BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 2

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए—

वक्रता केंद्र पर
वक्रता केंद्र के बाहर
(C) वक्रता केंद्र और मुख्य फोकस के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं

2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है-

समतल, उत्तल
समतल, अवतल
उत्तल - अवतल
समतल, उत्तल, अवतल

3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?

सीधा
उल्टा
सीधा और उल्टा दोनों
इनमें से कोई नहीं

4. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?

अवतल
उत्तल
समतल
इनमें से कोई नहीं

5. 20 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण को सूर्य प्रकाश के सामने रखा जाता है। प्रधान अक्ष पर एक खास बिन्दु पर कागज का कतरन जल उठता है। इस बिन्दु की दूरी दर्पण से होगी

20 सेमी०
10 सेमी०
5 सेमी०
25 सेमी०

6. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी० हो तो उसकी फोकस दूरी होगी -

40 सेमी०
30 सेमी ०
20 सेमी ०
10 सेमी ०

7. मुख्य अक्ष दर्पण के ध्रुव पर-

अभिलंब है
45° के कोण पर झुका है
180° के कोण पर झुका है
135° के कोण पर झुका है

8. एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच है, तो उसका प्रतिबिंब-

वास्तविक और बड़ा
वास्तविक और छोटा
काल्पनिक और छोटा
काल्पनिक और बड़ा

9. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ - 15 cm हैं । दर्पण तथा लेंस सम्भवत: हैं-

दोनों अवतल
दोनों उत्तल
दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

10. मुख्य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं। इस बिंदु को दर्पण का -

वक्रता केंद्र कहते हैं
प्रकाशीय केंद्र कहते हैं
फोकस कहते हैं
इनमें से कोई नहीं

11. किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है?

अवतल दर्पण का
समतल दर्पण का
उत्तल दर्पण का
परवलयिक दर्पण का

12. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की-

दुगुनी होती है
आधी हो जाती है
चौगुनी होती है
इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है।

13. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?

समतल दर्पण
उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
इनमें से सभी

14. सोलर कुकर में प्रयोग किये जाते हैं—

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
इनमें से कोई नहीं

15. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है?

समांतर प्रकाशपुंज
अपसृत प्रकाशपुंज
संसृत प्रकाशपुंज
सभी उत्तर सही हैं

16. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है

केवल समतल
केवल अवतल
केवल उत्तल
या तो समतल अथवा उत्तल

17. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
समतल या उत्तल दर्पण

18. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है

अनंत
शून्य
100 cm
50 cm

19. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिंब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने?

ध्रुव पर
अनंत पर
वक्रता केन्द्र पर
फोकस पर

20. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है ?

उत्तल
अवतल
समतलोत्तल
इनमें से कोई नहीं

21. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?

1
2
3
4

22. जिस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है वह कम अपवर्तनांक वाले माध्यम की तुलना में—

प्रकाशिक सघन
प्रकाशिक विरल है
पहले माध्यम का द्रव्यमान घनत्व अधिक है
दूसरे माध्यम का द्रव्यमान घनत्व कम है

23. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है?

हवा
जल
शीशा
हीरा

24. कौन-सा लेंस अपसारी. लेंस भी कहलाता है?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
इनमें से कोई नहीं

25. शीशा या काँच किस प्रकार का माध्यम है ?

प्रकाशिक
अप्रकाशिक
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

26. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में-

एक समान है
भिन्न-भिन्न है
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

27. प्रकाश की किरणें हो सकती हैं—

दर्पणों द्वारा परावर्तित
पारदर्शी माध्यमों द्वारा अपवर्तित
लेसों द्वारा अपवर्तित फोकसित
इनमें से सभी

28. काँच के स्लैब से होकर गुजरने वाली किरण के लिए आपतित किरण और निर्गत किरण एक दूसरे के-

असमांतर होती है
एक ही सरल रेखा में होती है
समांतर होती है
इनमें से कोई नहीं

29. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके लिए विरल माध्यम में अपवर्तन कोण—

45° है
60° है
90° है
20° है

30. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण ही आकाश में-

चंद्रमा टिमटिमाते हैं
तारे टिमटिमाते हैं
अन्य ग्रह टिमटिमाते हैं
इनमें से कोई नहीं