NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | विद्युत धारा (Electric Current)
हैलोजन लैम्प का तन्तु किस मिश्र धातु से निर्मित होता है ?
⇒ टंगस्टन एवं सोडियम
एक किलोवॉट का मान कितना होता है ?
⇒ 3.6×106 जूल
जलते हुए विद्युत बल्ब के तन्तु का तापमान कितना होता है
⇒ 2000°C से 2500°C
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की क्या विशेषता होती है ?
⇒ उच्च प्रतिरोधक शक्ति तथा निम्न गलनांक
विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु से निर्मित होता है ?
⇒ टंगस्टन से
स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु किस धारा की आवश्यकता होती है?
⇒ दिष्ट धारा (Direct Current)
डायनेमो, बिजली उत्पादन हेतु प्रयोग में लाया जाता है, यह ऊर्जा से किस प्रकार सम्बंधित है?
⇒ यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है
टरबाइन व डायनेमो से बिजली को प्राप्त करने में ऊर्जा के किस रूप को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
⇒ यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy)
ट्रांसफॉर्मर किसके लिए प्रयुक्त होते हैं?
⇒ विद्युत धारा के वोल्टेज को नियंत्रित करने के लिए
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
⇒ रेक्टीफायर ( Rectifier)
विद्युत बल्ब के भीतर कौन सी गैसभरी होती है?
⇒ ऑर्गन
मानव शरीर (शुष्क ) में विद्युत प्रतिरोध कितना होता है?
⇒ 106 ओम
सामान्य ट्यूबलाइट ( Tube light) में कौन सी गैस भरी होती है?
⇒ ऑर्गन के साथ पारा वाष्प (Mercury Vapour)
प्रतिदीप्त बल्ब (Fluorescent Bulb ) में कौन सी गैस भरी होती है ?
⇒ मरकरी और निऑन
विद्युत चालकता की दृष्टि से सर्वाधिक सुचालक धातु कौन सी है?
⇒ चाँदी
R प्रतिरोध वाले एक तार को पिघलाकर उसकी आधी लंबाई के तार में ढाला जाता है, तो तार का नया प्रतिरोध क्या होगा?
⇒ R/4
विद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ संधारित्र (Capacitor)
विभव (Potential or Voltage) क्या निर्धारित करता है?
⇒ आवेश प्रवाह की दिशा
किसी चालक तार के प्रतिरोध पर तापमान बढ़ाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
⇒ चालक का प्रतिरोध बढ़ता है
श्वेत प्रकाश (White Light) को नली में कैसे उत्पन्न किया जाता है?
⇒ तन्तु को गर्म करके
विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति कौन सी है?
⇒ विद्युत मोटर
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति के दो उदाहरण कौन से है?
⇒ डायनेमो एवं विद्युत मोटर
अतिचालक का प्रतिरोध कितना होता है ?
⇒ लगभग शून्य
तड़ित चालक (Lightning Conductor) बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ ताँबा (Copper)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..