NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | विविध (Miscellaneous)
रेडियोसक्रियता (Radioactivity) की माप किसके द्वारा की जाती है?
⇒ गेगर काउंटर (Geiger Counter) के द्वारा
सबसे अधिक दहनशील गैस (Combustible Gas) कौन सी है?
⇒ हाइड्रोजन
द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) में मुख्यत: कौन सी गैसें उपस्थित होती हैं?
⇒ ब्यूटेन और प्रोपेन
किस वैज्ञानिक ने रबर के वल्कनीकरण (Vulcanization) की प्रक्रिया का अविष्कार किया था ?
⇒ चार्ल्स गुडईयर (Charles Goodyear)
नाभिकीय ईंधन (Nuclear fuel) किसे कहते है?
⇒ थोरियम
निर्जल क्रिस्टल का रासायनिक सूत्र क्या है?
⇒ (NH4)2 SO4
N2 और H2 द्वारा अमोनिया बनाने की हैबर विधि में किस 3 उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है?
⇒ लोहा (Fe)
सामान्य गैस (Common Gas) समीकरण क्या है?
⇒ PV=nRT
सोडा वाटर बनाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
⇒कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
स्टार्च किसका उदाहरण है ?
⇒ पॉलीमर
जंग लगने पर लोहे के भार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
⇒ लोहे का भार बढ़ता है।
मूत्रालयों (Urinal) से आने वाली गंध का मुख्य कारण क्या है?
⇒ मूत्र में अमोनिया की उपस्थिति
कार्बन नैनो ट्यूब्स (CNTS ) का अविष्कार किसने किया था?
⇒ सूमिये आईजीमा
भारत में जल विलवणीकरण संयंत्र (Water Desalination Plant) कहाँ स्थित है?
⇒ लक्षद्वीप
धूम्र पर्दे (Smoke Curtains) जिनका प्रयोग युद्ध में छिपने एवं शत्रु को धोखा देने के लिए किया जाता है, किस पदार्थ से बने होते हैं?
⇒ टाइटेनियम ऑक्साइड
यशद पुष्प (Philosopher's Wool) किसे कहते हैं?
⇒ जिंक ऑक्साइड
रेशम (Silk) किसका उदाहरण है?
⇒ प्राकृतिक बहुलक (Natural Polymer)
पदार्थ (द्रव्य) की वह अवस्था, जिसकी निश्चित आकृति और आयतन होता है, क्या कहलाती है?
⇒ ठोस
पोटैशियम नाइट्रेट (KNO3) का प्रयोग मुख्यत: किस पदार्थ के निर्माण में होता है?
⇒ उर्वरक के निर्माण में
सूर्य का निर्माण मुख्यतः किस तत्व से हुआ है?
⇒ हाइड्रोजन
साबुन बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ वनस्पति तेल
गोबर गैस (Dung Gas) का मुख्य घटक क्या है?
⇒ मीथेन (CH4)
सिलिकेट जिसको सिलिका ऑफ मैग्नेशियम के रूप में भी जाना जाता है, प्रचुर मात्रा में पृथ्वी के किस भाग में पाया जाता है ?
⇒ भूपर्पटी (Crust)
पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन सी गैस पर्याप्त मात्रा में पायी जाती है?
⇒ नाइट्रोजन
हरा कसीस (Green Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है?
⇒ फेरस सल्फेट
चार्ल्स का नियम पदार्थ के किन गुणों के मध्य सम्बंधों को व्यक्त करता है ?
⇒ आयतन तथा तापमान के
CNG का पूर्ण रूप क्या है
⇒ कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed Natural Gas)
परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) का निर्माण सर्वप्रथम किसने किया था ?
⇒ एनरिको फर्मी ने
रेडियोसक्रियता की खोज किसने की थी ?
⇒ हेनरी बैकुरेल (वर्ष 1896) ने
किस ईंधन का ऊष्मीय मान सर्वाधिक होता है?
⇒ हाइड्रोजन
फोटोग्राफी में किस रासायनिक यौगिक का प्रयोग किया जाता है?
⇒ सिल्वर ब्रोमाइड (AgBr)
यूरिया में नाइट्रोजन लगभग कितना प्रतिशत होता है?
⇒ 47%
तम्बाकू (Tobacco) में कौन सा विषाक्त पदार्थ पाया जाता है?
⇒ निकोटीन
पी.ई.एम. (PEM) किसका संक्षिप्त रूप है?
