BPSC बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 4.0 Mock Test | Tre 4 Mock Test | BPSC Tre 4 Online Test - 70

BPSC बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 4.0 Mock Test | Tre 4 Mock Test | BPSC Tre 4 Online Test - 70

1. न्यूरॉन क्या होता है ?

तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई
ऊर्जा की आधारभूत इकाई
रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण
न्यूट्रॉन के प्रतिकण

2. सेलुलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है ?

पौधे
पशु
बैक्टीरिया
फंजाई (कवक)

3. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ?

पीत फाइबर
एक्सॉन
नेफ्रॉन
न्यूरॉन

4. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं ?

न्यूसेलस
हाइपोकोटाइल
एम्ब्रियो
एण्डोस्पर्म

5. यीस्ट, महत्त्वपूर्ण स्रोत है -

प्रोटीन का
विटामिन B का
इन्वर्टस का
विटामिन C का

6. निम्न में से किस अम्ल में क्षारकता एक है ?

सोडियम डाईहाइड्रोजन फॉस्फेट
डाईसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
सोडियम फॉस्फेट
फॉस्फोरिक अम्ल

7. निम्नलिखित में से कौन-सा वनस्पति तेल पेन्ट तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है ?

खजूर का तेल
सूरजमुखी का तेल
अलसी का तेल
बिनौले का तेल

8. अम्लीय वर्षा पर्यावरण के किसके द्वारा प्रदूषण के कारण होती है ?

कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड
ओजोन और कार्बन डाईऑक्साइड
नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड
कार्बन डाईऑक्साड और नाइट्रोजन

9. एक वर्गाकार पार्क का क्षेत्रफल 25 वर्ग किमी. है। 3 किमी. प्रति घंटे की गति से पार्क का एक चक्कर पूरा करने में कितना समय लगेगा ?

4 घंटे 60 मिनट
4 घंटे 50 मिनट
6 घंटे 40 मिनट
5 घंटे 40 मिनट

10. किसी पंखे की कीमत 20% कटौती के साथ 150 रु० ऑकत की गई है। ग्राहकों को क्या अतिरिक्त कटौती दी जाए कि निवल कीमत 108 रु० हो जाए ?

15%
5%
10%
20%

11. यदि दो वृत्तों के क्षेत्रफल का अनुपात 4 : 9 हो, तो उनकी परिधि का अनुपात बताइए ।

4 : 9
2 : 3
3 : 2
9 : 4

12. 30 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है और 20 अन्य छात्रों की औसत आयु 30 वर्ष है । कुल छात्रों की औसत आयु बताइए ।

24 वर्ष
48 वर्ष
25 वर्ष
50 वर्ष

13. A और B विवादित दम्पति हैं । C और D भाई हैं। CA का भाई है । D का B से क्या संबंध है ?

भाई
दामाद
चचेरा भाई
देवर/ साला

14. मणि की आयु प्रभु से दुगनी है । रमोना की आयु प्रभु आधी है। यदि मणि 60 वर्ष का है, तो रमोना की आयु ज्ञात करें ।

20 वर्ष
15 वर्ष
10 वर्ष
24 वर्ष

15. एक परिवार में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसके तीन पुत्र, उनकी पत्नियाँ और प्रत्येक पुत्र के परिवार में तीन-तीन बच्चे हैं। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?

12
13
15
17

16. सामाजिक समस्याओं की समझदारी को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से सबसे उचित विधि कौन-सी है ?

चित्र निबंध
भूमिका निर्वाह
वृत्त अध्ययन
चलचित्र प्रदर्शन

17. सामाजिक विज्ञान पर निम्नलिखित में से एक उचित और अर्थपूर्ण दत्त अभ्यास को चुनिए-

पिछले वर्ष का अभ्यास
अवधारणाओं के परीक्षण का एक मौलिक अभ्यास
पठन सामग्री का सार
पाठ्य पुस्तकों में से सही उत्तर ढूँढना

18. उच्च प्राथमिक स्तर के सामाजिक विज्ञान की कक्षा में लैंगिक भूमिका पर विद्यार्थियों की बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे उत्तम विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

विद्यार्थियों द्वारा इन्टरनेट में ढूँढ़ना
अनुभवों पर निर्देशित चर्चा
विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान
प्रदर्शनी में जाना

19. " पाठ्यचर्या ऐसी हो जो पाठ्य पुस्तक के ज्ञान को पुनः प्रस्तुत करने के स्थान पर बच्चों को अपनी आवाजें पाने, कार्य करने के लिए आपनी जिज्ञासा का पोषण करने, प्रश्न पूछने और जाँच-पड़ताल करने तथा अपने अनुभवों को बाँटने तथा विद्यालय के ज्ञान के साथ जोड़ने में सक्षम बनाए । " इस पृष्ठभूमि में, एक शिक्षक की प्राथमिक भूमिका क्या होनी चाहिए ?

