NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | भक्ति और सूफी आंदोलन

भक्ति और सूफी आंदोलन

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | भक्ति और सूफी आंदोलन

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | भक्ति और सूफी आंदोलन

भक्ति आंदोलन का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया था ?
अलवार एवं नयनार संतों द्वारा
रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है ? 
वैष्णव 
कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक क्या है ?
अमरमूल
रामानुजाचार्य ने किस दर्शन का प्रतिपादन किया, जिसमें ज्ञान से अधिक भक्ति को महत्वपूर्ण बताया गया है?
विशिष्ट द्वैतवाद
कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-सम्प्रदाय या जाति न पूछे। यह कथन किसका है?
सन्त रामानन्द का
कामरूप (असम) में वैष्णव धर्म को किसने लोकप्रिय बनाया?
शंकरदेव ने
शुद्ध - अद्वैतवाद का प्रतिपादन किसने किया था ?
वल्लभाचार्य ने
किस भक्ति संत ने स्वयं के संदेश के प्रचार हेतु सर्वप्रथम हिन्दी भाषा का प्रयोग किया ?
रामानन्द
बीजक के रचयिता कौन थे ?
कबीर
सम्पूर्ण भारत में भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं ?
बारह
गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
ननकाना साहिब ( तलवंडी, पाकिस्तान )

गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना किसके शासनकाल में की थी ? 
सिकंदर लोदी
चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से सम्बंधित हैं ?
वैष्णव सम्प्रदाय
तुलसीदास किस शासक के समकालीन थे ?
अकबर तथा जहाँगीर
किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्मग्रंथ आदिग्रंथ में संकलित किया गया है?
फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर (बाबा फरीद)
ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की क्या भावना है ?
सूली पर लटकाए जाने के बाद इसी दिन ईसा मसीह पुनर्जीवित हुए
भक्त तुकाराम किस मुगल सम्राट के समकालीन थे ?
जहाँगीर
भारत में चिश्ती सूफी मत को किसने स्थापित किया ?
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
गुरु नानक का
रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता कौन हैं?
तुलसीदास
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार कहाँ स्थित है?
देवा शरीफ में (बाराबंकी उत्तर प्रदेश)
शेख निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्य थे?
बाबा फरीद के
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ स्थित है? 
हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली)
प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती कहाँ निवास करते थे?
फतेहपुर सीकरी (आगरा) में
शेख- उल - हिन्द की पदवी किसे प्रदान  की गई थी?
शेखसलीम चिश्ती
ईसा मसीह का जन्म कहाँ हुआ था? 
बेथलहम (वर्तमान फिलिस्तीन )
सूफीवाद सिलसिले में कौन सा सिलसिला संगीत के विरुद्ध था? 
नक्शबंदी 
किस सूफी सन्त ने किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना था ?
शाह मोहम्मद गौस 
बारहमासा के रचयिता कौन थे ?
मलिक मोहम्मद जायसी 
कृष्ण जीवनपरक प्रेम वाटिका काव्य की रचना किसने की थी।
रसखान
निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से किस सुल्तान से इंकार कर दिया था ?
अलाउद्दीन खिलजी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here