NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पृथ्वी की गतियाँ तथा अक्षांश एवं देशांतर (Movements of the Earth and the Latitude and Longitude)

पृथ्वी की गतियाँ तथा अक्षांश एवं देशांतर (Movements of the Earth and the Latitude and Longitude)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पृथ्वी की गतियाँ तथा अक्षांश एवं देशांतर (Movements of the Earth and the Latitude and Longitude)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पृथ्वी की गतियाँ तथा अक्षांश एवं देशांतर (Movements of the Earth and the Latitude and Longitude)

विषुव (Equinox) को सम्पूर्ण विश्व में दिन और रात बराबर होते हैं, ये तिथियाँ कौन सी हैं?
21 मार्च और 23 सितंबर
वर्ष भर रात और दिन किस स्थान पर बराबर होते हैं?
भूमध्य रेखा (Equator ) पर
कर्क संक्रांति के समय उत्तरी गोलार्द्ध के किस स्थान पर 12 घंटे का दिन होगा?
विषुवत रेखा पर

उत्तरी गोलार्द्ध (Northern Hemisphere) में वर्ष का सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है?
22 दिसंबर
उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन किस तिथि को होता है ?
21 जून
दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern Hemisphere) में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
22 दिसम्बर
ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) प्रतिवर्ष किस तिथि को होता है?
21 जून
दोपहर में आप की छाया किस तिथि को सबसे छोटी होती है
21 जून
वार्षिक तापान्तर (Annual Range of Temperature) किस अक्षांश पर न्यूनतम होता है? 
भूमध्य रेखा (0°)
प्रधान याम्योत्तर (Prime Meridian ) तथा विषुवत (Equator) रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु कहाँ अवस्थित है
अटलांटिक महासागर में 
सूर्योदय की पहली किरण भारत के किस याम्योत्तर (Meridian) पर दिखाई देती है ?
9725' पूर्व
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) किस महासागर से गुजरती है
प्रशान्त महासागर से
पृथ्वी की भूमध्य रेखा (Equator Line) की कुल लम्बाई कितनी है?
40,075 किमी. 
कौन सी देशान्तर रेखा प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर किस वृहत वृत्त का निर्माण करती है?
180° देशांतर

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सबसे निकट कौन सा जलडमरूमध्य (Strait) स्थित है? 
बेरिंग जलडमरूमध्य
भूपर्पटी (Crust) में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला रासायनिक तत्व कौन सा है? 
ऑक्सीजन (46.60% ) 
यदि दो स्थानों की स्थिति में 900 देशान्तर का अन्तर है, तब उनके मध्य कितने घंटे का अंतर होगा? 
6 घंटे
मिस्र के राजधानी काहिरा का स्थानीय (मानक) समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, तो वह किस देशान्तर पर स्थित है ?
300 पूर्वी देशान्तर
अश्व अक्षांश किसे कहते हैं?
300-350 अक्षांश
भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों किस एक महाद्वीप से होकर गुजरती हैं ?
अफ्रीका
पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल के कणों से हुई है, यह किस विद्धान ने कहा है? 
ओ. श्मिड
पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में किस विधि का प्रयोग करते हैं? 
यूरेनियम डेटिंग विधि (Uranium Dating Method)
जीवाश्मीय साक्ष्यों के आधार पर पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति कब मानी जाती है? 
3.5 मिलियन वर्ष पूर्व
विश्व को कितने समय कटिबन्धों में विभाजित किया गया है- 
24 समय कटिबन्ध
ग्लोब पर उत्तरी गोलार्द्ध में विषुवत वृत्त से 66/2° की कोणीय दूरी पर खींचा गया काल्पनिक वृत्त कहलाता है-
आर्कटिक वृत्त (Tropic of Arctic)
विषुवत रेखा सहित कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है? 
181 (90+1+90)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here