NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | प्रमुख आयोग (Important Commission)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) अधिनियम, 1993 के अनुसार, किसे इस आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है?
⇒ उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश
भारत में सर्वप्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा की गयी थी ?
⇒ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
⇒ राज्यपाल के द्वारा
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) को समाप्त करने की सिफारिश किस आयोग ने की थी?
⇒ राजमन्नार आयोग
संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
⇒ रोज मिलियन बैथ्यू
मान धिकार आयोग किस प्रकार की संस्था है?
⇒ गैर-संवैधानिक (Non-Constitutional)
राजनीतिज्ञों व अपराधियों के मेल-जोल / सम्बंधों की जाँच करने वाली समिति कौन सी है?
⇒ वोहरा समिति
भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसने दिया था ?
⇒ प्रशासनिक सुधार आयोग ने
संसद में प्रथम लोकपाल विधेयक किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
⇒ वर्ष 1968 में
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
⇒ अनुच्छेद-317
किसी राज्य का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है ?
⇒ राज्यपाल को
राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
⇒ उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
⇒ राज्य की संचित निधि पर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..