NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Attorney General and Comptroller and Auditor General)
भारत के तीन विधि अधिकारी
- भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India)
- भारत का महाधिवक्ता (Solicitor General of India)
- भारत के अपर महाधिवक्ता (Additional Solicitor General of India )
भारत का प्रथम महान्यायवादी कौन था ?
⇒ एम. सी. सीतलवाड़
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कौन देता है ?
⇒ महान्यायवादी ( अटॉर्नी जनरल )
भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है ?
⇒ भारत का महान्यायवादी
भारत का महान्यायवादी किसका विधि सलाहकार होता है ?
⇒ भारत सरकार का
राष्ट्रपति द्वारा महान्यायवादी को सौंपे गए कार्य
- भारत सरकार से सम्बंधित मामलों को लेकर उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार की ओर से पेश होना।
- संविधान के अनुच्छेद 143 के अन्तर्गत, राष्ट्रपति की ओर से उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करना ।
- सरकार से सम्बंधित किसी मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई का अधिकार ।
अनुच्छेद-76 (4) के अनुसार, महान्यायवादी किसके प्रसादपर्यंत पद धारण करेगा है ?
⇒ राष्ट्रपति
सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) कौन होता है ?
⇒ महान्यायवादी का अधीनस्थ
वर्तमान में भारत के महान्यायवादी कौन हैं ?
⇒ आर. वेंकटरमानी
भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे?
⇒ वी. नरहरि राव
राज्य सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है
⇒ महाधिवक्ता (Advocate General)
संसद की लोक सेवा समिति ( Public Service Committee ) की बैठकों में कौन उपस्थित रहता है।
⇒ भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के पद का सृजन किसके द्वारा किया गया है ?
⇒ संविधान द्वारा
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
⇒ छः वर्ष
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसका मार्गदर्श होता है ?
⇒ लोक लेखा समिति का
राज्य एवं केन्द्र सरकारों के सभी खर्चों की वित्तीय जाँच कौन करता है ?
⇒ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
नियंत्रक एवं महालेखाकार के पेंशन व भत्ते किस पर भारित होते हैं?
⇒ भारत की संचित निधि पर
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से सम्बंधित अनुच्छेद
अनुच्छेद |
सम्बद्ध विषय |
148 |
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति एवं पदमुक्त |
149 |
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्य एवं शक्तियाँ |
150 |
संघ तथा राज्यों के लेखा प्रारूपों के सम्बंध में राष्ट्रपति को सलाह |
151 |
अंकेक्षण प्रतिवेदन (Report) |
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अवकाश प्राप्ति के पश्चात् कोई भी सरकारी पद धारण नहीं कर सकता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..