NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Attorney General and Comptroller and Auditor General)

महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Attorney General and Comptroller and Auditor General)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Attorney General and Comptroller and Auditor General)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Attorney General and Comptroller and Auditor General)

भारत के तीन विधि अधिकारी
  1. भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India) 
  2. भारत का महाधिवक्ता (Solicitor General of India)
  3. भारत के अपर महाधिवक्ता (Additional Solicitor General of India )
भारत का प्रथम महान्यायवादी कौन था ? 
एम. सी. सीतलवाड़
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कौन देता है ?
महान्यायवादी ( अटॉर्नी जनरल ) 
भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है ?
भारत का महान्यायवादी
भारत का महान्यायवादी किसका विधि सलाहकार होता है ?
भारत सरकार का
राष्ट्रपति द्वारा महान्यायवादी को सौंपे गए कार्य
  1. भारत सरकार से सम्बंधित मामलों को लेकर उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार की ओर से पेश होना।
  2. संविधान के अनुच्छेद 143 के अन्तर्गत, राष्ट्रपति की ओर से उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करना ।
  3. सरकार से सम्बंधित किसी मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई का अधिकार ।
अनुच्छेद-76 (4) के अनुसार, महान्यायवादी किसके प्रसादपर्यंत पद धारण करेगा है ?
राष्ट्रपति
सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) कौन होता है ?
महान्यायवादी का अधीनस्थ
वर्तमान में भारत के महान्यायवादी कौन हैं ?
आर. वेंकटरमानी 
भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे?
वी. नरहरि राव
राज्य सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है
महाधिवक्ता (Advocate General)
संसद की लोक सेवा समिति ( Public Service Committee ) की बैठकों में कौन उपस्थित रहता है।
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के पद का सृजन किसके द्वारा किया गया है ?
संविधान द्वारा
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
छः वर्ष
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसका मार्गदर्श होता है ? 
लोक लेखा समिति का
राज्य एवं केन्द्र सरकारों के सभी खर्चों की वित्तीय जाँच कौन करता है ?
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
नियंत्रक एवं महालेखाकार के पेंशन व भत्ते किस पर भारित होते हैं?
भारत की संचित निधि पर
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से सम्बंधित अनुच्छेद 
अनुच्छेद सम्बद्ध विषय
148 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति एवं पदमुक्त
149 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्य एवं शक्तियाँ
150 संघ तथा राज्यों के लेखा प्रारूपों के सम्बंध में राष्ट्रपति को सलाह
151 अंकेक्षण प्रतिवेदन (Report)
 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अवकाश प्राप्ति के पश्चात् कोई भी सरकारी पद धारण नहीं कर सकता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here