NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Sound ध्वनि

Sound ध्वनि

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Sound  ध्वनि

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Sound  ध्वनि

1. स्वर एक ऐसी ध्वनि है
(a) जिसमें कई आवृत्तियाँ होती है 
(b) जिसमें केवल दो आवृत्तियाँ होती है
(c) जिसमें एकल आवृत्ति होती है
(d) जिसको सुनना सदैव दुखद होता है 
2. यांत्रिक पियानो की किसी कुंजी को पहले धीरे से और फिर जोर से दबाया गया। दूसरी बार उत्पन्न ध्वनि-
(a) पहली ध्वनि से प्रबल होगी परंतु इसका तारत्व भिन्न नहीं होगा 
(b) पहली ध्वनि से प्रबल होगी और इसका तारत्व भी अपेक्षाकृत उच्च होगा 
(c) पहली ध्वनि से प्रबल होगी परंतु इसका तारत्व अपेक्षाकृत निम्न होगा 
(d) प्रबलता और तारत्व दोनों ही प्रभावित नहीं होंगे 
3. सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
(a) पराश्रव्य तरंगें
(b) अवश्रव्य तरंगें
(c) रेडियो तरंगें 
(d) श्रव्य तरंगें
4. ध्वनि वायु में गमन करती है यदि-
(a) माध्यम के कण एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन कर रहे हो
(b) वायुमंडल में आर्द्रता न हो 
(c) विक्षोभ गमन करे 
(d) कण एवं विक्षोभ दोनों ही एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन करें 
5. किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करने के लिए किसमें वृद्धि करनी होगी?
(a) आवृत्ति 
(b) आयाम 
(c) वेग 
(d) तरंगदैर्ध्य 
6. दर्शाए गए वक्र चित्र में आधी तरंगदैर्ध्य है

(a) A B
(b) B D
(c) D E
(d) A E
7. भूकंप मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले किस प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करते है ?
(a) पराश्रव्य ध्वनि 
(b) अवश्रव्य ध्वनि 
(c) श्रव्य ध्वनि 
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन अवश्रव्य ध्वनि सुन सकता है?
(a) कुत्ता / Dog
(b) चमगादड़ / Bat
(c) राइनोसेरस (गैंडा) / Rhinoceros
(d) मनुष्य / Human beings
9. किसी संगीत समारोह में वृंदवाद्य बजाने से पूर्व कोई सितार वादक तनाव को समायोजित करते हुए डोरी को उचित प्रकार से झंकृत करने का प्रयास करता है। ऐसा करके वह क्या समायोजित करता है?
(a) केवल ध्वनि की तीव्रता 
(b) केवल ध्वनि का आयाम 
(c) सितार की डोरी की आवृत्ति को अन्य वाद्य यंत्रों की आवृत्ति के साथ 
(d) ध्वनि की प्रबलता

