NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | ट्रेड यूनियन एवं साम्यवादी दल
वर्ष 1890 में गठित भारत का प्रथम मजदूर संगठन बॉम्बे मिल हैन्ड्स की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
⇒ एन. एम. लोखण्डे
वर्ष 1918 में अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन (A.T.L.A) की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
⇒ महात्मा गाँधी
ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (A.I.T.U.C) की स्थापना कब हुई थी ?
⇒ वर्ष 1920 (बम्बई )
ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
⇒ एन. एम. जोशी
वर्ष 1929 में नागपुर में सम्पन्न ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?
⇒ जवाहरलाल नेहरू
मई, 1947 में स्थापित इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (I.N.T.U.C) की प्रथम अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?
⇒ वल्लभ भाई पटेल
रूस में कम्युनिस्ट इंटरनेशनल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
⇒ मार्च, 1919 में
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन थे ?
⇒ मानवेन्द्र नाथ राय
एम.एन.राय के सहयोग से ताशकन्द में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई ?
⇒ 17 अक्टूबर, 1920
पहली साम्यवादी कान्फ्रेंस का आयोजन कहाँ किया गया?
⇒ कानपुर (26 दिसम्बर, 1925 )
कानपुर षड्यंत्र मुकदमा वर्ष 1924 में ब्रिटिश सरकार द्वारा किस आन्दोलन के नेताओं के विरुद्ध चलाया गया था?
⇒ साम्यवादी आन्दोलन
वर्ष 1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
⇒ एम. एन. राय
क्रांतिकारी साम्यवादी दल की स्थापना वर्ष 1934 में किसके द्वारा की गई ?
⇒ सौम्येंद्रनाथ टैगोर
वर्ष 1939 में भारतीय बोल्शेविक पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
⇒ एन. दत्त मजूमदार
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..