NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | संसद (Parliament)

संसद (Parliament)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | संसद (Parliament)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | संसद (Parliament)

संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत धन विधेयक (Money Bill) को परिभाषित किया गया है?
अनुच्छेद-110
लोक सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र (Resignation) किसे सौंपता है?
लोक सभा उपाध्यक्ष को
संविधान के अनुच्छेद - 82 के अनुसार, लोकसभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस वर्ष की जनगणना के आधार पर किया गया है?
वर्ष 1971 की
राज्य सभा की एकांतिक शक्ति के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद आता है?
⇒ अनुच्छेद-249
संविधान की चौथी अनुसूची किस प्रकार के प्रावधान हैं?
राज्य सभा में स्थानों के आवंटन से सम्बंधित
भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों (Privileges & Immunities) को कौन सा एक प्रावधान निर्धारित करता है?
अनुच्छेद 105
राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है?
30 वर्ष
संसद के किस सदन का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है ?
राज्य सभा का
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए, विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है ?
अनुच्छेद-253
लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन वर्ष 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
वर्ष 2026 तक
लोकसभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 किस संविधान संशोधन द्वारा कर दी गयी?
31वें संशोधन द्वारा
लोकसभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले किसके द्वारा भंग (Dissolve) किया जा सकता है ?
प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्वारा
संसद से सम्बंधित अनुच्छेद
अनु० सम्बंधित विषय-वस्तु
79 संसद का गठन
80 राज्य सभा की सरंचना
81 लोक सभा की सरंचना
82 प्रत्येक जनगणना के पश्चात् पुनः समायोजन
83 संसद के सदनों की अवधि
84 संसद की सदस्यता के लिए अर्हता
85 संसद के सत्र, सत्रावसान एवं विघटन
86 राष्ट्रपति का सदनों को संबोधित तथा संदेश देने का अधिकार
87 राष्ट्रपति का विशेष संबोधन (अभिभाषण)
88 सदनों के सम्बंध में मंत्रियों और महान्यायवादी के अधिकार ।
89 राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति
90 राज्य सभा के उपसभापति के पद की रिक्ति, त्यागपत्र तथा पद से हटाया जाना।
91 सभापति के कर्तव्यों के निर्वहन अथवा सभापति के रूप में कार्य करने की उपसभापति अथवा अन्य व्यक्ति की शक्ति
92 जब राज्यसभा के सभापति अथवा उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन न होना
93 लोक सभा का अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष
94 लोक सभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद की रिक्ति, त्यागपत्र तथा पद से हटाया जाना ।
95 लोक सभा उपाध्यक्ष अथवा किसी अन्य व्यक्ति का लोक सभा अध्यक्ष के कर्तव्यों के निर्वहन की शक्ति
96 जब लोक सभा अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन न होना।
97 सभापति व उपसभापति तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन-भत्ते
98 संसद का सचिवालय
99 सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
100 दोनों सदनों में मतदान, रिक्तियों के होते हुए भी सदनों की कार्य करने की शक्ति तथा गणपूर्ति
101 स्थानों का रिक्त होना
102 संसद की सदस्यता के लिए निरर्हताएँ
103 सदस्यों की अयोग्यता से सम्बंधित प्रश्नों पर निर्णय 
104 अनुच्छेद-99 के अंतर्गत शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने से पहले अर्हत न होते हुए अथवा निरर्हित किए जाने पर भी सदन में बैठने तथा मतदान करने पर दंड |
किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों ( Schedule Tribes) के लिये सर्वाधिक सीटें आरक्षित (Reserved) हैं?
मध्य प्रदेश ( 6 )
लोकसभा में दो आंग्ल-भारतीय (Anglo-Indian) सदस्य कौन मनोनीत करता है?
भारत का राष्ट्रपति
लोक सभा चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गयी है?
25 वर्ष 
लोकसभा व राज्यसभा के सर्वाधिक प्रतिनिधि (Representative) भारत के किस राज्य से आते हैं?
उत्तर प्रदेश से 
उत्तर प्रदेश के पश्चात् लोकसभा में सर्वाधिक सीटें किस राज्य में हैं?
महाराष्ट्र में ( 48 ) 
क्षेत्रफल की दृष्टि से, सबसे बड़ा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है?
लद्दाख
परिसीमन ( Delimitation) के पश्चात् उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा लोक सभा क्षेत्र कौन सा है?
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)
लोकसभा का पहला आम चुनाव किस वर्ष हुआ था? 
25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 के मध्य
एक वर्ष में लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र ( Session) बुलाए जाते हैं?
दो 
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
6 वर्ष
लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने निर्णायक मत (Casting Vote) का प्रयोग कब करता है ?
किसी विधेयक / प्रस्ताव के पक्ष एवं विपक्ष में बराबर मत होने की स्थिति में
लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 
जी. वी. मावलंकर
प्राक्कलन समिति का कार्यकाल कितना होता है?
एक वर्ष
राज्य सभा के सदस्य किसके द्वारा चुने जाते हैं?
राज्यों की विधान सभाओं द्वारा
विशेषाधिकार समिति में दोनों सदनों से कुल कितने सदस्य होते हैं?
25 (लोक सभा से 15 तथा राज्य सभा से 10 )
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने व्यक्ति मनोनीत (Nominate) किए जाते हैं?
12
राज्य सभा के लिए नामांकित (Nominate) होने वाली प्रथम अभिनेत्री कौन थीं?
नरगिस दत्त (1980-1986) 
लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
मीरा कुमार (4 जून, 2009-4 जून, 2014)
वे प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे, जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया था।
जी. वी. मावलंकर 
लोकसभा का सचिवालय किसके नियंत्रण में होता है?
लोकसभा अध्यक्ष
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च है?
संविधान
भारत की संसदीय प्रणाली किस मॉडल पर आधारित है? 
ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर
धन विधेयक संसद के किस सदन में पुरःस्थापित (Introduced) किया जाता है?
केवल लोक सभा में
धन विधेयक राज्य विधान मण्डल के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?
केवल विधान सभा में
बजट की रूपरेखा किस विभाग के द्वारा तैयार की जाती है?
आर्थिक कार्य विभाग
करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त होने वाला राजस्व किस निधि में जमा होता है?
भारत की संचित निधि में
आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) प्रतिवर्ष संसद में कब प्रस्तुत किया जाता है ?
आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण से पूर्व
कोई विधेयक, धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?
लोक सभा अध्यक्ष
लेखानुदान (Vote on Account) संघ सरकार को किस प्रकार की अनुमति प्रदान करता है?
निश्चित अवधि के लिए भारत की संचित निधि से धन निकालने की

