NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | मूल कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

मूल कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | मूल कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | मूल कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

किस देश के संवैधानिक प्रावधानों से प्रभावित होकर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया है ?
पूर्व सोवियत संघ (USSR)
भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
भाग- IV(A)
भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किये गये थे?
सरदार स्वर्ण सिंह समिति (1976 ई. में गठित )
भारतीय संविधान में 11वें मूल कर्त्तव्य को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ? 
86वें संविधान संशोधन अधिनयम, 2002
मूल कर्त्तव्यों को मुख्यतः किन दो वर्गों में रखा जाता है?
नैतिक कर्त्तव्य तथा नागरिक कर्त्तव्य
मूल कर्त्तव्यों के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के उच्च आदर्शों का सम्मान किस प्रकार का कर्त्तव्य माना जाता है ?
नैतिक कर्त्तव्य (Moral Duty )
महिलाओं के सम्मान के लिए कुप्रथाओं का त्याग करना, प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्त्तव्य है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?
अनुच्छेद-51 क (5)
मूल कर्त्तव्य किन पर लागू होते हैं?
केवल नागरिकों पर
किसी व्यक्ति को राष्ट्रगान गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में ऐसा कहा है ? 
विजय इमैनुअल बनाम केरल राज्य (1986)

नागरिकों के लिए 11 मौलिक कर्तव्य

  1. संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें । 
  2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में सँजोए रखें और उनका पालन करें।
  3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखें।
  4. देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।
  5. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें, जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग आधारित सभी भेदभावों से परे हो । ऐसी प्रथाओं का त्याग करें, जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हैं।
  6. हमारी सामासिक संस्कृति (Composite Culture) की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परिरक्षण करें।
  7. प्राकृतिक पर्यावरण, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव सम्मिलित हैं, की रक्षा करें और उसका संवर्द्धन करें तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखें।
  8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद, ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।
  9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें।
  10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत् प्रयास करें, जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न व उपलब्धि की नयी ऊँचाइयों को प्राप्त करें।
  11. 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता और संरक्षक जो भी हों, उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान करें। (इस कर्त्तव्य को संविधान के 86वें संशोधन अधिनियम, 2002 की धारा 4 द्वारा जोड़ा गया।)
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी. एन. भगवती (1985-86) को जनहित याचिका का जनक (Father of PIL) कहा जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here