NCERT One Liner | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)

रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)

NCERT One Liner | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)

NCERT One Liner | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)

डी. आर. डी. ओ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
वर्ष 1958 में
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ( Bhabha Atomic Research Centre : BARC) कहाँ स्थित है ?
ट्राम्बे (मुम्बई)
हंसा - 2 क्या है?
नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) द्वारा निर्मित एक प्रशिक्षण यान (Training Ship)
कम - दूरी का प्रक्षेपास्त्र - त्रिशूल गति की दृष्टि से किस श्रेणी का है?
पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र (Supersonic Missile)
विश्व का पहला परमाणु बिजली घर (Nuclear Power Plant) किस देश में स्थापित किया गया था।
रूस में (ऑबर्निस्क परमाणु बिजली घर, 1954 ई.)
सतह से सतह ( Surface to Surface) पर मार करने वाली भारतीय रक्षा मिसाइल कौन सी है?
पृथ्वी
टी-90 एस युद्धक टैंक (Battle Tank) का भारतीय नाम क्या है?
भीष्म
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने वर्ष 2006 में कौन सा लड़ाकू वायुयान (Fighter Aircraft) उड़ाया था?
सुखोई-30 एम. के. आई (MKI)
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) का निर्माण किन दो देशों के द्वारा किया गया है?
भारत और रूस के द्वारा
नेशनल डिफेन्स कॉलेज कहाँ स्थित है ?
नई दिल्ली
स्वेदश निर्मित पहला तेल वाहक पोत (Oil Fleet Tanker) कौन सा है?
आई.एन. एस. शक्ति
भारत की लघु दूरी का टैंक प्रतिरोधी (Anti Tank Resistant) स्वदेश निर्मित प्रक्षेपास्त्र का नाम क्या है?
नाग
सतह से सतह पर मार करने वाली शौर्य गति की दृष्टि से किस श्रेणी की मिसाइल है?
हाइपरसोनिक मिसाइल (गति : ध्वनि की गति से बहुत अधिक)
भारत द्वारा विकसित आई.सी.बी.एम. (ICBM), जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी. से अधिक है, का क्या नाम है?
अग्नि-II
भारत द्वारा फाल्कन राडार सिस्टम (Falcon Radar System) किस देश से खरीदा गया है ?
इजराइल
भारतीय वायु सेना का पहला स्वदेशी एवं हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft) कौन सा है?
तेजस
भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब किया था ?
18 मई, 1974 में
एडमिरल गोर्शकोव जिसे रूस ने बनाया है वह क्या है ?
नौसैनिक विमान वाहक जहाज (Aircraft Carrier)
भारतीय नौसेना में सेवारत आई. एन. एस. शक्ति क्या है?
तेलवाहक पोत (Fleet Tanker) 
संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहला नाभिकीय विस्फोट कहाँ किया था? 
ह्वाइट सैंडस में ( 16 जुलाई, 1945)
प्रक्षेपास्त्र (Missile) का विकास किसके द्वारा किया गया था?
वाल्टर डॉर्नबर्गर तथा वर्नहर वॉन ब्रॉउन द्वारा
भारत डायनामिक्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? 
हैदराबाद
नेत्र (NETRA) किस श्रेणी जहाज है?
मानव रहित हवाईयान (Unmanned Aerial Vehicle)
लक्ष्य नामक मानवरहित एयरक्राफ्ट (Unmanned Aircraft) किसके द्वारा निर्मित किया गया है?
डी.आर.डी.ओ.
पृथ्वी ( Prithvi) क्या है? 
सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की प्रक्षेपास्त्र श्रृंखला
डी. आर. डी. ओ. द्वारा विकसित इंद्र क्या है?
डॉप्लर रडार प्रणाली (RADAR- Radio Detection and Ranging)
भारत की पहली सशस्त्र परमाणु पनडुब्बी कौन सी है?
आई. एन. एस. अरिहन्त
रेवती (Revathi) क्या है ?
