BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 31

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. किसी भी मादा के मूत्र में कौन-सा हार्मोन उसके गर्भवती होने का प्रमाण है?

HCG
HCT
HPL
HCN

2. रुधिर चाप इनमें से कौन नियंत्रित करता है?

थाइमस
थाइरॉइड
एड्रिनल
वृषण

3. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होती है—

एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा
हाइपोथैलेमस
इनमें सभी

4. वृषण द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन कहते हैं।

टेस्टोस्टेरॉन
प्रोजेस्टेरॉन
एस्ट्रोजेन
प्रोलेक्टीन

5. ग्वाइटर अथवा घेघा होता है-

चीनी की कमी से
आयोडीन की कमी
रक्त की कमी
मोटापा से

6. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

सोडियम
क्लोरिन
फॉस्फोरस
इनमें सभी

7. इनमें से जनन ग्रंथि कौन है ?

अंडाशय
वृषण
थायरॉइड
'A' और 'B' दोनों

8. गर्भवती महिला के प्रसव के आखिरी समय में कौन-सा हॉर्मोन दिया जाता है?

वेसोप्रेसिन
ऑक्सीटोसिन
प्रोलेक्टिन
थाइरोक्सिन

9. कशिंग सिंड्रोम तथा काँस सिंड्रोम का मुख्य कारण है—

हाइपो एड्रीनोकार्टिसिज्म
हाइपर एड्रीनोकॉर्टिसिज्म
हाइपो थाइरायडिज्म
हाइपर थाइरायडिज्म

10. अग्न्याशय का कितना प्रतिशत भाग अंतस्रावी है?

1%
2%
3%
4%

11. नलिकाविहीन अन्तःस्रावी ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं?

एंजाइम
हॉर्मोन
विटामिन
फेरोमोन

12. एस्ट्रोजन स्त्रावित होता है -

वृषण द्वारा
अंडाशय द्वारा
लैंगर हैंस की द्वीपिकाओं द्वारा
थाइरॉइड द्वारा

13. दुराग्रही एवं खतरनाक स्थिति से निपटने में यह हॉर्मोन सहायक है-

थायरॉक्सीन
एड्रीनलीन
वृद्धि हॉर्मोन
इनमें से कोई नहीं

14. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है—

टेस्टोस्टेरोन
एस्ट्रोजन
थायरॉक्सीन
'A' और 'B' दोनों

15. यह ग्रंथि रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण करती है—

पाराथायरॉइड ग्रंथि
थायरॉइड ग्रंथि
पिट्यूटरी ग्रंथि
एड्रीनल ग्रंथि

16. वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है -

पिट्यूटरी से
थाइरॉइड ग्रंथि से
एड्रीनल ग्रंथि से
इनमें से कोई नहीं

17. वृद्धि हॉर्मोन के कम स्त्रावित होने से होता है—

वृहत्तता
मधुमेह
बौनापन
घेघा

18. थाइराइड ग्रंथि के बढ़ जाने से क्या होता है?

मधुमेह
बौनापन
वृहत्तता
घेघा

19. थाइरॉइड ग्रंथि के सामान्य क्रिया के लिए इसकी निश्चित मात्रा जरूरी है-

आयोडीन
कैल्शियम
प्रोटीन
इनमें से कोई नहीं

20. मानसिक तनाव एवं उत्तेजना की स्थिति में एड्रीनल मेडुला क्या स्त्रावित करता है?

एड्रीनिन
नॉरएपिनेफ्रिन
इन्सुलिन
'A' एवं 'B' दोनों

21. अग्न्याशय क्या स्त्रावित करता है?

इन्सुलिन
एड्रीनिन
एस्ट्रोजेन
इनमें से कोई नहीं

22. शरीर में इसकी कमी से घेघा हो सकता है-

शर्करा
आयोडीन
इन्सुलिन
इनमें से सभी

23. निम्न में कौन ग्रंथि हॉर्मोन तथा इंजाइम दोनों स्त्रावित करता है?

एड्रीनल
थाइरॉयड
अग्न्याशय
आमाशय

24. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हार्मोन है?

एड्रिनैलिन
एस्ट्रोजेन
पाराथारेमोन
कैल्सिटोनीन

25. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है?

इंसुलिन
ग्लूकागन
गैस्ट्रीन
सोमैटोस्टैनीन

26. हॉर्मोन स्रावित होता है—

अंत: स्रावित ग्रंथि से
बहिस्रावी ग्रंथि से
नलिका से
इनमें से कोई नहीं

27. एंड्रोजन है

नर हॉर्मोन
मादा हॉर्मोन
पाचक रस
एंजाइम

28. इन्सुलीन की कमी से होता है—

घेंघा
बौनापन
मधुमेह
इनमें से कोई नहीं

29. इनमें से कौन पादप हार्मोन है?

इंसुलिन
थाइरॉक्सिन
एस्ट्रोजन
साइटोकाइनिन

30. निम्न में कौन हार्मोन कोशिका दीर्घन एवं विभाजन में मदद करता है?

ऑक्जिन
जिबरेलिन
साइटोकाइनिन
इनमें सभी