ANSWERS

DISCUSSION

1. (c) स्वर एक ऐसी ध्वनि है जिसमें एकल आवृत्ति होती है ।
ध्वनि तेज है या धीमा इसकी तीव्रता से पता लगाया जाता है।
तीव्रता आयाम को दर्शाता है ।
यदि आयाम अधिक होगा तो तीव्रता अधिक होगी ।
तीव्रता की SI मात्रक वाट/m2 होता है ।
ध्वनि की SI मात्रक डेसीबल होता है ।
ध्वनि की चाल 332 m/s होता है ।
2. (a) यांत्रिक पियानों की किसी कुंजी को पहले धीरे से और फिर जोर से दबाया गया तो
दूसरी बार उत्पन्न ध्वनि पहली ध्वनि से प्रबल होगी परंतु इसका तारत्व भिन्न नहीं होगा ।
ध्वनि का तारत्व आवृत्ती पर निर्भर करता है ।
तारत्व हमें जानकारी देता है कि ध्वनि पतली है या मोटी
तारत्व आवृत्ति के समानुपाती होता है।
3. (a) सोनार में हम पराश्रव्य तरंग का उपयोग करते हैं ।
सोनार का पूरा नाम Sound Navigation and Ranging है।
सोनार एक तकनीक है जो नौचालन, जल के अन्दर संचार तथा जल के सतह पर वस्तुओं का पता करने के लिए ध्वनि संचरण का उपयोग करती है ।
पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति 20,000 Hz से अधिक होती है।
इन्हें हम कान से नहीं सुन सकते हैं । 9.
4. (c) ध्वनि वायु में गमन करती है यदि विक्षोभ गमन करे ।
ध्वनि एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव्य या गैस से होकर संचारित होती है ।
ध्वनि मुख्य रूप से उन कम्पनों को कहते हैं जो मानव कान से सुनाई दे ।
ध्वनि एक यांत्रिक तरंग है ।
ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है ।
सामान्य ताप व दाब पर वायु में ध्वनि का वेग लगभग 332 m/s होता ।
5. (b) किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करने के लिए आयाम में वृद्धि करनी चाहिए ।
ध्वनि की तीव्रता आयाम को दर्शाती है।
यदि आयाम अधिक होगा तो तीव्रता भी अधिक होगी।
तीव्रता का समान्य मात्रक डेसीबल होता है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 45 डेसीबल तक की ध्वनि नुकसान नहीं करती है ।
150 डेसीबल की ध्वनि हम नहीं सुन सकते । 
6. (b) एक तरंग की लम्बाई को तरंगदैर्ध्य कहते हैं।
दो क्रमागत शृंगों के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य कहते हैं ।
दो क्रमागत गर्तो के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य कहते हैं ।
एक शृंग और एक गर्त के बीच की दूरी तरंगदैर्ध्य की आधी होती है ।

7. (b) भूकंप मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले अवश्रव्य ध्वनि उत्पन्न करते हैं ।
भूकम्प से मुख्यतः तीन प्रकार के तरंग निकलते हैं- (i) P तरंग (ii) S तरंग (iii) L तरंग
P तरंग को प्राथमिक तरंग कहते हैं ।
P तरंग सबसे तेज चलने वाली तरंग है ।
S तरंग को द्वितीय तरंग कहा जाता है।
S तरंग में अणुओं की गति तरंग की दिशा में समकोण पर होता है।
S तरंग तरल माध्यम से होकर नहीं गुजर सकती है ।
L तरंग केवल धरातलीय भागों से होकर गुजरता है।
L तरंग में कंपन सर्वाधिक होता है ।
अवश्रव्य तरंग की आवृत्ति 20 Hz से कम होती है।
8. (c) मनुष्य अवश्रव्य ध्वनि नहीं सुन सकता है ।
मनुष्य श्रव्य ध्वनि सुन सकता है ।
श्रव्य तरंग की आवृत्ति 20Hz से 20,000 Hz तक होती है।
गैंडा अवश्रव्य ध्वनि सुन सकते हैं।
अवश्रव्य तरंग की आवृत्ति 20Hz से कम होती है ।
पराश्रव्य तरंग मनुष्य नहीं सुन सकता है।
9. (c) सितार की डोरी की आवृत्ति को अन्य वाद्य यंत्रों की आवृत्ति के साथ मिलाता है ।
तारत्व आवृत्ति के सीधा समानुपाती होता है।
तारत्व इस बात की जानकारी देती है कि ध्वनि पतली है या मोटी
यदि आवृत्ति बढ़ेगा तो Pitch बढ़ेगा और ध्वनि पतली सुनाई देगी ।
मच्छर, महिला, बच्चा, कोयल की आवृत्ति अधिक होती है । इसलिए इनकी आवाज पतली होती है ।
घोड़ा, पुरुष मेढ़क, शेर की आवृत्ति कम रहती है अतः इनका आवाज मोटा होता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here