NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | जीवन की उत्पत्ति से सम्बंधित प्रमुख सिद्धांत एवं जैव विकास (Important Principles Related to the Origin of Life and Evolution)

जीवन की उत्पत्ति से सम्बंधित प्रमुख सिद्धांत एवं जैव विकास (Important Principles Related to the Origin of Life and Evolution)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | जीवन की उत्पत्ति से सम्बंधित प्रमुख सिद्धांत एवं जैव विकास (Important Principles Related to the Origin of Life and Evolution)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | जीवन की उत्पत्ति से सम्बंधित प्रमुख सिद्धांत एवं जैव विकास (Important Principles Related to the Origin of Life and Evolution)

जीव विकास (Evolution ) को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
जीन बैपटिस्ट डी लैमार्क ने 
वैज्ञानिकों ने आधुनिक मनुष्य का अंतिम पूर्वज किसे माना है?
क्रो-मैगनॉन मानव (Cro-Magnon Human)
विकासवाद का सिद्धांत (Theory of Evolution) किसने प्रतिपादित किया?
चार्ल्स डार्विन ने
उद्विकास का मुख्य कारक क्या है?
प्राकृतिक वरण (Natural Selection)
उद्विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त (Mutation theory of Evolution) का प्रतिपादन किसने किया था ?
ह्यूगो डी व्रीज ने
मैमथ (Mammoth) किस जीव का पूर्वज है?
हाथी
पृथ्वी पर सबसे पहले किस जीव की उत्पत्ति मानी जाती है? 
नील हरित शैवाल (Blue green algae)
शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति काल (Dormancy Period) को क्या कहते हैं? 
हाइबरनेशन
किस जीव में स्नायु तंत्र (Nervous System) तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता है? 
तारामीन (स्टारफिश)
जीवाणु में किस प्रकार के राइबोसोम पाये जाते हैं?
705 राइबोसोम्स
नील- हरित शैवाल, जीवाणु तथा कवक में, लवक (Plastids) नहीं पाये जाते बल्कि लोमिली के आकार की कौन-सी रचना पायी जाती है?
क्रोमैटोफोर्स (Chromatophores)
किन पौधों में जाइलम वाहिकाओं (Xylem Vessels) का अभाव होता है ? 
अनावृतबीजी एवं टेरिडोफाइटस में
पाँच जगत वर्गीकरण (Five Kingdom Classification) किसने प्रस्तुत किया था ?
ह्वीटेकर ने
जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी? -मैक क्लिंटॉक ने कौन से क्षार DNA तथा RNA दोनों में पाये जाते हैं?
एडीनीन, ग्वानीन तथा साइटोसीन
ऐसे कौन से उड़ने वाले जीव हैं जो पक्षी वर्ग में नहीं आते हैं?
चमगादड़
वह समूह, जिसके जंतु प्रायः रात्रिचर (Nocturnal) होते हैं?
मच्छर, चमगादड़ एवं उल्लू
प्रकाश संश्लेषण की प्रकाशिक एवं अप्रकाशिक अभिक्रिया क्लोरोप्लास्ट में कहाँ सम्पन्न होती हैं?
क्रमश: ग्रेना एवं स्ट्रोमा में
मोलस्का संघ के कुछ जन्तुओं में नीले या हरे रंग का रक्त किसके कारण होता है ?
हीमोयासनिन के कारण।
कवकों और उच्चतर पादपों की जड़ों के मध्य कौन सा कार्यात्मक साहचर्य (Functional Association ) पाया जाता है?
कवकमूल (Mycorhiza)
यीस्ट (Yeast) और मशरूम (Mashrooms ) किस प्रकार के जीव हैं?
फफूँद (Fungi)
कपास में पाया जाने वाला प्रमुख घटक कौन सा है?
सेल्युलोज (Cellulose)
लाइकेन किससे निर्मित होते हैं?
कवकों एवं शैवालों (Fungi and Algae) से
जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन सा है ?
पुष्प
क्लोरोफिल के निर्माण में कौन सा तत्व महत्वपूर्ण होता है ? 
मैग्नीशियम (Mg)
अधिकांश: कीट किसके द्वारा श्वसन करते हैं?
वातक तंत्र (Trachea) द्वारा
सेब में पाये जाने वाले लाल रंग का क्या कारण है ?
एंथोसायनिन (Anthocyanin)
टमाटर में लाल रंग किसके कारण उपस्थित होता है।
लाइकोपीन (Lycopene) की उपस्थिति के कारण
शहतूत के फल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
सोरोसिस (Sorosis)
सर्पों की विष ग्रंथियाँ (Venom Glands) किस अंग के समान (Homologous) हैं?
कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथियों (Salivary Glands) के
निपेंथिस खासियाना (Pitcher Plant) नामक पौधा मुख्यतः भारत के किस राज्य में पाया जाता है?
मेघालय में
चट्टानों पर उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं?
शैलोद्भिद्
कौन सा प्राणी अपनी आँत (Intestine) में जल का संग्रह करता है?
ऊँट
सबसे बड़ा अकशेरुकी (Invertebrate) जीव कौन सा है?
कोलोसल स्क्विड (Colossal Squid)
लीची के फलों को किस शाखा के अन्तर्गत रखा गया है ?
एकबीजी बेरी
लाल मिर्च किसकी उपस्थिति के कारण तीखी होती है?