डी. आर. डी. ओ. द्वारा नौसेना के लिए विकसित त्रि-विमीय खोजी रडार (3D Surveillance Radar)
IGMDP के अन्तर्गत आने वाली मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम पहला स्वदेशी प्रक्षेपास्त्र कौन सा है?
त्रिशूल
ऑपरेशन शक्ति 98 नाम किस अभियान का गुप्त नाम था?
पोखरन में 1998 में हुए परमाणु अभियान का
स्लीनेक्स (SLINEX) क्या है?
भारत-श्रीलंका द्वारा किया गया संयुक्त नौ सैनिक अभ्यास
चन्द्र कक्षीय मिशन, सेलीन - 1 किस देश से सम्बंधित है?
जापान
आई. एन. एस. अस्त्रधारिणी (INS Astradharani) क्या है?
टॉरपीडो प्रमोचन और पुनर्प्राप्ति जलयान (Torpedo Launch and Recovery Vessel)
किस इंजन में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीकारक के रूप में वायुमण्डलीय ऑक्सीजन का प्रयोग किया जाता है?
स्क्रैमजेट इंजन (Scramjet Engine)
मालाबार (Malabar) क्या है?
भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास
समुद्र शक्ति किन देशों के मध्य का नौसैनिक अभ्यास है?
भारत और इंडोनेशिया
चर्चित राफेल विमान सौदा भारत ने किस देश के साथ किया है?
फ्रांस
अस्त्र किस प्रकार का प्रक्षेपास्त्र है?
आकाश से आकाश में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल
वासेनर व्यवस्था (Wassenaar Arrangement) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
परंपरागत हथियारों तथा दोहरे उपयोग के हथियारों और तकनीक को आतंकियों के हाथों में जाने से रोकना
मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) की सदस्यता भारत ने कब ग्रहण की ?
जून, 2016 में ( 35वां सदस्य )
प्रोजेक्ट-75 के अंतर्गत निर्मित INS खंदेरी किस देश के सहयोग से बनाई गई है?
फ्रांस
DRDO द्वारा उपग्रह भेदी (Anti-satellite) मिसाइल का परीक्षण सफलता पूर्वक किस अभियान के अन्तर्गत किया गया?
मिशन शक्ति ( 27 मार्च, 2019 )
अमेरिका, रूस एवं चीन के बाद भारत एंटी-सैटेलाइट मिसाइल दागने की क्षमता रखने वाला कौन सा देश है?
चौथा
वान्नाक्राई, पेट्या और इंटर्नल ब्लू आदि शब्द किससे सम्बंधित है?
साइबर आक्रमण (Cyber Attack)
उच्च गति डेटा संचरण के लिये प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त करता है
लाई-फाई (Li-Fi)
प्रोजेक्ट लून ( Project Loon) किससे सम्बंधित है
बेतार - संचार प्रौद्योगिकी (Wireless Technology) से
भारत में गूगल की नि:शुल्क सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
रैनसमवेयर (Ransomeware) क्या है?
एक प्रकार का मालवेयर
साइबर आक्रमण तथा आँकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटर (CDAC ) ने किस सॉफ्वेयर का विकास किया है?
नयन (NAYAN)
वाइमैक्स (WiMAX) किससे सम्बंधित है ?
संचार प्रौद्योगिकी से
सेंसर युक्त अंतर्सम्बंधित वस्तुओं का नेटवर्क जो डाटा का आदान-प्रदान कर सकता है, क्या कहलाता है?
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (I oT)
नैनो प्रौद्योगिकी (Nano Technology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
नोरियो तानिगुची (Norio Taniguchi)
नैनो फोटॉनिक्स (Nano Photonics) किससे सम्बंधित है?
नैनो स्केल पर प्रकाश के व्यवहार के अध्ययन से
बैंकिंग परिचालन को सुदृढ़ बनाने के लिए सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स को लागू करने वाला प्रथम भारतीय बैंक कौन सा है
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक
भारत के प्रथम औद्योगिक रोबोट ब्राबो (BRABO) का डिजाइन एवं निर्माण किस भारतीय कम्पनी द्वारा किया गया?
टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here