NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | जीवन की उत्पत्ति से सम्बंधित प्रमुख सिद्धांत एवं जैव विकास (Important Principles Related to the Origin of Life and Evolution)
जीव विकास (Evolution ) को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
⇒ जीन बैपटिस्ट डी लैमार्क ने
वैज्ञानिकों ने आधुनिक मनुष्य का अंतिम पूर्वज किसे माना है?
⇒ क्रो-मैगनॉन मानव (Cro-Magnon Human)
विकासवाद का सिद्धांत (Theory of Evolution) किसने प्रतिपादित किया?
⇒ चार्ल्स डार्विन ने
उद्विकास का मुख्य कारक क्या है?
⇒ प्राकृतिक वरण (Natural Selection)
उद्विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त (Mutation theory of Evolution) का प्रतिपादन किसने किया था ?
⇒ ह्यूगो डी व्रीज ने
मैमथ (Mammoth) किस जीव का पूर्वज है?
⇒ हाथी
पृथ्वी पर सबसे पहले किस जीव की उत्पत्ति मानी जाती है?
⇒ नील हरित शैवाल (Blue green algae)
शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति काल (Dormancy Period) को क्या कहते हैं?
⇒ हाइबरनेशन
किस जीव में स्नायु तंत्र (Nervous System) तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता है?
⇒ तारामीन (स्टारफिश)
जीवाणु में किस प्रकार के राइबोसोम पाये जाते हैं?
⇒ 705 राइबोसोम्स
नील- हरित शैवाल, जीवाणु तथा कवक में, लवक (Plastids) नहीं पाये जाते बल्कि लोमिली के आकार की कौन-सी रचना पायी जाती है?
⇒ क्रोमैटोफोर्स (Chromatophores)
किन पौधों में जाइलम वाहिकाओं (Xylem Vessels) का अभाव होता है ?
⇒ अनावृतबीजी एवं टेरिडोफाइटस में
पाँच जगत वर्गीकरण (Five Kingdom Classification) किसने प्रस्तुत किया था ?
⇒ ह्वीटेकर ने
जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी? -मैक क्लिंटॉक ने कौन से क्षार DNA तथा RNA दोनों में पाये जाते हैं?
⇒ एडीनीन, ग्वानीन तथा साइटोसीन
ऐसे कौन से उड़ने वाले जीव हैं जो पक्षी वर्ग में नहीं आते हैं?
⇒ चमगादड़
वह समूह, जिसके जंतु प्रायः रात्रिचर (Nocturnal) होते हैं?
⇒ मच्छर, चमगादड़ एवं उल्लू
प्रकाश संश्लेषण की प्रकाशिक एवं अप्रकाशिक अभिक्रिया क्लोरोप्लास्ट में कहाँ सम्पन्न होती हैं?
⇒ क्रमश: ग्रेना एवं स्ट्रोमा में
मोलस्का संघ के कुछ जन्तुओं में नीले या हरे रंग का रक्त किसके कारण होता है ?
⇒ हीमोयासनिन के कारण।
कवकों और उच्चतर पादपों की जड़ों के मध्य कौन सा कार्यात्मक साहचर्य (Functional Association ) पाया जाता है?
⇒ कवकमूल (Mycorhiza)
यीस्ट (Yeast) और मशरूम (Mashrooms ) किस प्रकार के जीव हैं?
⇒ फफूँद (Fungi)
कपास में पाया जाने वाला प्रमुख घटक कौन सा है?
⇒ सेल्युलोज (Cellulose)
लाइकेन किससे निर्मित होते हैं?
⇒ कवकों एवं शैवालों (Fungi and Algae) से
जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन सा है ?
⇒ पुष्प
क्लोरोफिल के निर्माण में कौन सा तत्व महत्वपूर्ण होता है ?
⇒ मैग्नीशियम (Mg)
अधिकांश: कीट किसके द्वारा श्वसन करते हैं?
⇒ वातक तंत्र (Trachea) द्वारा
सेब में पाये जाने वाले लाल रंग का क्या कारण है ?
⇒ एंथोसायनिन (Anthocyanin)
टमाटर में लाल रंग किसके कारण उपस्थित होता है।
⇒ लाइकोपीन (Lycopene) की उपस्थिति के कारण
शहतूत के फल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
⇒ सोरोसिस (Sorosis)
सर्पों की विष ग्रंथियाँ (Venom Glands) किस अंग के समान (Homologous) हैं?
⇒ कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथियों (Salivary Glands) के
निपेंथिस खासियाना (Pitcher Plant) नामक पौधा मुख्यतः भारत के किस राज्य में पाया जाता है?
⇒ मेघालय में
चट्टानों पर उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं?
⇒ शैलोद्भिद्
कौन सा प्राणी अपनी आँत (Intestine) में जल का संग्रह करता है?
⇒ ऊँट
सबसे बड़ा अकशेरुकी (Invertebrate) जीव कौन सा है?
⇒ कोलोसल स्क्विड (Colossal Squid)
लीची के फलों को किस शाखा के अन्तर्गत रखा गया है ?
⇒ एकबीजी बेरी
लाल मिर्च किसकी उपस्थिति के कारण तीखी होती है?
⇒ कैप्सेसिन (Capsaicin)
सबसे बड़ा स्तनपायी जीव कौन सा है?
⇒ व्हेल (Whale)
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन काल की किस अवस्था में वाणिज्यिक तंतु ( Commercial Fibres) उत्पन्न करता है ?