⇒ कैप्सेसिन (Capsaicin)
सबसे बड़ा स्तनपायी जीव कौन सा है? 
व्हेल (Whale)
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन काल की किस अवस्था में वाणिज्यिक तंतु ( Commercial Fibres) उत्पन्न करता है ?
प्यूपा (Pupa) अवस्था में
गर्म रुधिर वाले (Warm Blooded) या समतापी (Isothermal) जन्तु के शरीर का तापमान कितना होता है ?
सदैव एक समान रहता है।
समुद्री घोड़ा (Sea Horse ) किस प्रकार के जीव का उदाहरण है?
मछली का
वह कौन सा स्तनपायी है, जो अण्डे देता है बच्चे नहीं ।
एकिड्ना (Echidna)
मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी कोशिका कौन सी है?
शुक्राणु
सील (Seal) किस वर्ग का प्राणी है?
स्तनपायी (Mammal)
कॉर्क (Cork) किस पेड़ से प्राप्त होती है?
क्वैर्कस ( Quercus)
डॉल्फिन (Dolphin) किस वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
स्तनपायी
गन्ने के रोपड़ में उसके किस भाग का प्रयोग किया जाता है?
तना
लहसुन की गंध (The Smell of Garlic) का क्या कारण है ?
सल्फर यौगिक की उपस्थिति
शुष्क जलवायु में अनुकूलित पेड़-पौधों को क्या कहते हैं
मरुद्भिद् (Xerophyte)
अधिपादप (Epiphytes) अन्य पौधों पर क्यों निर्भर रहते हैं?
यांत्रिक सहारे के लिए
टिक (Ticks) और माइट (Mites) किस जीव वंश से सम्बंधित हैं?
मकड़ी वंश
जुगनू (Firefly) की चमक किस एंजाइम के कारण होती है?
ल्युसिफेरस (Luciferase)
सन- हेम्प रेशे (Sun-hemp jute) किससे प्राप्त किया जाते हैं?
फ्लोएम से
लेग हीमोग्लोबिन किसमें पायी जाती है ?
लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
डार्विन की पुस्तक ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीसीज कब प्रकाशित हुई थी ?
वर्ष 1859 में
जैव विकास के पक्ष में किस स्रोत से प्रत्यक्ष प्रमाण प्राप्त होते हैं?
जीवाश्मों से
जीवों के उद्विकास (Evolution) के संदर्भ में कौन सा अनुक्रमण सही है?
सैलामेन्डर- अजगर - कंगारू
किन कशेरूकी जीवों में कंकाल पूर्णतः अनुपस्थित होता है?
सरीसृप (Reptilia)
कॉकरोच और सिल्वर फिश में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) पाया जाता है?
खुला परिसंचरण तंत्र (Open Circulatory System)
चमगादड़ कैसा प्राणी है ?
नियततापी (Warm-blooded)
स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर उत्सर्जित किये जाते हैं?
अपरा (Placenta)
सबसे बड़ा पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है, परन्तु उड़ नही सकता -
शुतुरमुर्ग (Ostrich)
एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका नामक परजीवी मानव के किस अंग में पाया जाता है ?
आँत में
लिग्निन (Lignin) नामक पदार्थ जमा रहता है -
जाइलम ऊतक पर
DNA संश्लेषण तथा हिस्टोन प्रोटीन कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में बनते हैं?
S प्रावस्था
डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में किस जीव का महत्व है ?
डायटम (Diatom)
पपीते का पीला किस कारण होता है?
कैरिकाजैन्थिन की उपस्थिति के कारण
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?
तना
किस शैवाल से आयोडीन का निर्माण होता है? 
लेमिनेरिया नामक शैवाल से (भूरी शैवाल)
वे जीवाणु, जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिकों में परिवर्तित करते हैं, वे क्या कहलाते हैं?
नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु (Nitrogen Fixing Bacteria)
अधिक नमक वाले अचार में जीवाणु जीवित क्यों नहीं रह पाते हैं क्योंकि
ये जीवद्रव्य कुंचित होकर मर जाते हैं
कवक कोशिका में संचित होने वाला खाद्य पदार्थ कौन सा है?
ग्लाइकोजन
तालाबों और कुओं में किस जन्तु को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?
गैंबुसिया फिश
बिसफेनॉल-A (BPA) क्या है?
खाद्य संवेष्टन सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन
यीस्ट कोशिका में कौन सा मुख्य विकर (Enzyme) उपस्थित होता है ?
जाइमेस
प्रतिजैविक (Antibiotics) मुख्यत: किससे प्राप्त किए जाते हैं? 
जीवाणुओं से
जब एक ही जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करती है, तो इसे क्या कहा जाता है ?
बहुप्रभाविता का नियम
क्यूनीन अथवा कुनैन (Quinine) किसकी छाल से प्राप्त की जाती है?
सिनकोना की
मेण्डल ने अपने वंशागति नियमों ( Rules of Heredity) को प्रतिपादित करने में किस पौंधे का प्रयोग किया था ?
गार्डेन पी (मटर )
सूखा सहिष्णुता से सम्बंधित हार्मोन है
एबसिसिक अम्ल
अधिकांश एंजाइम किस ताप पर सर्वाधिक  सक्रिय होते हैं?
20-35°C के मध्य
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here