NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कर संरचना (Tax Structure)

कर संरचना (Tax Structure)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कर संरचना (Tax Structure)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कर संरचना (Tax Structure)

भारत में आयकर सर्वप्रथम कब लगाया गया था?
24 जुलाई, 1860 को
सरकार की आय के तीन सबसे बड़े स्रोत कौन से हैं?
वस्तु एवं सेवा कर ( 17% ), निगम कर ( 15% ) तथा आयकर ( 15% )
सरकारी व्यय को नियंत्रित करने वाला मंत्रालय कौन सा है?
वित्त मंत्रालय
कृषि- आयकर सबसे पहले कहाँ और कब लगाया गया था?
बिहार में (वर्ष 1938 में)
शराब पर उत्पाद कर (Excise Duty) किसके द्वारा लगाया जाता है?
राज्य सरकार द्वारा
संशोधित मूल्य वर्धित कर (Revised Value Added Tax) का सम्बंध किससे है ?
उत्पाद कर से
किसी कर के लगाए जाने के पश्चात् इसका वास्तविक भुगतान जिस बिन्दु पर होता है, वह क्या कहलाता है ?
कराघात (Impact of Tax)
भारत में सबसे पहले मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax) लागू करने वाला राज्य कौन सा है?
हरियाणा (वर्ष 2005 में )
भारत सरकार के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश कब किया गया था ?
वर्ष 1996-97 में
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जी.एस.टी. परिषद् (GST Council) के गठन का प्रावधान किया गया है?
अनुच्छेद-279A
वित्त आयोग किस प्रकार की संस्था है?
अर्द्ध-न्यायिक संस्था
कृषि जोत कर का सुझाव किस समिति ने और कब दिया था?
के. एन. राज समिति ने 1972 में 
पेमेंट ऑफ ग्रैच्यूटी एक्ट, 1972 के अनुसार, ग्रैच्यूटी भुगतान की अधिकतम सीमा कितनी होती है?
रु.10 लाख
भारत में आय कर (Income Tax) की शुरूआत किसने की थी?
जेम्स विल्सन ने
वह कर जो क्रेता के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता क्या कहलाता है?
आयकर ( Income Tax)
निगम कर (Corporate Tax) किस पर लगाया जाता है?
घरेलू एवं विदेशी दोनों कम्पनियों पर
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है? 
सीमा कर (Customs Duty) के रूप में
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी?
केलकर समिति ने
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के वित्त का प्रमुख स्रोत क्या है ?
उपकर ( Cess )
सेवा कर, बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, तथा सीमा शुल्क किस कर श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं?
अप्रत्यक्ष कर
15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
डॉ. एन. के. सिंह को 
व्यक्तिगत रूप से तथा समाज के लिए हानिकारक वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाया जाने वाला कर क्या कहलाता है?
सिन कर (SIN Tax)
धन शोधन (Money Laundering) क्या है?
अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
पहली बार सेवा कर किस वर्ष शुरू किया गया था ?
वर्ष 1994-95 में
कर के ऊपर लगाया गया अतिरिक्त कर क्या कहलाता है ?
अधिभार ( Surcharge)
बजट 2023-24 में नई आयकर व्यवस्था के अंतर्गत कर छूट सीमा कितने रूपये करने की घोषणा की गई है?
7 लाख
15वें वित्त आयोग के अनुसार, वितरण योग्य संसाधनों में राज्यों का हिस्सा कितने प्रतिशत है?
41 प्रतिशत
आर्थिक मंदी के दौरान सरकार द्वारा कौन से कार्य किए जा सकते हैं?
कर दरों में कटौती करना तथा सरकारी व्यय को बढ़ाना
मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax- VAT) लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन है ? 
उत्तर प्रदेश
भारतीय जीएसटी मॉडल किस देश के उपभोग वैट मॉडल (Consumption VAT Model) पर आधारित है?
कनाडा
किस देश ने सबसे पहले जी.एस.टी. (GST) लागू किया था ?
फ्रांस (वर्ष 1954)
भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कब से लागू है?
1 जुलाई, 2017 से
काले धन को सफेद (वैध) करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring)
वर्ष 2012 में मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से कौन सा नया टैक्स लाया गया ?
एंजेल टैक्स
कौन सा नियम कर चोरी करने वालों की पहचान करता है?
गार ( General Anti-avoidance Rule-GAAR)
लैफर वक्र (Laffer Curve) क्या प्रदर्शित करता है?
कर से राजस्व की प्राप्ति और कर की दर के मध्य सम्बंध को
प्रत्यक्ष करों की प्रवृत्ति कैसी होती है?
प्रगतिशील कर की
अप्रत्यक्ष कर किस प्रवृत्ति के होते है?
प्रतिगामी प्रवृत्ति के
भारत में मूल्यवर्द्धित कर किस समिति की अनुशंसा पर लागू किया गया
असीमदास गुप्ता समिति
विवाद से विश्वास योजना किससे सम्बंधित है?
विवादित कर राशि का भुगतान करने से
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) का गठन कब किया गया था ?
वर्ष 1963 में
इष्टतम करारोपण (Optimal Taxation ) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?
रैमसे
अनुत्पादक कर किसे कहते है? 
अप्रत्यक्ष करों को
वैट सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
एफ. वान सीमेन्स ने (वर्ष 1918 )
आय की वृद्धि के साथ कर की दर में वृद्धि होना किस प्रकार के करारोपण का विशिष्ट गुण है ?
प्रगतिशील करारोपण
सम-सामयिक कर की श्रेणी में कौन से कर आते है?
उपकर ( Cess ) एवं अधिभार ( Surcharge)
भारत में सम्पदाकर तथा सम्पत्ति व उपहार कर लगाने का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था ?
प्रो. केल्डार
केलकर समिति किससे सम्बंधित है?
प्रत्यक्ष एवं परोक्ष करारोपण में सुधार से
मोडवैट (MODVAT) तथा सेनवैट ( CENVAT) किससे सम्बंधित हैं?
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
राज्य स्तर पर वैट किस कर के स्थान पर लागू हुआ था?
ब्रिकी कर (व्यापार कर )
बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन टैक्स और फ्रिंज बेनिफिट टैक्स कब प्रारम्भ किए गए था?
वर्ष 2005-06 से
करदाताओं की पहचान हेतु स्थायी खाता संख्या (PAN) के स्थान पर कर दाता पहचान संख्या (TIN) प्रारम्भ करने का सुझाव किया समिति ने दिया था ?
प्रो. राजा जे. चेलैया समिति ने
समाधान योजना का सम्बंध है?
कर विवाद से 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here