NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | विविध (Miscellaneous)

विविध (Miscellaneous)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | विविध (Miscellaneous)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | विविध (Miscellaneous)

आनुवंशिक विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
ग्रेगर जॉन मेंडल
आनुवंशिकता की इकाई को क्या कहते हैं?
जीन
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए किस बैक्टीरिया का प्रयोग होता है?
राइजोबियम जैपोनिकम (Rhizobium Japonicum)
मेंडल ने अपने वंशागत नियमों (Inheritance Rules) को प्रतिपादित करने के लिए किस पौधे पर प्रयोग किया ?
मटर के पौधे पर
जैव उर्वरक के रूप में किन सूक्ष्मजीवों का प्रयोग होता है? 
साइनो बैक्टीरिया 
जीवों में आनुवंशिक लक्षण किसके माध्यम से सन्तानों में जाते हैं?
क्रोमोसोम द्वारा
पुरुष सेक्स हार्मोन कौन सा है?
टेस्टोस्टेरॉन
कौन सी ग्रंथि को एक विशेष हार्मोन का स्राव करने के लिए आयोडीन की आवश्यकता होती है, जिसकी कमी से घेंघा (Goiter) रोग होता है ?
थायरॉयड 
स्वेद वाष्पन की क्रिया किससे सम्बंधित है ?
ऊष्माशोषक क्रिया
कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) क्या है ?
जन्तु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहॉल
कार्बन डेटिंग विधि का प्रयोग किसकी आयु निर्धारण हेतु किया जाता है ?
जीवाश्मों ( Fossils) की
प्रथम डायनोसोरियम (Dinosaurium) केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया था ?
हैदराबाद में
भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक क्यों माना जाता है ?
क्योंकि तेल में असंतृप्त वसाएँ (Unsaturated Fats) होती हैं।
फेरोमोन्स (Pheromones) किसमें पाए जाते हैं?
कीटों में
आयोडीन किससे प्राप्त होता है?
लैमिनेरिया (शैवाल) से
ट्रैकोमा बीमारी किस अंग से सम्बंधित है?
आँख
स्थानीय वनस्पतियों का संग्रह क्या कहलाता है?
हर्बेरियम
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र (Bio-Diesel Plant) किस राज्य में स्थापित किया गया? 
आंध्र प्रदेश में
गुर्दे की पथरी को किरणों द्वारा तोड़ना क्या कहलाता है
लीथोट्रिप्सी
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
विज्ञान
पर्णहरित (Chlorophyll) में कौन सा मुख्य तत्व पाया जाता है?
मैग्नीशियम
पेनिसिलीन (Penicillin) के आविष्कारक कौन थे?
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
कृत्रिम रेशम (Artificial silk) को किस नाम से जाना जाता है?
रेयॉन
2, 4 - D 2,4 - डाइक्लोरोफीनॉक्सीएसिटिक एसिड का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
शाकनाशी (Herbicide)
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने की स्थिति क्या है ? 
उप- परजीविता (Sub-parasitism)
आँख की सुग्राहकता किस रंग के लिए सबसे अधिक होती है ?
पीला एवं हरा
बायो-डीजल बनाने में किस वनस्पति का प्रयोग में किया जाता है?
रतनजोत / जैट्रोफा
ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के संदर्भ में जैव ईंधन एथेनॉल (Bio-Fuel Ethanol) किससे प्राप्त किया जा सकता है?
गन्ना एवं मक्का से
व्हाइट लेग हॉर्न किसकी एक किस्म है?
कुक्कुटों (Chicken) की
दीमक (Termite) को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
श्वेत चींटी (White Ant)
नेको (NACO-National AIDS Control. Organization) नामक संस्था किससे सम्बंधित है?
एड्स से
सी.डी.आर.आई. (Central Drug Research Institute CDRI) कहाँ स्थित है?
लखनऊ में
भारतीय सर्वेक्षण विभाग किस मंत्रालय के अधीन है?
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
आक्सैनोमीटर (Auxanometer) का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
पादपों की वृद्धि दर नापने में
भारत का प्रथम दन्त चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
कोलकाता में
हेरोइन / नोस्कापीन किस पादप से निर्मित की जाती है?
