NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | सैय्यद वंश (1414 - 1451 ई.) तथा लोदी वंश ( 1451 1526 ई.)

सैय्यद वंश (1414 - 1451 ई.) तथा लोदी वंश ( 1451 1526 ई.)

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | सैय्यद वंश (1414 - 1451 ई.) तथा लोदी वंश ( 1451 1526 ई.)

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | सैय्यद वंश (1414 - 1451 ई.) तथा लोदी वंश ( 1451 1526 ई.)

1414 ई. में दौलत खाँ को पराजित कर खिज्र खाँ ने किस वंश की स्थापना की थी ?
सैय्यद वंश
रैय्यत-ए-आला की उपाधि धारण करने वाला सैय्यद वंश का शासक कौन था?
खिज्र खाँ
सल्तनत काल में शासन करने वाला एकमात्र शिया कौन था? 
सैय्यद वंश
दिल्ली सल्तनत में प्रथम अफगान राज्य के रूप में लोदी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
बहलोल लोदी
दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में से किसने सर्वाधिक समय तक शासन किया? 
बहलोल लोदी ( 38 वर्ष)
किस सुल्तान के बारे में अब्दुल्लाह ने अपनी पुस्तक तारीख-ए-दाउदी में लिखा है कि जब वह अपने सरदारों के साथ मिलता था, तो वह कभी सिंहासन पर नहीं बैठता था ?
बहलोल लोदी के बारे में
किस सुल्तान ने आगरा नगर की स्थापना कर उसे अपनी राजधानी बनाया?
सिकन्दर लोदी
सिकन्दर लोदी ने भूमि की माप के लिए किस पैमाने का प्रयोग प्रारंभ किया?
गज - ए - सिकन्दरी
सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला लोदी वंश का प्रथम शासक कौन था ?
सिकंदर लोदी
भारतीय संगीत पर प्रथम फारसी ग्रंथ लज्जत-ए-सिकंदरशाही की रचना किसके कार्यकाल में की गई ?
सिकन्दर लोदी
सिकन्दर लोदी किस नाम से कविताएँ लिखा करता था?
गुलरुखी
लोदी वंश के साथ-साथ दिल्ली सल्तनत का अन्तिम सुल्तान कौन था ?
इब्राहिम लोदी
वर्ष 1518 में लड़े गए खातोली के युद्ध में इब्राहिम लोदी को किसने पराजित किया था?
महाराणा साँगा
पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया?
इब्राहिम लोदी
किस सुल्तान की मृत्यु के पश्चात् भारत में मुगल वंश की स्थापना हुई?
इब्राहिम लोदी
भारत में पोलो खेलने का प्रचलन किस शासक ने किया?
तुर्कों ने
सल्तनत काल में दस्तार बन्दान किसे कहा जाता था?
⇒ उलेमा को
किस भारतीय ने संगीत यंत्र तबला एवं सितार का प्रचलन किया था?
अमीर खुसरो
हिन्दी खड़ी बोली का जनक किसे माना जाता है?
अमीर खुसरो को
सिकंदर लोदी द्वारा फारसी भाषा में अनुवादित ग्रंथ फरहंगे सिकंदरी संबंधित था?
आयुर्वेदशास्त्र
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here