दिसम्बर, 2009 में
भारत का सबसे बड़ा, संगठित एवं व्यापक उद्योग कौन सा है?
कपड़ा उद्योग
भारत की सिलिकॉन घाटी की संज्ञा किसे प्रदान की गयी है? 
बंगलुरू को
राष्ट्रीय नवीकरण कोष का गठन क्यों किया गया था?
उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात् विस्थापित श्रमिकों की पुनर्स्थापना हेतु
वर्ष 1991 में उदारीकरण (Liberalization), निजीकरण (Privatization) और भूमंडलीकरण (Globalization) की नई आर्थिक नीति की घोषणा किस सरकार के द्वारा की गई थी?
नरसिम्हा राव सरकार द्वारा
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विकास अधिनियम (MSMDA) कब पारित किया गया था ?
वर्ष 2006 में
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (Corporate Social Responsibility) सम्बंधी कानून सर्वप्रथम किस देश में बनाया गया था?
भारत में
उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Office - NSSO) के द्वारा
भारत में कृषि क्षेत्र के बाद कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?
कपड़ा उद्योग
भारत में लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना क्यों आवश्यक है?
रोजगार के अवसर में वृद्धि हेतु
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा औद्योगिक निष्पादन सूचकांक (Industrial Performance Index) के आधार वर्ष को, वर्ष 2004-05 से बदल कर नया आधार वर्ष कौन सा कर दिया गया है?
वर्ष 2011-12
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है ?
हथकरघा उद्योग
वर्ष 1999 में किसकी अध्यक्षता में प्रतिस्पर्द्धा नीति पर कानून समिति गठन हुआ था?
एस. बी. एस. राघवन
भारत में उदार औद्यौगिक नीति किस वर्ष अपनाई गई?
वर्ष 1991 में
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Industrial Production Index) का आकलन कितने अंतराल पर किया जाता है? 
मासिक आधार पर
वे उद्योग, जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं, क्या कहलाते हैं?
कुटीर उद्योग
सूचना क्रान्ति के जनक की संज्ञा किसे प्रदान की जाती है?
आर्थर सी. क्लार्क को
मीरा सेठ समिति किससे सम्बंधित है? 
हथकरघा के विकास से
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
अर्जुन सेनगुप्ता
सत्यम समिति का सम्बंध किससे है ?
वस्त्र नीति से
भारत में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से किसके विकास में सहायता दी है?
मध्यम एवं छोटे पैमाने के उद्योग में
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग के विकास का उत्तरदायित्व किस पर है?
भारत पर्यटन विकास निगम (India Tourism Development Corporation - ITDC) पर
नायक समिति किस से सम्बंधित है?
लघु उद्योगों से
आधुनिक सभ्यता के विकास के लिए सबसे मूलभूत उद्योग किसे माना जाता है?
लौह इस्पात उद्योग
चीनी को नियंत्रण मुक्त करने के लिए किस समिति ने सिफारिश की थी? 
सी. रंगराजन समिति
किस वित्तीय वर्ष से जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश (Disinvestment) आरम्भ हुआ
वर्ष 1991-92
एच.ए.एल (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) किससे सम्बंधित है? 
वायुयानों के उत्पादन से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here