NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कर संरचना (Tax Structure)
भारत में आयकर सर्वप्रथम कब लगाया गया था?
⇒ 24 जुलाई, 1860 को
सरकार की आय के तीन सबसे बड़े स्रोत कौन से हैं?
⇒ वस्तु एवं सेवा कर ( 17% ), निगम कर ( 15% ) तथा आयकर ( 15% )
सरकारी व्यय को नियंत्रित करने वाला मंत्रालय कौन सा है?
⇒ वित्त मंत्रालय
कृषि- आयकर सबसे पहले कहाँ और कब लगाया गया था?
⇒ बिहार में (वर्ष 1938 में)
शराब पर उत्पाद कर (Excise Duty) किसके द्वारा लगाया जाता है?
⇒ राज्य सरकार द्वारा
संशोधित मूल्य वर्धित कर (Revised Value Added Tax) का सम्बंध किससे है ?
⇒ उत्पाद कर से
किसी कर के लगाए जाने के पश्चात् इसका वास्तविक भुगतान जिस बिन्दु पर होता है, वह क्या कहलाता है ?
⇒ कराघात (Impact of Tax)
भारत में सबसे पहले मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax) लागू करने वाला राज्य कौन सा है?
⇒ हरियाणा (वर्ष 2005 में )
भारत सरकार के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश कब किया गया था ?
⇒ वर्ष 1996-97 में
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जी.एस.टी. परिषद् (GST Council) के गठन का प्रावधान किया गया है?
⇒ अनुच्छेद-279A
वित्त आयोग किस प्रकार की संस्था है?
⇒ अर्द्ध-न्यायिक संस्था
कृषि जोत कर का सुझाव किस समिति ने और कब दिया था?
⇒ के. एन. राज समिति ने 1972 में
पेमेंट ऑफ ग्रैच्यूटी एक्ट, 1972 के अनुसार, ग्रैच्यूटी भुगतान की अधिकतम सीमा कितनी होती है?
⇒ रु.10 लाख
भारत में आय कर (Income Tax) की शुरूआत किसने की थी?
⇒ जेम्स विल्सन ने
वह कर जो क्रेता के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता क्या कहलाता है?
⇒ आयकर ( Income Tax)
निगम कर (Corporate Tax) किस पर लगाया जाता है?
⇒ घरेलू एवं विदेशी दोनों कम्पनियों पर
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
⇒ सीमा कर (Customs Duty) के रूप में
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी?
⇒ केलकर समिति ने
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के वित्त का प्रमुख स्रोत क्या है ?
⇒ उपकर ( Cess )
सेवा कर, बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, तथा सीमा शुल्क किस कर श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं?
⇒ अप्रत्यक्ष कर
15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
⇒ डॉ. एन. के. सिंह को
व्यक्तिगत रूप से तथा समाज के लिए हानिकारक वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाया जाने वाला कर क्या कहलाता है?
⇒ सिन कर (SIN Tax)
धन शोधन (Money Laundering) क्या है?
⇒ अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
पहली बार सेवा कर किस वर्ष शुरू किया गया था ?
⇒ वर्ष 1994-95 में
कर के ऊपर लगाया गया अतिरिक्त कर क्या कहलाता है ?
⇒ अधिभार ( Surcharge)
बजट 2023-24 में नई आयकर व्यवस्था के अंतर्गत कर छूट सीमा कितने रूपये करने की घोषणा की गई है?
⇒ 7 लाख
15वें वित्त आयोग के अनुसार, वितरण योग्य संसाधनों में राज्यों का हिस्सा कितने प्रतिशत है?
⇒ 41 प्रतिशत
आर्थिक मंदी के दौरान सरकार द्वारा कौन से कार्य किए जा सकते हैं?
⇒ कर दरों में कटौती करना तथा सरकारी व्यय को बढ़ाना
मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax- VAT) लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन है ?
⇒ उत्तर प्रदेश
भारतीय जीएसटी मॉडल किस देश के उपभोग वैट मॉडल (Consumption VAT Model) पर आधारित है?
⇒ कनाडा
किस देश ने सबसे पहले जी.एस.टी. (GST) लागू किया था ?
⇒ फ्रांस (वर्ष 1954)
भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कब से लागू है?
⇒ 1 जुलाई, 2017 से
काले धन को सफेद (वैध) करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
⇒ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring)
वर्ष 2012 में मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से कौन सा नया टैक्स लाया गया ?
⇒ एंजेल टैक्स
कौन सा नियम कर चोरी करने वालों की पहचान करता है?
⇒ गार ( General Anti-avoidance Rule-GAAR)
लैफर वक्र (Laffer Curve) क्या प्रदर्शित करता है?
⇒ कर से राजस्व की प्राप्ति और कर की दर के मध्य सम्बंध को
प्रत्यक्ष करों की प्रवृत्ति कैसी होती है?
⇒ प्रगतिशील कर की
अप्रत्यक्ष कर किस प्रवृत्ति के होते है?
⇒ प्रतिगामी प्रवृत्ति के
भारत में मूल्यवर्द्धित कर किस समिति की अनुशंसा पर लागू किया गया
⇒ असीमदास गुप्ता समिति
विवाद से विश्वास योजना किससे सम्बंधित है?
⇒ विवादित कर राशि का भुगतान करने से
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) का गठन कब किया गया था ?
⇒ वर्ष 1963 में
इष्टतम करारोपण (Optimal Taxation ) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?
⇒ रैमसे
अनुत्पादक कर किसे कहते है?
⇒ अप्रत्यक्ष करों को
वैट सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
⇒ एफ. वान सीमेन्स ने (वर्ष 1918 )
आय की वृद्धि के साथ कर की दर में वृद्धि होना किस प्रकार के करारोपण का विशिष्ट गुण है ?
⇒ प्रगतिशील करारोपण
सम-सामयिक कर की श्रेणी में कौन से कर आते है?
⇒ उपकर ( Cess ) एवं अधिभार ( Surcharge)
भारत में सम्पदाकर तथा सम्पत्ति व उपहार कर लगाने का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था ?
⇒ प्रो. केल्डार
केलकर समिति किससे सम्बंधित है?
⇒ प्रत्यक्ष एवं परोक्ष करारोपण में सुधार से
मोडवैट (MODVAT) तथा सेनवैट ( CENVAT) किससे सम्बंधित हैं?
⇒ केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
राज्य स्तर पर वैट किस कर के स्थान पर लागू हुआ था?
⇒ ब्रिकी कर (व्यापार कर )
बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन टैक्स और फ्रिंज बेनिफिट टैक्स कब प्रारम्भ किए गए था?
⇒ वर्ष 2005-06 से
करदाताओं की पहचान हेतु स्थायी खाता संख्या (PAN) के स्थान पर कर दाता पहचान संख्या (TIN) प्रारम्भ करने का सुझाव किया समिति ने दिया था ?
⇒ प्रो. राजा जे. चेलैया समिति ने
समाधान योजना का सम्बंध है?
⇒ कर विवाद से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..