NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | विविध (Miscellaneous )
कौन सी नदी हिमालय की तीनों श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती है ?
⇒ सतलज
भारत में किन शैल तंत्रों में सर्वाधिक लौह अयस्क पाया जाते हैं ?
⇒ धारवाड़ तंत्र
छत्तीसगढ़ का राज्य पशु (State Animal) क्या है?
⇒ जंगली भैंसा
दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट (The Himalayan Mountaineering Institute ) कहाँ स्थित है ?
⇒ दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
डायमण्ड हार्बर (Diamond Harbour) तथा साल्ट लेक सिटी (Salt Lake City) कहाँ अवस्थित है?
⇒ कोलकाता में
भारत में लवणीय मृदा ( Saline Soil ) का सर्वाधिक क्षेत्रफल कहाँ है?
⇒ गुजरात में
दक्षिण एशिया में सर्वाधिक वृद्ध जनसंख्या वाला आदिवासी समूह कौन सा है?
⇒ गोंड
भारत में स्थापित प्रथम परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) का क्या नाम है ?
⇒ अप्सरा
देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?
⇒ थाणे
नीरी (National Environmental Engineering Research Institute-NEERI) कहाँ स्थित है?
⇒ नागपुर में
दक्षिण भारत की नदियाँ प्रमुख रूप से किस प्रकार के अपवाह तंत्र निर्माण करती हैं ?
⇒ वृक्षाकार अपवाह तंत्र
गन्ना (Sugarcane) उत्पादन में राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है ?
⇒ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तमिलनाडु
सरसों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
⇒ राजस्थान
इन्दिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
⇒ नर्मदा
विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है ?
⇒ 5 दिसम्बर
भारत में सर्वप्रथम किस राष्ट्रीय उद्यान (National Park) की स्थापना की गई थी?
⇒ जिमकार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखण्ड)
भारत के किस शहर को गुलाबी शहर (Pink City) के नाम से जाना जाता है?
⇒ जयपुर
भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) स्थित है?
⇒ बंगलुरू में
भारत के किस राज्य को सिलिकॉन स्टेट (Silicon State) के नाम से जाना जाता है ?
⇒ कर्नाटक
छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग (Jute Industry ) किस स्थान पर है?
⇒ रायगढ़
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों (Agroclimatic Zones) की संख्या कितनी है?
⇒ 9
छत्तीसगढ़ के किस जिले में टिन (Tin) की खदानें हैं?
⇒ दन्तेवाड़ा
जंगल महल क्षेत्र कहाँ स्थित है?
⇒ पश्चिम बंगाल में
भारत में हिन्दी के पश्चात् कौन सी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है?
⇒ बांग्ला
खासी किस भाषा समूह से सम्बंधित है ?
⇒ ऑस्ट्रिक
भारत का प्रमुख जिप्सम (Gypsum) उत्पादक राज्य कौन सा है?
⇒ राजस्थान
राज्य |
एनसीआर में शामिल जिले |
हरियाणा |
गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, नूह, जींद एवं करनाल |
उत्तर प्रदेश |
गजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा), मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरगनर, शामली |
राजस्थान |
अलवर, भरतपुर |
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..