भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | अस्थायी विशेष प्रावधान

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | अस्थायी विशेष प्रावधान

1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 :-

एक नियमित उपबंध था
एक स्थायी उपबंध था
एक अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबंध था
एक कामचलाऊ उपबंध था

2. निम्नलिखित राज्यों में से किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?

जम्मू-कश्मीर
महाराष्ट्र तथा गुजरात
नगालैंड
आंध्र प्रदेश

3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है ?

अनुच्छेद 369
अनुच्छेद 370
अनुच्छेद 371
अनुच्छेद 372

4. निम्नलिखित में से किस राज्य में अनुच्छेद 371 के तहत विशेष प्रावधान नहीं है?

कर्नाटक
गोवा
झारखण्ड
आंध्र प्रदेश

5. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में निम्न राज्य / राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?

महाराष्ट्र और गुजरात
असम
नगालैंड
मणिपुर

6. भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है । वह राज्य था :-

आंध्र प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
तमिलनाडु
केरल

7. भारतीय संविधान में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का अभिप्राय था :

संसद को कानून बनाने का अधिकार नहीं है
कश्मीर का अलग संविधान है
केवल राष्ट्रपति अधिनियम बना सकता है
केवल विधान सभा को कानून बनाने का अधिकार है