⇒ प्रोटीन एनर्जी मालन्यूट्रीशन (Protein Energy Malnutrition)
जल का क्वथनांक अधिक क्यों होता है ?
⇒ इसके अणु हाइड्रोजन बंध से बँधे होते है ।
अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?
⇒ कार्बन डाइऑक्साइड
चूहा विष के रूप में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
⇒ जिंक फॉस्फाइड
मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा (Synthetic Fiber) कौन सा था ?
सीमेन्ट मुख्यतः किसका मिश्रण है?
⇒ कैल्शियम के सिलिकेटों और ऐल्युमिनेटों का
अमोनियम सल्फेट (Ammonium Sulphate) क्या है?
⇒ एक मिश्रित उर्वरक
पसीनारोधी उत्पादों (Deodorants) में सामान्यत: कौन सा रसायन उपस्थित होता है?
⇒ ऐल्युमीनियम यौगिक
मानव अस्थियों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा लवण पाया जाता है ?
⇒ कैल्शियम फॉस्फेट
जेली के निर्माण हेतु कौन सा फल सर्वाधिक उपयुक्त है?
⇒ अमरूद
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2011 को किस रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया ?
⇒ अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान वर्ष
साबुन निर्माण की विधि है
⇒ साबुनीकरण (Saponification)
वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषण कौन सा है?
⇒ हाइड्रोजन सल्फाइड
डीजल की गुणवत्ता किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है?
⇒ सीटेन संख्या
द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?
⇒ खाना पकाने में एवं वाहन के ईंधन के रूप में
घरेलू गैस के सिलिण्डरों में गैस के रिसाव का पता लगाने के लिए गैस में कौन सा पदार्थ मिलाया जाता है ?
⇒ एथिल मरकेप्टन
कौन से ईंधन से सबसे कम पर्यावरण प्रदूषण होता है ?
⇒ हाइड्रोजन
किसका प्रयोग नोदक (Propeller) या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जाता सकता है?
⇒ द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
बायोगैस को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
⇒ गोबर गैस
किस वैज्ञानिक ने गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किया था?
⇒ सी. बी. देसाई
जेट्रोफा नामक वनस्पति से किस ईंधन का निर्माण किया जाता है?
⇒ बायोडीजल
क्लोरीनन (Chlorination) क्या है?
⇒ संदूषित जल में क्लोराइड को थोड़ी मात्रा में मिलाना ।
आवश्यक तेलों (Essential Oils) में कौन सा पदार्थ पाया जाता है?
⇒ टर्पीनोइड
ऑक्टेन संख्या के लिए किस यौगिक का मान न्यूनतम होता है ?
⇒ n-हेप्टेन
धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता है ?
⇒ आर्किमिडीज के सिद्धांत के द्वारा
संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
⇒ रेडॉक्स अभिक्रिया
वह कौन सा कार्बनिक यौगिक है, जिसे ताँबे के तार पर में गर्म करने पर रंग की लौ निकलती है?
⇒ क्लोरोबेंजीन
किसी परमाणु के लिए प्लम पुडिंग मॉडल किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
⇒ जे. जे. थॉमसन
सीमेन्ट को शीघ्र जमने से बचाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
⇒ जिप्सम
सबसे प्रभावी पीड़कनाशी कौन सा है?
⇒ ऑर्गनोफॉस्फेट
दर्द निवारक मरहम, आयोडेक्स में से किस रसायन की गंध आती है?
⇒ मिथाइल सेलिसिलेट
साबुन का उपयोग किस प्रकार के जल में करना चाहिए?
⇒ मृदु जल (Soft Water) में
सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों में सामान्यतः कौन सी बीमारी होने का जोखिम होता है ?
⇒ साइटोसिलीकोसिस
किस उत्पाद को साबुन रहित साबुन (Soap less Soap) कहा जाता है?
⇒ अपमार्जक (Detergent) को
रेलवे पटरियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाली अभिक्रिया में कौन-सा अवकारक शामिल होता है ?
⇒ एल्युमीनियम
सामान्य उर्वरक में कौन से 3 प्रमुख तत्व होते हैं ?
⇒ नाइट्रोजन, पोटैशियम व फास्फोरस
उर्वरकों के रूप में कौन से कैल्शियम लवण प्रयोग किए जाते हैं?
⇒ कैल्शियम सल्फेट
श्वेत फॉस्फोरस अँधेरे में किस कारण से प्रकाशित होता है ?
⇒ मन्द ऑक्सीकरण के कारण
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..