NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उपराष्ट्रपति (Vice President)

उपराष्ट्रपति (Vice President)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उपराष्ट्रपति (Vice President)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उपराष्ट्रपति (Vice President)

भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन-कौन सम्मिलित हैं?
संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित (Elected) एवं मनोनीत (Nominated) सदस्य
भारत के उपराष्ट्रपति को पद से हटाने (Dismiss) सम्बंधी प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जा सकता है ?
केवल राज्य सभा में
राज्य सभा का सभापति कौन होता है?
उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद
अनुच्छेद विषयवस्तु
63 भारत के लिए एक उपराष्ट्रपति का प्रावधान
64 उपराष्ट्रपति का राज्य सभा का पदेन सभापति होना
65 उपराष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्तियों अथवा उसकी अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
66 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
67 उपराष्ट्रपति का कार्यकाल
68 उपराष्ट्रपति के पद की रिक्ति की पूर्ति के लिए चुनाव का समय निर्धारण तथा आकस्मिक रिक्ति की पूर्ति के लिए चुने गए व्यक्ति का कार्यकाल
69 उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
70 अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
71 उपराष्ट्रपति के चुनाव सम्बंधी अथवा उससे सम्बंधित विषय
भारत के उपराष्ट्रपति
क्र. नाम पदावधि
1 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952-1962
2 डॉ. जाकिर हुसैन 1962-1967
3 श्री वराहगिरि वेंकटगिरि 1967-1969
4 श्री गोपाल स्वरूप पाठक 1969-1974
5 श्री बी. डी. जत्ती 1974-1979
6 न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह 1979-1984
7 श्री आर. वेंकटरमन 1984-1987
8 डॉ. शंकर दयाल शर्मा 1987-1992
9 श्री के. आर. नारायणन 1992-1997
10 श्री कृष्ण कांत 1997-2002
11 श्री भैरो सिंह शेखावत 200-2007
12 डॉ. हामिद अंसारी 2007-2017
13 श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडू 2017-2022
14 श्री जगदीप धनखड़ 2022 से अब तक
किस सदन की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाती है, जो उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
राज्य सभा
राष्ट्रपति की मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पदभार कौन सबसे पहले ग्रहण करेगा?
उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति किसी के भी निर्वाचन में राज्य अथवा संसद के किस सदन के सदस्य भाग नहीं लेते हैं।
राज्य विधान परिषद् के सदस्य
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करके देता है?
उपराष्ट्रपति को
राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपतिपद की तुलना
राष्ट्रपति (President) उपराष्ट्रपति (Vice President)
  1. लोकसभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो ।
  2. राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ दिल्ली एवं पुदुचेरी के विधान सभा के निर्वाचित सदस्य भी शामिल होते हैं।
  3. राष्ट्रपति को पद से हटाए जाने की प्रक्रिया ( महाभियोग ) किसी भी सदन में प्रारम्भ की जा सकती है।
  1. राज्यसभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो ।
  2. उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य (मनोनीत एवं निर्वाचित) शामिल होते हैं। इसमें राज्यों के विधानमंडल के सदस्य सम्मिलित नहीं होते।
  3. उपराष्ट्रपति को पद से हटाने वाला प्रस्ताव केवल राज्य सभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है।
भारत के उपराष्ट्रपति
क्र. नाम पदावधि
1 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952-1962
2 डॉ. जाकिर हुसैन 1962-1967
3 श्री वराहगिरि वेंकटगिरि 1967-1969
4 श्री गोपाल स्वरूप पाठक 1969-1974
5 श्री बी. डी. जत्ती 1974-1979
6 न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह 1979-1984
7 श्री आर. वेंकटरमन 1984-1987
8 डॉ. शंकर दयाल शर्मा 1987-1992
9 श्री के. आर. नारायणन 1992-1997
10 श्री कृष्ण कांत 1997-2002
11 श्री भैरो सिंह शेखावत 200-2007
12 डॉ. हामिद अंसारी 2007-2017
13 श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडू 2017-2022
14 श्री जगदीप धनखड़ 2022 से अब तक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here