BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 7

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?

1 मिनट
2 मिनट
3 मिनट
4 मिनट

2. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है :

पीला
लाल
नीला
काला

3. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?

परावर्तन
वायुमंडलीय अपवर्तन
प्रकीर्णन
वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों

4. किसी कोलायडी विलयन से प्रकाश पुंज गुजरने पर यह कैसा दिखता है?

प्रकाश पुंज का मार्ग दिखाई देता है
प्रकाश पुंज का मार्ग नहीं दिखाई पड़ता है
प्रकाश पुंज का मार्ग धुंधला दिखाई पड़ता है
दिया गया कथन सत्य है

5. घने जंगलों से होकर जब प्रकाश पुंज गुजरता तो वायुकण प्रकाश पुंज को प्रकीर्णित करता और प्रकाश पुंज का मार्ग स्पष्ट दिखता है । इस प्रभाव को कहते हैं-

प्रकाश का विसरण
प्रकाश का विक्षेपण
टिंडल प्रभाव
प्रकाश का विक्षेपण

6. प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण किस पर निर्भर करता है?

प्रकीर्णन करने वाले कणों के स्वभाव पर
प्रकीर्णन करने वाले कणों के रासायनिक गुण पर
प्रकीर्णन करने वाले कणों के भौतिक गुणों पर
प्रकीर्णन करने वाले कणों के साइज पर

7. वायुमंडल के सबसे ऊपरी परत में अंधेरा मालूम पड़ता है क्योंकि

धूलकणों की कमी से सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है
ऊपर का वायु काफी हल्का होता है
सूर्य की किरणें उस क्षेत्र तक नहीं पहुँच पाती हैं
इनमें से कोई नहीं

8. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है?

काला
नीला
लाल
इनमें से कोई नहीं

9. जब प्रकाश वायु के कणों पर पड़ता है तो कणों के आवेश कंपन करने लगता है और कंपन से प्रकाश उत्पन्न होता है और सभी दिशाओं में फैलने लगता है। इस घटना को क्या कहते हैं?

प्रकीर्णन
विकिरण
प्रकाश का विक्षेपण
इनमें से कोई नहीं

10. दूध और शुद्ध पानी से लेजर, लेजरबीम ( किरणपुंज) गुजरने पर-

शुद्ध पानी में प्रकीर्णन होता है
दूध में प्रकीर्णन होता है क्योंकि इसमें कोलायडी कण है
'क' और 'ख' दोनों
इनमें से कोई नहीं

11. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्घ्य सबसे बड़ा है ?

लाल
नीला
पीला
बैंगनी

12. प्रिज्म से श्वेत प्रकाश गुजरने पर सात रंगों में विभक्त होकर अलग-अलग दिखलाता है क्योंकि इनके अलग-अलग

तरंगदैर्ध्य हैं
एक ही तरंगदैर्घ्य है
इनकी ऊर्जा समान है
इनमें से कोई नहीं

13. पराबैंगनी प्रकाश (तरंगदैर्घ्य अत्यन्त कम) में वस्तुओं को देखना-

कठिन हैं
आसान है
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

14. कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है—

टिंडल प्रभाव
क्रिण्टल प्रभाव
(A) एवं (B) दोनों
कोई नहीं

15. अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं?

लाल
पीला
नीला
बैंगनी

16. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?

प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का विक्षेपण
प्रकाश का प्रकीर्णन

17. जब वायुमंडल से होकर सूर्य का प्रकाश गुजरता है तो आकाश का रंग नीला दिखता है क्योंकि -

वायु के सूक्ष्म कण बैंगनी रंग की अपेक्षा हरे रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं
वायु के सूक्ष्म कण लाल रंग की अपेक्षा नीले रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है
वायु के सूक्ष्म कण नारंगी रंग की अपेक्षा पीले रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है
वायु के सूक्ष्म कण जामुनी रंग की अपेक्षा लाल रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है

18. आकाश नीला क्यों दिखता है, क्योंकि

आकाश धुआँयुक्त होता है
जलवाष्प युक्त होता है
धूलकणों और जलवाष्प से रहित होता है
इनमें से कोई उत्तर सही नहीं है

19. यदि प्रकीर्णन करने वाले कणों के साइज बहुत अधिक है, तो प्रकीर्णित प्रकाश होगा—

श्वेत
पीला
हरा
लाल

20. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है ?

लाल
नीला
पीला
नारंगी

21. तरंगदैर्घ्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है।

केंडेला के रूप में
जूल के रूप में
एम्पियर के रूप में
ऐंगस्ट्रम

22. स्थिर विद्युत में आवेश-

विरामावस्था में रहते हैं
गति की अवस्था में रहते हैं
दोनों अवस्था में रहते हैं
किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं

23. सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं-

धन - ध्रुव
ॠण-ध्रुव
दोनों
इनमें से कोई नहीं

24. विद्युत प्रवाह की दिशा मानी जाती है—

ऋण टर्मिनल से धन टर्मिनल की ओर
धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
किसी भी दिशा में
इनमें से कोई नहीं

25. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के प्रवाह को क्या कहा जाता है?

विद्युत विभव
विद्युत प्रतिरोध
विद्युत धारा
इनमें से कोई नहीं

26. किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण है—

300C
60C
120C
200C

27. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है

नरम लोहा
इस्पात
निकेल
इनमें से कोई नहीं

28. किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं?

विद्युत परिपथ
विद्युत धारा पथ
विद्युत विभव पथ
विद्युतशक्ति पथ

29. विद्युत धारा की चाल, प्रकाश की चाल में क्या सम्बन्ध है?

दोनों की चाल समान है
विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
प्रकाश की चाल विद्युत धारा की चाल से अधिक है
सभी कथन सत्य हैं

30. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं -

जनित्र
गैल्वेनोमीटर
ऐमीटर
मीटर