BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 8

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता हैं?

श्रेणीक्रम
पार्श्वबद्ध
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

2. सेल का वि० वा० बल-

उसके भीतर विभव का वितरण है
उससे संबद्ध एक अभिकर्ता है।
उसकी ऊर्जा है
भीतरी आयनों का घनत्व है

3. धातुओं में धारावाहक होते हैं -

प्रोटॉन
मुक्त इलेक्ट्रॉन
कोर इलेक्ट्रॉन
इनमें से कोई नहीं

4. एक बल्ब से मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान ज्ञात करें।

1 एम्पियर
2 एम्पियर
3 एम्पियर
4 एम्पियर

5. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं -

परमाणु
आयन
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन

6. रेशम द्वारा रगड़ने पर काँच की छड़ में उत्पन्न आवेश है-

ऋण आवेश
धन आवेश
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

7. ऊन द्वारा एबोनाइट के छड़ को रगड़ने पर एबोनाइट की छड़ पर उत्पन्न होता है -

ऋण आवेश
धन आवेश
कोई आवेश नहीं
इनमें से कोई नहीं

8. दो आवेशित वस्तुओं पर लगने वाले बल पर कौन - सा नियम लागू होता है ?

फैराडे नियम
एम्पियर नियम
कूलॉम नियम
ओम नियम

9. दो सदृश आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है?

आकर्षण बल
कोई बल नहीं
प्रतिकर्षण बल
इनमें से कोई नहीं

10. विजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है?

आकर्षण बल
प्रतिकर्षण बल
गुरुत्व बल
चुम्बकीय बल

11. दो पिण्डों को आपस में रगड़ने पर दोनों पिण्ड समान धन और ऋण आवेश से आवेशित होते हैं। इसे कहा जाता है-

ऊर्जा संरक्षण का नियम
आवेश संरक्षण का नियम
संहति संरक्षण का नियम
इनमें से कोई नहीं

12. खनिज अम्लों के जलीय विलयन विद्युत के चालक होते हैं, अतः इन्हें कहा जाता है—

विद्युत अपघट्य
चालक
अचालक
विद्युत अपघटन

13. दो वस्तुओं को आपस में रगड़ने पर जो इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है वह हो जाता है—

ऋणावेशित
धनावेशित
कोई आवेशित नहीं होता है
इनमें से कोई नहीं

14. जो वस्तु रगड़ने पर इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है वह हो जाता है-

धनावेशित
ऋणावेशित
किसी पर कोई आवेश नहीं
इनमें से कोई नहीं

15. जो पदार्थ घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित हो जाते हैं, वे कहलाते हैं-

विद्युत चालक
विद्युतरोधी
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

16. किसी स्रोत से सतत धारा उत्पन्न करने की सरल युक्ति है—

वोल्टीय सेल
सुखा सेल
संचायक सेल
इनमें से कोई नहीं

17. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

धारा
आवेश
विभव
विद्युत शक्ति

18. निम्नांकित में से कौन उपकरण विद्युत धारा की उपस्थिति दर्शाता है?

गैल्वेनोमीटर
मोटर
जेनरेटर
वोल्टमीटर

19. ऐम्पियर-घंटा मात्रक है

शक्ति का
आवेश का
ऊर्जा का
इनमें से कोई नहीं

20. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है—

कैलोरी
जूल
ताप
इनमें से कोई नहीं

21. आवेश का मात्रक है-

कूलॉम
वोल्ट
एम्पियर
इनमें से कोई नहीं

22. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश-

विद्युत दाब में कोई अंतर नहीं होता है
विद्युत दाब में अंतर होता है
विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान होता है
विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है

23. जिन पदार्थों में विद्युत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है, उन्हें कहते हैं-

अर्द्धविद्युत चालक
विद्युत रोधी
विद्युत चालक
इनमें से कोई नहीं

24. जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे कहते हैं—

विद्युतरोधी
विद्युत चालक
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

25. किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन - आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है, उन बिंदुओं के बीच—

की धारा से
के विभवांतर से
के प्रतिरोध से
इनमें से कोई नहीं

26. जब सेल से कोई विद्युत धारा नहीं ली जाए तो उनके दोनों टर्मिनलों के बीच विभवांतर—

शून्य होता है
शून्य नहीं होता है
दोनों टर्मिनल पर पर्याप्त समान विभव होता है
सभी कथन सत्य हैं

27. जब कोई सेल परिपथ (circuit ) से जुड़ा नहीं है, तब उनके ध्रुवों के बीच 1.5 V का विभवांतर है। सेल का विद्युत वाहक बल होगा—

1.5 V
1 V
0.5 V
3 V

28. परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर मापा जाता है—

आमीटर से
वोल्टमीटर से
डायनेमो से
इनमें से कोई नहीं

29. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

पेट्रो
टरबो
नाइट्रो
हाइड्रो

30. सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया सेल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है-

विभवांतर
आवेश
धारा
प्रोटॉन