NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उच्च न्यायालय (High Courts)

उच्च न्यायालय (High Courts)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उच्च न्यायालय (High Courts)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उच्च न्यायालय (High Courts)

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते है?
कलकत्ता उच्च न्यायालय
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते (Allowances) किस निधि से दिए जाते हैं?
राज्य की संचित निधि से
उच्चतम न्यायालय के निर्णय से पूर्व किस उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया है कि, एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर-कानूनी (Illegal) है?
इलाहाबाद उच्च न्यायालय
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है?
राष्ट्रपति को
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
62 वर्ष
जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु रिट (Writ) जारी करता है, तो उस लेख को क्या कहते हैं? 
परमादेश (Mandamus)
भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या कितनी है?
25
राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कौन सा अधिकार नहीं आता है?
परामर्श सम्बंधी क्षेत्राधिकार
अधीनस्थ न्यायालयों (Subordinate Courts) की कार्य पद्धति का परीक्षण कौन सी याचिका करती है?
उत्प्रेषण (Certiorari)
भारत के संविधान के अनुसार, जिला न्यायाधीश (District Judge) के अन्तर्गत कौन सम्मिलित नहीं होता हैं?
अधिकरण न्यायाधीश (Tribunal Judge)
निवारक निरोध (Preventive Detention) के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए कितने समय तक बंदी बनाकर रखा जा ?
तीन माह तक

उच्च न्यायालय से सम्बंधित अनुच्छेद

अनुच्छेद विषय-वस्तु
214 राज्यों के लिए उच्च न्यायालय की व्यवस्था
215 उच्च न्यायालय अभिलेख के न्यायालय के रूप में
216 उच्च न्यायालय का गठन
217 उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए नियुक्ति तथा अर्हताएँ
218 उच्च न्यायालय में उच्चतम न्यायालय से संबंधित कुछ प्रावधानों का लागू होना
219 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की शपथ ग्रहण
220 स्थायी न्यायाधीश बहाल होने के बाद प्रैक्टिस पर प्रतिबंध
221 न्यायाधीशों का वेतन, भत्ते इत्यादि
222 किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरण
223 कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
224 अतिरिक्त एवं कार्यवाहक न्यायाधीशों की नियुक्ति
224ए उच्च न्यायालयों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति
225 उच्च न्यायालयों का क्षेत्राधिकार
226 कुछ रिट याचिकाएँ जारी करने की उच्च न्यायालयों की शक्ति
226ए अनुच्छेद-226 के अंतर्गत केन्द्रीय अधिनियमों की संवैधानिक वैधता पर विचार नहीं किया जाना (निरस्त)
227 उच्च न्यायालय की सभी अधीनस्थ न्यायालयों पर अधीक्षण की शक्ति
228 उच्च न्यायालयों में कुछ मामलों का स्थानांतरण
228ए राज्य अधिनियमों की संवैधानिक वैधता से संबंधित प्रश्नों के विस्तारण के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)
229 पदाधिकारी तथा सेवक एवं उच्च न्यायालयों के व्यय
230 उच्च न्यायालयों का क्षेत्राधिकार
231 दो या अधिक राज्यों के लिए एक साझे उच्च न्यायालय की स्थापना

उच्च न्यायालय : पीठ की अवस्थिति एवं क्षेत्राधिकार

उच्च न्यायालय स्थापना वर्ष राज्य क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार मुख्यपीठ व खण्डपीठ
1. कोलकाता 1862 प. बंगाल, अण्डमान निकोबार द्वीप समूह कोलकाता ( पोर्ट ब्लेयर में खण्डपीठ)
2. बाम्बे (मुम्बई) 1862 महाराष्ट्र, दादरा व नगर-हवेली तथा दमन व दीव, गोवा मुम्बई (नागपुर, पणजी व औरंगाबाद में खण्डपीठ )
3. मद्रास 1862 तमिलनाडु व पुदुचेरी मद्रास
4. कर्नाटक 1884 कर्नाटक बंगलुरू
5. इलाहाबाद 1866 उत्तर प्रदेश प्रयागराज (लखनऊ में खण्डपीठ)
6. पटना 1916 बिहार पटना
7. जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख 1928 जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख श्रीनगर व जम्मू
8. मध्य प्रदेश 1956 मध्यप्रदेश जबलपुर (इन्दौर व ग्वालियर में खण्डपीठ)
9. पंजाब व हरियाणा 1966 पंजाब, हरियाणा तथा चंडीगढ़ चंडीगढ़
10. गुवाहाटी 1948 असम, नागालैण्ड, मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश गुवाहाटी (कोहिमा, इम्फाल व अगरतला में खण्डपीठ)
11. ओडिशा 1948 ओडिशा कटक
12. राजस्थान 1949 राजस्थान जोधपुर (जयपुर में खण्डपीठ )
13. केरल 1956 केरल व लक्षद्वीप एर्नाकुलम
14. गुजरात 1960 गुजरात अहमदाबाद
15. दिल्ली 1966 दिल्ली दिल्ली
16. हिमाचल प्रदेश 1967 हिमाचल प्रदेश शिमला
17. सिक्किम 1975 सिक्किम गंगटोक
18. छत्तीसगढ़ 2000 छत्तीसगढ़ बिलासपुर
19. उत्तराखण्ड 2000 उत्तराखण्ड नैनीताल
20. झारखण्ड 2000 झारखण्ड राँची
21. मेघालय 2013 मेघालय शिलांग
22. मणिपुर 2013 मणिपुर इंफाल
23. त्रिपुरा 2013 त्रिपुरा अगरतला
24. तेलंगाना 2019 तेलंगाना हैदराबाद
25. आंध्र प्रदेश 2019 आंध्र प्रदेश अमरावती
इलाहाबाद उच्च न्यायालय गठन कब हुआ था ? 
वर्ष 1866 में
न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है? 
प्रतिषेध (Prohibition )
नागरिकों के मूल अधिकारों से जुड़े मामले उच्च न्यायालय की किस अधिकारिता के अन्तर्गत आते है ?
मूल अधिकारिता
उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चण्डी थीं तथा प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश लीला सेठ थीं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here