साधारण विधेयक एवं धन विधेयक में तुलना

साधारण विधेयक ( Ordinary Bill) धन विधेयक (Money Bill)
1. इसे लोक सभा या राज्य सभा में कहीं भी प्रस्तावित किया जा सकता है। 1. इसे केवल लोक सभा में प्रस्तावित किया जा सकता है।
2. इसे मंत्री अथवा गैर-सरकारी सदस्य दोनों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। 2. इसे केवल सरकार के किसी मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. इसे सदन में प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति की अनुमति आवश्यक नहीं है। 3. इसे सदन में राष्ट्रपति की संस्तुति से ही पुर: स्थापित किया जा सकता है।
4. इसे राज्य सभा द्वारा संशोधित या अस्वीकृत किया जा सकता है। 4. इसे राज्यसभा द्वारा संशोधित या अस्वीकृत नहीं किया जा सकता है।
5. इसे राज्य सभा अधिकतम छह माह के लिए रोक सकती है। 5. इसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिनों के लिए रोक सकती है।
6. इसे राज्यसभा में भेजने के लिए लोक सभा अध्यक्ष के द्वारा प्रमाणित किए जाने की आवश्यकता नहीं होती है। 6. इसे लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा धन विधेयक के रूप में प्रमाणित किए जाने की आवश्यकता होती है।
7. दोनों सदनों में असहमति की स्थिति में राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकता है। इसे दोनों सदनों में पारित होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है। 7. इसमें दोनों सदनों के बीच असहमति का कोई अवसर ही नहीं होता है, इसलिए संयुक्त बैठक का कोई प्रावधान नहीं है। इसे केवल लोक सभा से पारित होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है। 
8. यह विधेयक लोकसभा में अस्वीकृत होने पर सरकार को त्यागपत्र देना पड़ सकता है। (यदि इसे मंत्री ने प्रस्तुत किया हो।) 8. यह विधेयक लोक सभा में अस्वीकृत होने पर सरकार को त्यागपत्र देना पड़ता है।
9. इसे राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया जा सकता है अथवा पुनर्विचार के लिए भेजा जा सकता है। 9. इसे राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया जा सकता है, परन्तु पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाया जा सकता है।
प्राक्कलन समिति ( Estimates Committee) संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
लोकसभा के सदस्यों द्वारा
कोई भी कानूनी विधेयक (Legal Bill) संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है ?
संसद के किसी भी सदन में
संसद के दो सत्रों के मध्य अधिकाधिक अंतराल कितना होना चाहिए?
छः महीने का
आकस्मिक निधि (Contingency Fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते हैं?
बिना संसदीय स्वीकृति के
लोक सभा में विधेयक पर आम बहस किस वाचन में होती है ?
द्वितीय वाचन में
कटौती प्रस्ताव ( Cut Motion) को और किस अन्य नाम से जाना जाता है?
समापन प्रस्ताव (Closure Motion)
यदि कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत कर जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से-अधिक कितनी अवधि तक रोक सकती है?
14 दिन तक
लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन (Joint Session) की अध्यक्षता कौन करता है?
लोक सभा अध्यक्ष
संसद की किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व (Representation) नहीं होता है ?
प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) में
अंतर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है-
बिना किसी राज्य की सहमति से 
भारतीय संसद किसके माध्यम प्रशासन (Administration ) पर नियंत्रण है ?
संसदीय समितियों माध्यम से
सरकार द्वारा लोकसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए कौन सा प्रस्ताव रखा जाता है ?
विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक किस विधेयक पर हुई थी ?
दहेज उन्मूलन विधेयक (Dowry Abolition Bill) पर (वर्ष 1961 में)
लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करती है?
लोकसभा अध्यक्ष को
संसद में लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है।
लोक सभा अध्यक्ष के द्वारा
संसद राज्य सूची के किसी विषय पर कानून कब बना सकती है?
यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव (Privilege Motion) कब लाया जा सकता है? 
जब वह मंत्री किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का गलत वर्णन देता है
संसद द्वारा, वर्ष 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की आयु कितनी है?
18 वर्ष
लोक सभा में शून्यकाल की अवधि अधिक-से-अधिक कितनी हो सकती है ? 
एक घंटा
भारतीय संसद की संप्रभुता किसके द्वारा प्रतिबंधित है?
न्यायिक समीक्षा से
संसदीय व्यवस्था में शून्य काल (Zero Hour) किस देश की देन है?
भारत की
सदन की कार्यवाही का प्रथम घंटा क्या कहलाता है ?
प्रश्न काल (Question Hour)
लोक लेखा समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, जिसमें 15 लोकसभा से तथा 7 राज्यसभा से लिये जाते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here