BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 103

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. सकल घरेलू उत्पादन निम्नलिखित में से किसका कुल मूल्य है?

एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी उत्पादों एवं सेवाओं का
एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी मध्यवर्ती और अंतिम उत्पादों एवं सेवाओं का
एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी अंतिम उत्पादों एवं सेवाओं का
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. खुदाई खिदमतगार नामक संगठन के सदस्य किस नाम से लोकप्रिय थे?

लाल कुर्ती
नीली कुर्ती
हरी कुर्ती
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन जीवाश्म ईंधन है ?

जलशक्ति (Hydropower)
नाभिकीय शक्ति (Nuclear Power)
कोयला (Coal)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से किसे भारतीय योजना या वास्तुकार ( architect of Indian planning) कहा जाता है?

पी. सी. महालनोबिस
जवाहरलाल नेहरू
जमनालाल बजाज
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से किस रोग से पीड़ित रोगी नेत्रदान कर सकते हैं?

मधुमेह
रैबीज
हैजा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. स्तूप में निर्मित छज्जे (balcony) जैसी सरचना को क्या कहा जाता है?

छत्र (Chhatri)
हर्मिका (Harmika)
मष्टि (Vashti)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से किस योजना का आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन में विलय कर दिया गया है?

आम आदमी बीमा योजना (AABY)
वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS)
सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना (UHIS)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. जोंक (Leech) किस संघ से संबंधित है?

एनेलिडा (Annelida)
प्लेटीहेल्मिधेस (Platyhelminthes )
मोलस्का (Mollusca)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. दक्षिण भारत में स्थित इनमें से कौन सी पहाड़ियों की चोटी का नाम डोडाबेट्टा (Doddabetta) है?

जयंतिया पहाड़ियाँ (Jaintia Hills)
अन्नामलाई पहाड़ियाँ (Anamalai Hills)
नीलगिरि पहाड़ियाँ (Nilgiri Hills)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. भारत के राजनैतिक प्रयासों का लक्ष्य स्वराज था। दादाभाई नौरोजी ने इस लक्ष्य की घोषणा कब की थी?

लाहौर अधिवेशन, 1885
बॉम्बे अधिवेशन, 1889
कलकत्ता अधिवेशन, 1906
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. डिब्रू- सैखोवा जैव-संरक्षित क्षेत्र (DibruSaikhowa bio-reserve) कहां स्थित है?

असम
पश्चिम बंगाल
नागालैंड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. पिंडार नदी किस स्थान पर अलकनंदा से मिलती है?

विष्णु प्रयाग
रूद्रप्रयाग
कर्णप्रयाग
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. रोगजनक सूक्ष्मजीवों को वृद्धि को रोकने वाली दवाओं को क्या कहा जाता है?

एंटीबॉडीज (Antibodies)
एनेस्थेटिक्स (Anaesthetics)
एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. कृष्णदेवराय ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के समीप किस उपनगर की स्थापना की?

हम्पी
नागलपुरम
बरार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. कौनसा जनपद छठी एवं चौथी शताब्दी ई. पूर्व के मध्य सबसे शक्तिशाली महाजनपद बना?

मगध
काशी
पंचाल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. बड़े क्षेत्रों के विखंडन और ऊर्ध्वाधर विस्थापन के परिणामस्वरूप किस तरह के पर्वतों का निर्माण होता है?

वलित पर्वत
ज्वालामुखी पर्वत
ब्लॉक पर्वत
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. भारत में किस पंचवर्षीय योजना के बाद से राजकोषीय और आर्थिक सुधारों के साथ-साथ उदारीकरण को अपनाया गया था?

सातवीं पंचवर्षीय योजना
छठी पंचवर्षीय योजना
आठवीं पंचवर्षीय योजना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. वह एक मात्र खेल कौन-सा है। जिसे महिला और पुरुष खिलाड़ियों द्वारा एक साथ खेले जाने लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है?

क्विडडिच
नेटबॉल
कॉर्फबॉल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत का पहला कार्बन मुक्त राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है?

मध्य प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
केरल
बिहार

20. मार्च 2024 में कौन सा भारतीय शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित नगर के क्षेत्र बनकर उभरा है

सूरत
दिल्ली
बेगुसराय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. किसी संकुचित स्प्रिंग में सामान्य लंबाई के स्प्रिंग से अधिक ऊर्जा होती है, क्योंकि स्प्रिंग संकुचित होने के कारण इसमें निम्न में से क्या होता है ?

रासायनिक ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. एक समान वृत्तीय गति में वेग सदिश तथा त्वरण सदिश किस प्रकार स्थित होते हैं ?

एक दूसरे के लम्बवत्
एक ही दिशा में
विपरीत दिशा में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. गैसोलीन का पर्याय क्या है ?

डीजल
पेट्रोल
प्राकृतिक गैस
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में किस कार्य में उपयोगी है ?

संकर नोदक (hybrid propellant )
ठोस नोदक
द्रव नोदक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में किसके ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बनाई जा सकती है ?

रिसर्पीन
मॉर्फीन
सेलिसिलिक अम्ल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. हमारे फेफड़ों में कितनी कोशिकाएँ होती हैं?

100 मिलियन
200 मिलियन
600 मिलियन
400 मिलियन

27. रैनवियर के नोड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं, जो निम्न में किसमें पाया जाता है ।

मायेलिनकृत एक्सोन
ऑस्टिओब्लास्ट्स
ग्रंथि कोशिकाओं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. सोनम बड़ी है रेनू से। कोमल छोटी है रेनू से। प्रिया बड़ी है सोनम से। इनमें से सबसे बड़ी कौन है?

कोमल
सोनम
प्रिया
रेनू

29. एक दिन सूर्योदय के बाद सुनीता और मोती एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बातें कर रहे थे और वे अजमेर के दरगाह पर खड़े थे। अगर मोती की छाया सुनीता के ठीक दाहिनी ओर पड़ रही थी, तो मोती किस दिशा की ओर मुख करके खड़ी थी?

उत्तर
पूरब
दक्षिण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. प्रथम स्वतंत्रता दिवस जो 15 अगस्त, 1947 को मनाया गया, कौन - सा दिन था ?

मंगलवार
बृहस्पतिवार
शुक्रवार
उपर्युक्त में से कोई नहीं