भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | चुनाव आयोग

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | चुनाव आयोग

1. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना से संबंधित है?

अनुच्छेद 324
अनुच्छेद 148
अनुच्छेद 342
अनुच्छेद 325

2. भारत की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थीं?

आर. एम. निकम
एस. के. बेदी
वी. एस. रमादेवी
जी. डी. दास

3. भारत में मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन VVPAT का संस्करण क्या है?

M1
Z1
M3
Z3

4. भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है?

अनुच्छेद 321 के अंतर्गत
अनुच्छेद 322 के अंतर्गत
अनुच्छेद 323 के अंतर्गत
अनुच्छेद 324 के अंतर्गत

5. राष्ट्रपति का चुनाव निम्न में किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

लोक सभा के स्पीकर द्वारा
प्रधानमंत्री के कार्यकाल द्वारा
संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा

6. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त राशि ( जमानत राशि) खो देता है तो उसका अर्थ है कि-

मतदान बहुत कम हुआ
बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर विजय बहुत कम मतों से थी
निर्वाचन लड़ने वालें प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी

7. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है ?

पांच वर्ष
राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत
6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

8. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में

1987 के
1988 के
1989 के
1990 के

9. संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चिय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?

भारत के मुख्य न्यायाधीश की
भारत के निर्वाचन आयोग की
भारत के महान्यायवादी की
लोक सभा के अध्यक्ष की

10. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है-

मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट द्वारा
प्रधान मंत्री द्वारा
मंत्रिमंडल के प्रस्ताव से
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर

11. उस देश में आनुपातिक प्रतिनिधत्व आवश्यक नहीं है जहां-

कोई आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है।
द्वि-दलीय प्रणाली विकसित हुई है।
पहला आए सब ले जाए (फर्स्ट पास्ट पोस्ट) पद्धति प्रचलित है।
राष्ट्रपति और संसदीय शासन प्रणाली का सम्मिश्रण है ।

12. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है-

15 जनवरी को
25 जनवरी को
15 फरवरी को
25 फरवरी को

13. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने को निर्णय किया गया है-

भारत सरकार द्वारा
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
निर्वाचन आयोग द्वारा
संसद द्वारा

14. निर्वाचन आयुक्त हटाया जा सकता है-

मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

15. भारत में निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

सरकार द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना ।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और केंद्रों में गृह मंत्रालय द्वारा तथा राज्यों में गृह विभागों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना ।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना ।
निर्वाचन की सिफारिश और उसकी अधिसूचना जारी किया जाना दोनों ही कार्यों का निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाना ।

16. निर्वाचन आयोग को 'तीन सदस्यीय आयोग' किस वर्ष से बनाया गया ?

1982
1988
1989
1990

17. निम्नांकित कार्यों में से कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है ?

मतदाता सूची तैयार करने का निदेशन और नियंत्रण
संसद और प्रत्येक राज्य के विधानमंडल चुनावों का संचालन ।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए चुनाव संचालन |
विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना ।

18. भारत में मत देने का अधिकार निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा है ?

मौलिक अधिकार
संवैधानिक अधिकार
प्राकृतिक अधिकार
वैधानिक अधिकार

19. सांसदों की आयोग्यता संबंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है?

राष्ट्रपति
संबंधित संसद
निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति

20. निम्न में से कौन-सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?

लोक सभा का
राज्य सभा का
राष्ट्रपति का
स्थानीय निकायों का

21. आनुपातिक प्रतिनिधत्व की व्यवस्था, निर्वाचन क्रियाप्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है-

बहुमत के शासन को
सरकार में स्थिरता को
सामान्य राजनीतिक सोच को
अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को

22. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है-

लोक सभा द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
राष्ट्रपति द्वारा
मुख्य न्यायाधीश द्वारा