अफीम पोस्ता से
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में कौन से जन्तु उपयोगी होते है?
मधुमक्खी
मधुमक्खी कालोनी के सदस्य अपने सदस्यों को कैसे पहचानते हैं?
नर्तन ( Dance) से
टमाटर के बीज रहित फल का उत्पादन किस प्रकार संभव है? 
पुष्पों पर हॉर्मोन के छिड़काव से
मधुमक्खियों की भाषा की पहचान करने के लिए किसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
कार्ल वॉन फ्रिश्क को ( वर्ष 1973 में )
अंगोरा ऊन किससे प्राप्त होती है?
खरगोश से 
गुरुत्व बल के विपरीत पौधे के तने में पानी की सक्रियता का क्या कारण है ?
वाष्पोत्सर्जन 
उच्चवर्गीय पौधों में कौन सा जीवित ऊतक जैव पोषक वाहक का कार्य करता है ?
फ्लोएम
पेस मेकर (Pacemaker) किस नाम से जाना जाता है?
एस. ए. नोड्स (S.A. Nodes)
शीतल पेयों में किस पदार्थ की पर्याप्त मात्रा होती है? 
कैफीन (Caffeine) की
हरगोविन्द खुराना को किस उपलब्धि के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
जेनेटिक कोड की व्याख्या तथा प्रोटीन के संश्लेषण में उसकी भूमिका को समझाने के लिए।
प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था?
हरगोविन्द खुराना ने
श्वान (Dogs) उपजातियों में कौन सी उपजाति भौंकने में असमर्थ होती है ?
डिंगो
घोंसला बनाने वाला एकमात्र सर्प कौन सा है?
किंग कोबरा
बीज के प्रकीर्णन की सेंसर विधि किस पादप में पायी जाती है?
पोस्ते में
ऊँट अपने कूबड़ (Hump) का उपयोग किस लिए करता है?
वसा के संग्रह के लिए
जार्विक - 7 (कृत्रिम हृदय) का आविष्कार किसने किया था ?
रॉबर्ट जार्विक ने
वृक्ष की आयु कैसे निर्धारित की जाती है?
उसके तने में निर्मित वलयों की संख्या के आधार पर
कार्बनिक पदार्थों में से कौन सा एक प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है ?
सेल्युलोज (Cellulose)
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
देहरादून (उत्तराखण्ड) में
निषेचन के बिना अंडे का विकास क्या कहलाता है ?
अनिषेच जनन
धान के पौधे उगाने की डैपाग विधि (Dapag Method) किस देश में विकसित हुई थी ?
फिलीपीन्स में
नेत्रदान में आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित (Transplant) किया जाता है ?
कॉर्निया (Cornea)
भारत में विकसित धान की प्रथम बौनी किस्म कौन सी थी ?
जया
वह कौन सा जीव है, जिसमें पित्ताशय ( Gall Bladder) नहीं होता है ?
चूहा
मुख्य मच्छर विकर्षक (Mosquito Repellent) पदार्थ किस पादप से प्राप्त होता है ?
नीम
रक्त दाब (Blood Pressure) का नियंत्रण किस ग्रंथि के द्वारा होता है ?
⇒ अधिवृक्क ग्रंथि द्वारा
जैव प्रौद्योगिकी द्वारा कैंसर के उपचार के लिए कौन सी औषधि तैयार की गई है?
इंटरफेरॉन (Interferon)
 हृदय में कितने कक्ष (Chambers) होते हैं?
⇒ 4
प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है, जो-
प्रतिरक्षी (Antibody) के निर्माण को उत्प्रेरित करता है।
पशु का तापक्रम किस यंत्र से मापा जाता है ?
वेटनरी थर्मामीटर
लोही (Lohi) किस जन्तु अथवा पादप की नस्ल है ?
⇒ भेड़
बी. टी. बैंगन (B.T. Brinjal) क्या है?
आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बैंगन
गाय की उच्च दूध उत्पादक प्रजाति कौन सी है?
होल्सटाइन गाय (Holstein Cow )
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here