BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 20

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. कार्बन के दो अपरूप के अलावा तीसरा अपरूप का नाम बतावें-

हीरा
ग्रेफाइट
फुलेरीन कार्बन
इनमें से सभी सत्य हैं

2. कार्बन यौगिकों की संख्या लगभग-

2 मिलियन है
3 मिलियन है
4 मिलियन है
1 मिलियन है

3. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या हैं

समावयवी
समस्थानिक
बहुलक
अपरूप

4. कार्बन क्या है ?

धातु
अधातु
उपधातु
इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप हैं?

हीरा
ग्रेफाइट
फुलेरिन
उपर्युक्त सभी

6. कार्बनिक यौगिकों में तत्त्वों के बीच कैसा बंधन होता है ?

सहसंयोजक बंधन
आयनिक बंधन
उपसहसंयोजक बंधन
धात्त्विक बंधन

7. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है?

चारकोल
कोक
ग्रेफाइट
आइसोप्रीन

8. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते हैं?

एलर्नाल
कीटोन
हाइड्रोकार्बन
इनमें से कोई नहीं

9. दोहरे आबंध वाले हाइड्रोकार्बन को कहते हैं-

एल्कीन
एल्काइन
एल्कोहल
एल्केन

10. संतृप्त यौगिक में

द्विबंध होते हैं
त्रिबंध होते हैं
एकल बंधन होते हैं
उपर्युक्त सभी

11. कार्बनिक यौगिक जो एक-दूसरे के ऐसे प्रतिबिम्ब की तरह है जो एक-दूसरे पर नहीं बैठते, क्या कहलाते हैं?

समावयवी
प्रकाशीय समावयवी
ज्यामितीय समावयवी
क्रियाशील समावयवी

12. कार्बन परमाणुओं की परस्पर जुड़कर बड़ी श्रृंखला बनाने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है?

शृंखलन
श्रृंखला समावयवता
साबुनीकरण
असंतृप्तता

13. कार्बन एक अद्वितीय परमाणु है क्योंकि

इसके यौगिकों की संख्या सर्वाधिक है
इसके परमाणु लंबी श्रृंखला में बनते हैं
जन्तु और पेड़-पौधे मुख्यतः कार्बनिक यौगिकों से बने होते हैं
उपर्युक्त सभी

14. कार्बनिक यौगिकों के गुण को निर्धारित करने वाले परमाणु या परमाणु समूह को क्या कहते हैं?

क्रियाशील मूलक
निर्धारण मूलक
समजातीय
समावयव

15. एथिल प्रोपाइल इथर का IUPAC नाम क्या है?

एथॉक्सी एथेन
प्रोपाइल
एथॉक्सी प्रोपेन
डाईएथिल इथर

16. क्लोरोप्रोपेन में कौन-सा समूह है?

हैलोजन समूह
एल्कोहल समूह
एल्डिहाइड समूह
कीटोन समूह

17. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक निम्न में कौन-सा है?

मेथेन
यूरिया
एथनॉल
सिरका

18. कौन-सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है?

मिथेन
इथेन
प्रोपेन
ब्यूटेन

19. मिथेन किसका उदाहरण है?

एल्केन का
एल्कीन का
एल्काइन का
बेंजीन का

20. निम्न में कौन जल में अविलेय है?

एथनॉल
एथेनोइक अम्ल
एथाइन
ग्लूकोज

21. लैक्टिक अम्ल कौन सी समावयवता प्रदर्शित करता है?

ज्यामितिक
प्रकाशिक
श्रृंखला
उपर्युक्त सभी

22. समजातीय श्रेणी के सदस्यों के अणुसूत्र

समान होते हैं
भिन्न-भिन्न होते हैं
समान या भिन्न-भिन्न हो सकते हैं
उपर्युक्त में कोई नहीं

23. हाइड्रोजन के दो परमाणु अपने इलेक्ट्रॉनों को साझा कर एक यौगिक बनाता है, जिसका नाम है -

आयनिक यौगिक हाइड्रोजन का
सहसंयोजक यौगिक हाइड्रोजन का
विद्युत संयोजक यौगिक हाइड्रोजन का
इनमें से कोई नहीं

24. ब्यूटॉन चतु:- कार्बन यौगिक जिसका प्रकार्यात्मक समूह —

कार्बोक्सिलिक अम्ल
एल्डिहाइड
कीटोन
एल्कोहल

25. जीवन शक्ति का प्रतिपादन और खण्डन करने वाले क्रमश: कौन-कौन हैं?

बर्जिलियस और व्होलर
कोल्बे और लम्बाजे
बर्जिलियस और कोल्बे
इनमें से कोई नहीं

26. मिथेन के अणु का आकार होता है-

समचतुष्फलक
एकरेखीय
वलयाकार
अष्टफलकीय

27. मेथेन, एथेन और प्रोपेन किस श्रेणी के सदस्य हैं?

समजातीय श्रेणी
बहुलीकरण श्रेणी
अभिजातीय श्रेणी
संघनन श्रेणी

28. यौगिकों की ऐसी शृंखला जिसमें कार्बन श्रृंखला में स्थित हाइड्रोजन को एक ही प्रकार का प्रकार्यात्मक समूह प्रतिस्थापित करता है, उसे कहा जाता है—

विषम जातीय श्रेणी
समजातीय श्रेणी
असमजातीय श्रेणी
इनमें से कोई नहीं

29. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि - आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं

एल्केन
ऐल्काइन
ऐल्कीन
इनमें से कोई नहीं

30. कार्बन ऑक्सीजन में दहन कर कार्बनडाइऑक्साइड और प्रचुर मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करता है। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?

अवकरण
ऑक्सीकरण
रेडॉक्स अभिक्रिया
अपघटन अभिक्रिया