⇒ प्यूपा (Pupa) अवस्था में
गर्म रुधिर वाले (Warm Blooded) या समतापी (Isothermal) जन्तु के शरीर का तापमान कितना होता है ?
⇒ सदैव एक समान रहता है।
समुद्री घोड़ा (Sea Horse ) किस प्रकार के जीव का उदाहरण है?
⇒ मछली का
वह कौन सा स्तनपायी है, जो अण्डे देता है बच्चे नहीं ।
⇒ एकिड्ना (Echidna)
मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी कोशिका कौन सी है?
⇒ शुक्राणु
सील (Seal) किस वर्ग का प्राणी है?
⇒ स्तनपायी (Mammal)
कॉर्क (Cork) किस पेड़ से प्राप्त होती है?
⇒ क्वैर्कस ( Quercus)
डॉल्फिन (Dolphin) किस वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
⇒ स्तनपायी
गन्ने के रोपड़ में उसके किस भाग का प्रयोग किया जाता है?
⇒ तना
लहसुन की गंध (The Smell of Garlic) का क्या कारण है ?
⇒ सल्फर यौगिक की उपस्थिति
शुष्क जलवायु में अनुकूलित पेड़-पौधों को क्या कहते हैं
⇒ मरुद्भिद् (Xerophyte)
अधिपादप (Epiphytes) अन्य पौधों पर क्यों निर्भर रहते हैं?
⇒ यांत्रिक सहारे के लिए
टिक (Ticks) और माइट (Mites) किस जीव वंश से सम्बंधित हैं?
⇒ मकड़ी वंश
जुगनू (Firefly) की चमक किस एंजाइम के कारण होती है?
⇒ ल्युसिफेरस (Luciferase)
सन- हेम्प रेशे (Sun-hemp jute) किससे प्राप्त किया जाते हैं?
⇒ फ्लोएम से
लेग हीमोग्लोबिन किसमें पायी जाती है ?
⇒ लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
डार्विन की पुस्तक ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीसीज कब प्रकाशित हुई थी ?
⇒ वर्ष 1859 में
जैव विकास के पक्ष में किस स्रोत से प्रत्यक्ष प्रमाण प्राप्त होते हैं?
⇒ जीवाश्मों से
जीवों के उद्विकास (Evolution) के संदर्भ में कौन सा अनुक्रमण सही है?
⇒ सैलामेन्डर- अजगर - कंगारू
किन कशेरूकी जीवों में कंकाल पूर्णतः अनुपस्थित होता है?
⇒ सरीसृप (Reptilia)
कॉकरोच और सिल्वर फिश में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) पाया जाता है?
⇒ खुला परिसंचरण तंत्र (Open Circulatory System)
चमगादड़ कैसा प्राणी है ?
⇒ नियततापी (Warm-blooded)
स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर उत्सर्जित किये जाते हैं?
⇒ अपरा (Placenta)
सबसे बड़ा पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है, परन्तु उड़ नही सकता -
⇒ शुतुरमुर्ग (Ostrich)
एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका नामक परजीवी मानव के किस अंग में पाया जाता है ?
⇒ आँत में
लिग्निन (Lignin) नामक पदार्थ जमा रहता है -
⇒ जाइलम ऊतक पर
DNA संश्लेषण तथा हिस्टोन प्रोटीन कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में बनते हैं?
⇒ S प्रावस्था
डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में किस जीव का महत्व है ?
⇒ डायटम (Diatom)
पपीते का पीला किस कारण होता है?
⇒ कैरिकाजैन्थिन की उपस्थिति के कारण
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?
⇒ तना
किस शैवाल से आयोडीन का निर्माण होता है?
⇒ लेमिनेरिया नामक शैवाल से (भूरी शैवाल)
वे जीवाणु, जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिकों में परिवर्तित करते हैं, वे क्या कहलाते हैं?
⇒ नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु (Nitrogen Fixing Bacteria)
अधिक नमक वाले अचार में जीवाणु जीवित क्यों नहीं रह पाते हैं क्योंकि
⇒ ये जीवद्रव्य कुंचित होकर मर जाते हैं
कवक कोशिका में संचित होने वाला खाद्य पदार्थ कौन सा है?
⇒ ग्लाइकोजन
तालाबों और कुओं में किस जन्तु को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?
⇒ गैंबुसिया फिश
बिसफेनॉल-A (BPA) क्या है?
⇒ खाद्य संवेष्टन सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन
यीस्ट कोशिका में कौन सा मुख्य विकर (Enzyme) उपस्थित होता है ?
⇒ जाइमेस
प्रतिजैविक (Antibiotics) मुख्यत: किससे प्राप्त किए जाते हैं?
⇒ जीवाणुओं से
जब एक ही जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करती है, तो इसे क्या कहा जाता है ?
⇒ बहुप्रभाविता का नियम
क्यूनीन अथवा कुनैन (Quinine) किसकी छाल से प्राप्त की जाती है?
⇒ सिनकोना की
मेण्डल ने अपने वंशागति नियमों ( Rules of Heredity) को प्रतिपादित करने में किस पौंधे का प्रयोग किया था ?
⇒ गार्डेन पी (मटर )
सूखा सहिष्णुता से सम्बंधित हार्मोन है
⇒ एबसिसिक अम्ल
अधिकांश एंजाइम किस ताप पर सर्वाधिक सक्रिय होते हैं?
⇒ 20-35°C के मध्य
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..