NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | सैय्यद वंश (1414 - 1451 ई.) तथा लोदी वंश ( 1451 1526 ई.)
1414 ई. में दौलत खाँ को पराजित कर खिज्र खाँ ने किस वंश की स्थापना की थी ?
⇒ सैय्यद वंश
रैय्यत-ए-आला की उपाधि धारण करने वाला सैय्यद वंश का शासक कौन था?
⇒ खिज्र खाँ
सल्तनत काल में शासन करने वाला एकमात्र शिया कौन था?
⇒ सैय्यद वंश
दिल्ली सल्तनत में प्रथम अफगान राज्य के रूप में लोदी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
⇒ बहलोल लोदी
दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में से किसने सर्वाधिक समय तक शासन किया?
⇒ बहलोल लोदी ( 38 वर्ष)
किस सुल्तान के बारे में अब्दुल्लाह ने अपनी पुस्तक तारीख-ए-दाउदी में लिखा है कि जब वह अपने सरदारों के साथ मिलता था, तो वह कभी सिंहासन पर नहीं बैठता था ?
⇒ बहलोल लोदी के बारे में
किस सुल्तान ने आगरा नगर की स्थापना कर उसे अपनी राजधानी बनाया?
⇒ सिकन्दर लोदी
सिकन्दर लोदी ने भूमि की माप के लिए किस पैमाने का प्रयोग प्रारंभ किया?
⇒ गज - ए - सिकन्दरी
सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला लोदी वंश का प्रथम शासक कौन था ?
⇒ सिकंदर लोदी
भारतीय संगीत पर प्रथम फारसी ग्रंथ लज्जत-ए-सिकंदरशाही की रचना किसके कार्यकाल में की गई ?
⇒ सिकन्दर लोदी
सिकन्दर लोदी किस नाम से कविताएँ लिखा करता था?
⇒ गुलरुखी
लोदी वंश के साथ-साथ दिल्ली सल्तनत का अन्तिम सुल्तान कौन था ?
⇒ इब्राहिम लोदी
वर्ष 1518 में लड़े गए खातोली के युद्ध में इब्राहिम लोदी को किसने पराजित किया था?
⇒ महाराणा साँगा
पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया?
⇒ इब्राहिम लोदी
किस सुल्तान की मृत्यु के पश्चात् भारत में मुगल वंश की स्थापना हुई?
⇒ इब्राहिम लोदी
भारत में पोलो खेलने का प्रचलन किस शासक ने किया?
⇒ तुर्कों ने
सल्तनत काल में दस्तार बन्दान किसे कहा जाता था?
⇒ उलेमा को
किस भारतीय ने संगीत यंत्र तबला एवं सितार का प्रचलन किया था?
⇒ अमीर खुसरो
हिन्दी खड़ी बोली का जनक किसे माना जाता है?
⇒ अमीर खुसरो को
सिकंदर लोदी द्वारा फारसी भाषा में अनुवादित ग्रंथ फरहंगे सिकंदरी संबंधित था?
⇒ आयुर्वेदशास्त्र
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..