BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 9

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है?

कार्बन का
जस्ता का
तांबा का
इनमें से कोई नहीं

2. शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है?

कॉपर का
जस्ता का
कार्बन का
लोहे का

3. अर्द्धचालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध-

बढ़ता है
घटता है
अपरिवर्तनीय रहता है
इनमें से कोई नहीं

4. यदि चाँदी के तार का ताप बढ़ाया जाय, उसका प्रतिरोध—

बढ़ेगा
घटेगा
अपरिवर्तित रहेगा
इनमें से कोई नहीं

5. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

प्रत्यावर्ती धारा
दिष्ट धारा
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

6. किसी विद्युत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?

धारा नियंत्रक
परिवर्ती प्रतिरोध
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

7. ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध -

बढ़ता है
घटता है
बढ़ता घटता नहीं है
इनमें से कोई नहीं

8. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है-

जब चालक का ताप अचर रहता है
जब चालक का ताप चर रहता है
जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है
जब चालक के सिरों के बीच विभावंतर चर रहता है।

9. ओम के नियम में अचर राशि क्या है?

प्रतिरोध
ताप
धारा
इनमें से कोई नहीं

10. ओम के नियम में विद्युत धारा और विभवान्तर के बीच खींचा गया आलेख होता है—

सरल रेखा
वक्र रेखा
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

11. स्रोत की वोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किए परिपथ की विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को क्या कहते हैं?

प्रतिरोध
परिवर्ती प्रतिरोध
कोई प्रतिरोध नहीं
इनमें से कोई नहीं

12. वह अवयव जो उच्च प्रतिरोध लगाता है उसे कहते हैं—

अच्छा चालक
मध्यम चालक
हीन चालक
इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?

चाँदी
लोहा
नाइक्रोम
रबर

14. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है?

धारा का परिमाण में वृद्धि
धारा का परिमाण में कमी
धारा का परिमाण में वृद्धि या कमी
इनमें से कोई नहीं

15. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

श्रेणीक्रम
समानांतर क्रम
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

16. बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है—

टिन का
ताँबे का
ताँबे और टिन दोनों का
इनमें से कोई नहीं

17. बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?

क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है
क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है
क्योंकि इसका गलनांक 100°C - 200°C के बीच है
क्योंकि इसका गलनांक 3000° C है।

18. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है—

चालक की लम्बाई पर
चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
चालक की प्रकृति पर
उपर्युक्त सभी पर

19. लम्बाई बढ़ने से तार का प्रतिरोध-

बढ़ता है
घटता है
कोई परिवर्तन नहीं होता है
इनमें से कोई नहीं

20. प्रतिरोध किसी पदार्थ का ऐसा गुण धर्म है जो चालक में किसके प्रवाह में अवरोध उत्पन्न करता है?

इलेक्ट्रॉनों के
प्रोटॉनों के
(A) और (B) दोनों का
इनमें से किसी का नहीं

21. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

ताँबा
लोहा
चाँदी
नाइक्रोम

22. यदि चार समान प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है, तो उनका तुल्य प्रतिरोध 20 ओम होता है; प्रत्येक प्रतिरोध होगा-

5 ओम
10 ओम
2.5 ओम
इनमें से कोई नहीं

23. यदि पाँच समान प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ने पर उनका तुल्य प्रतिरोध 10 ओम हो, तो प्रत्येक प्रतिरोध होगा-

50 ओम
25 ओम
100 ओम
इनमें से कोई नहीं

24. समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध

बढ़ता है
घटता है
अपरिवर्तित रहता है
इनमें से कोई नहीं

25. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है

छोटा
बड़ा
बहुत छोटा
इनमें से कोई नहीं

26. विद्युत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु पर अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं-

विद्युत लेपन
विद्युत अपघटन
(A) तथा (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

27. विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जाती हैं -

रोशनी तेजी करने के लिए
टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
बल्ब की सुरक्षा के लिए
इनमें से कोई नहीं

28. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है—

टंगस्टन का
ताँबा का
प्लेटिनम का
इनमें से कोई नहीं

29. विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है ?

विद्युत हीटर
विद्युत इस्तरी
विद्युत बल्ब
विद्युत पंखा

30. अगर बैटरी से केवल प्रतिरोधकों के एक समूह ही संयोजित है तो स्रोत की ऊर्जा निरंतर पूर्ण रूप से किस ऊर्जा में परिवर्तित होगा ?

प्रकाश ऊर्जा में
तापीय ऊर्जा में
यांत्रिक ऊर्जा में
गतिज ऊर्जा में