NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)

उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार किसके पास है ?
संसद के
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
28 जनवरी, 1950
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति
सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल कितने न्यायाधीश हो सकते हैं?
34
उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
संसद द्वारा
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? 
राष्ट्रपति के द्वारा
उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
संसद को
उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश किस प्रक्रिया के द्वारा हटाए जा सकते हैं?
राष्ट्रपति के द्वारा संसद की अनुशंसा पर
सामान्यत: उच्चतम न्यायालय सभी मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसके अनुमोदन से वह किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है ?
राष्ट्रपति के अनुमोदन से
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति (Retirement) की आयु कितनी है?
65 वर्ष
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार (Appellate Jurisdiction) से सम्बंधित है?
अनुच्छेद- 134(1)
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से सम्बंधित मामलों की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
पाँच
सर्वोच्च न्यायालय सम्बंधी महत्वपूर्ण अनुच्छेद
  • संविधान के भाग - 5, में अनुच्छेद 124 से 147 तक सर्वोच्च न्यायालय से सम्बंधित प्रावधान किए गए हैं।
  • अनुच्छेद- 124 में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना एवं गठन (Establishment and Composition) सम्बंधी प्रावधान है।
  • अनुच्छेद 126 के अंतर्गत कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) की नियुक्ति की जाती है ।
  • अनुच्छेद-127 के अंतर्गत तदर्थ न्यायाधीशों (Ad-hoc Judge) की नियुक्ति की जा सकती है।
  • अनुच्छेद- 128 के अंतर्गत सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को भी सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में उपस्थित होने के लिए बुलाया जा सकता है।
  • अनुच्छेद-129 उच्चतम न्यायालय को अभिलेख न्यायालय (Court of Record) घोषित करता है ।
  • अनुच्छेद-130 उच्चतम न्यायालय का स्थान (Seat of Supreme Court) निर्धारित करने की मुख्य न्यायाधीश की शक्ति ।
  • अनुच्छेद-131 में उच्चतम न्यायालय की आरम्भिक या मूल अधिकारिता (Original Jurisdiction) का विवरण है।
  • अनुच्छेद-136 में अपील के लिए उच्चतम न्यायालय की विशेष अनुमति (Special Leave to Appeal) का प्रावधान है।
  • अनुच्छेद- 137 में उच्चतम न्यायालय की अपने निर्णयों के पुनर्विचार ( Review) की शक्ति के विषय में उल्लेख है।
  • अनुच्छेद- 141 के अनुसार, उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित विधि सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी होती है ।
  • अनुच्छेद-143 में राष्ट्रपति की, उच्चतम न्यायालय से परामर्श (Consult) करने की शक्ति का वर्णन है।
  • अनुच्छेद- 145 के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति के अनुमोदन से न्यायालय की कार्य पद्धति एवं प्रक्रिया ( Practice and Procedure) को विनियमित करने के लिए नियम (Rule) बनाने की शक्ति दी गयी है।
  • अनुच्छेद-146 के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय के अधिकारियों एवं सेवकों की नियुक्ति सम्बंधी प्रावधान किए गए हैं।
केन्द्र और राज्यों के मध्य होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है 
इसकी मूल अधिकारिता के अंतर्गत
उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे का सिद्धान्त किस वाद में प्रतिपादित किया था ?
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य (1973 )
संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन (Review) हेतु अधिकृत करता है ?
अनुच्छेद-137
भारत में संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढाँचा) के सिद्धान्त का स्रोत है
न्यायिक समीक्षा
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
सर्वोच्च न्यायालय को
उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता के अंतर्गत कौन से मामले आते हैं
मूल अधिकारों का प्रवर्तन
भारतीय संविधान का संरक्षक (Custodian) कौन है?
सर्वोच्च न्यायालय
भारत के प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
न्यायमूर्ति के. जी. बालकृष्णन
संविधान की व्याख्या से सम्बंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष किस अधिकारिता के अंतर्गत आते हैं?
प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
कानूनी मामलों पर उच्चतम न्यायालय से किसे परामर्श लेने का अधिकार है ?
राष्ट्रपति को
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है ?
अनुच्छेद-32
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए किसी व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय में वकालत करनी चाहिए?
10 वर्ष
भारत के न्यायालयों में से किसे किन्हें अभिलेख न्यायालय माना जाता है ?
उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय को
लोक हित वाद (PIL) की संकल्पना का उद्गम किस देश से हुआ था?
संयुक्त राज्य अमेरिका 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here