बच्चों के अनुभवों को निरस्त कर पाठ्यपुस्तकों पर ध्यान केन्द्रित करना
पाठ्य-पुस्तक के अध्यायों को क्रमबार पूरा कराना
यह सुनिश्चित करना कि शिक्षिका अच्छे प्रश्न पूछे और शिक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखें
बच्चों को उनकी अपनी समझ और अपने ज्ञान को साझा करने के पर्याप्त अवसर देना

20. बच्चों को अपने अध्ययन में प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को ............ की आवश्यकता होती है।

अन्य बच्चों के साथ तुलना करने
बच्चे को प्रेरित करने
बच्चे को डाँटने
बच्चे को नियंत्रण में रखने

21. भावनाओं, अधिगम और अभिप्रेरणा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस कथन से आप सहमत हैं ?

प्रेरणा और सीखने के साथ भावनाएँ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हैं
सीखने के लिए अभिप्रेरित करने में भावनाओं की कोई भूमिका नहीं होती
कुछ नया सीखना इस पर निर्भर करता है कि उसमें हम कितने निपुण हैं
सीखने के लिए भावनाओं को अलग रख देना चाहिए

22. बहुविकल्पीय प्रश्न बच्चों की ............ की योग्यता का आकलन करते हैं ।

सही उत्तर की व्याख्या करने
सही उत्तर की पहचान करने
सही उत्तर का प्रत्यास्मरण करने
सही उत्तर का निर्माण करने

23. 'मानसिक संरचनाएँ जो चिन्तन के निर्माण प्रखंड हैं' -इसके लिए पियाजे ने किस शब्द/पद का प्रयोग किया है ?

परिपक्वन प्रखंड
स्कीमा (अवधारणाएँ)
विकास के क्षेत्र
जीन

24. समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं है-

आनुवंशिक संचरण
कौशलों का अर्जन
एक संस्कृति की रीतियों और मानदंडों को सीखना
मूल्यों और विश्वासों का अर्जन

25. वायगोत्स्की के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलते हैं ?

बच्चे स्वभाव से बहुत बातूनी होते हैं
बच्चे अहंकेन्द्रित होते हैं
बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं
बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते हैं

26. अधिगम अशक्तता वाले-

बच्चे दृश्य-शब्दों (साइट वर्ड्स) को आसानी से पहचानते और समझते हैं
बच्चों का मानसिक विकास मंद होता है
बच्चे निम्न बुद्धिलब्धि वाले होते हैं
बच्चों को एक समान दिखाई देने वाले अक्षरों और वर्णों में भ्रम होता है

27. सृजनात्मकता क्या है ?

बुद्धि का एक प्रकार जो संसाधन की गति को शामिल करते हुए सूचना प्रक्रमण कौशलों पर अत्यधिक निर्भर होता है
समस्याओं के मौलिक और अपसारी समाधानों को पहचानने अथवा तैयार करने की योग्यता
सृजनात्मकता 200 से ऊपर की बुद्धिलब्धि से सर्वाधिक बेहतर ढंग से परिभाषित होती है
बुद्धि का एक प्रकार जो उन कौशलों से सम्बन्धित है जो संचित किए गए ज्ञान और अनुभव पर निर्भर होते हैं

28. भारत में बहुत से बच्चे, विशेषकर लड़कियाँ, विद्यालय में आने से पहले और विद्यालय से वापस जाने के बाद घर का काम करते हैं आपके विचार से इस संदर्भ में एक शिक्षिका को गृहकार्य के बारे में क्या करना चाहिए ?

शिक्षिका को सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे अपना गृहकार्य पूरा करने के लिए सुबह जल्दी उठें और देर तक रुकें
बच्चों के माता-पिता से उनके गृहकार्य को पूरा कराने के लिए ट्यूशन लगवाने के लिए कहिए
उसे उन बच्चों को कठोर दंड देना चाहिए जो अपना गृहकार्य पूरा नहीं करते हैं
शिक्षिका को ऐसा गृहकार्य देना चाहिए जो विद्यालय में कराए गए अधिगम को बच्चों के घरेलू जीवन से जोड़ता है

29. एक प्रभावी कक्षा में-

बच्चे हमेशा उत्सुक और तैयार रहते हैं, क्योंकि शिक्षक उनकी प्रत्यास्मरण योग्यता का आकलन करने के लिए नियमित रूप से परीक्षा लेता रहता है
बच्चे शिक्षक से डरते हैं, क्योंकि वह मौखिक और शारीरिक दंड का प्रयोग करते हैं
बच्चे शिक्षक का सम्मान नहीं करते हैं और जैसा उन्हें अच्छा लगता है वैसा ही करते हैं
बच्चे अपने अधिगम को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु शिक्षक से सहायता लेते हैं

30. ज्ञान के एक बड़े असम्बद्ध भाग को प्रस्तुत करना-

शिक्षिका के कार्य को कठिन और शिक्षार्थियों के कार्य को आसान बनाएगा
शिक्षार्थियों के लिए अवधारणात्मक समझ को प्राप्त करने को कठिन बनाएगा
शिक्षार्थियों के लिए प्रत्यास्मरण को आसान बनाएगा
अपने तरीके से जानकारी को व्यवस्थित करने में शिक्षार्थियों की सहायता करेगा