NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | मुद्रास्फीति एवं मौद्रिक नीति (Inflation and Monetary Policy)

मुद्रास्फीति एवं मौद्रिक नीति (Inflation and Monetary Policy)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | मुद्रास्फीति एवं मौद्रिक नीति (Inflation and Monetary Policy)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | मुद्रास्फीति एवं मौद्रिक नीति (Inflation and Monetary Policy)

भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर की जाती है?
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, थोक मूल्य सूचकांक तथा श्रमिकों के जीवन निर्वाह सूचकांक के आधार पर
औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (Consumer Price Index For Industrial Workers) कौन जारी करता है? 
श्रम ब्यूरो
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Industrial Production Index) का आधार वर्ष क्या है?
वर्ष 2011-12
मुद्रास्फीति के कारण अर्थव्यवस्था में क्या परिवर्तन आते है?
वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होती है तथा मुद्रा के मूल्य में कमी आती है।
फिलिप्स वक्र (Philips Curve) क्या दर्शाता है
⇒  मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी दर के मध्य सम्बंध को
वाणिज्य बैंक (Commercial Bank) सरकार को किस माध्यम से उधार देता है?
सांविधिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio-SLR) के माध्यम से
भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश किसका है? 
सावधि जमाएँ (Fixed Deposits)
वह स्थिति जब मुद्रास्फीति (Inflation) एवं मुद्रा संकुचन (Deflation) की अवस्था साथ-साथ उपस्थित हो, उसे क्या कहते हैं?
स्क्यूफ्लेशन (Skewflation)
मुद्रास्फीति एवं मंदी ( Recession ) की एक साथ उपस्थिति क्या दर्शाती है?
गतिहीन स्फीति (Stagflation) को
ऋण की सीमाओं में परिवर्तन करना साख नियंत्रण की किस रीति के प्रयोग द्वारा सम्भव है ?
गुणात्मक साख नियंत्रण (Qualitative Credit Control)
अवस्फीति (Deflation) के कारण बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
वस्तुओं एवं सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में सतत् गिरावट
स्थायी मुद्रास्फीति (Core Inflation) की गणना में शामिल नही किया जाता है
खाद्य पदार्थ तथा ईंधन घटकों का
मौद्रिक नीतियों की समीक्षा कितने अंतराल पर की जाती है?
प्रत्येक दो माह के उपरान्त
नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio) और खुला बाजार कार्रवाई (Open market Operations) साधन हैं 
मौद्रिक नीति के
मौद्रिक नीति (Monetary Policy) का निर्माण भारत में किसके द्वारा किया जाता है ?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा
रेपो दर (Repo Rate) का नियमन कौन करता है?
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है?
नकद आरक्षित अनुपात (CRR)
जब भारतीय रिजर्व बैंक नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका क्या तात्पर्य है ?
वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए मुद्रा की कमी होगी
वह ऋणपत्र, जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो, उसे कहा जाता है-
शोधनीय ऋणपत्र
राज्य भविष्य निधि (State Provident Fund) के अंतर्गत सरकार जो प्राप्त मुद्रा किस कोष में जमा किया जाता है?
सार्वजनिक लेखा निधि में
भारत में मुद्रास्फीति मापन की सबसे लोकप्रिय माप क्या है?
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
ऑपरेशन ट्विस्ट (Operation Twist) किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया है?
रिजर्व बैंक के द्वारा
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक किसानों एवं ग्राहकों को जिस दर पर ऋण देते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
आधार दर (Base Rate)
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना किस आधार पर की जाती है? 
वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों के कीमतों के आधार पर
भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ?
उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI)
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक किसके द्वारा संकलित किया जाता है?
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
किस समिति की अनुशंसा पर थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index-WPI) का आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 किया गया था ?
सौमित्र चौधरी समिति
वस्तुओं की थोक कीमत सूचकांक श्रेणी को संशोधित करने हेतु कार्यकारी समूह का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
अभिजीत सेन को
विदेशी वाणिज्यिक उधारी (External Commercial Borrowing - ECB) को कौन विनियमित करता है?
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक दर कम करने का परिणाम क्या होता है ? 
बाजार की तरलता बढ़ जाती है
भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों (Commercial Banks) की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है?
नकद आरक्षित अनुपात (CRR)
वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते हैं क्या कहलाती है?
रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) के रूप में
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसंपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है, उसे क्या कहते हैं?
सांविधिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio-SLR)
वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने क्या सुझाव दिया था?
सांविधिक तरलता अनुपात (SLR ) तथा नकद आरक्षित अनुपात (CRR) कम करने का
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी. आर. आर. (CRR) में वृद्धि से क्या प्रभाव पड़ता है?
मौद्रिक तरलता में कमी आती है
मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) का अध्यक्ष कौन होता है?
रिजर्व बैंक का गवर्नर
वे ऋण जिसके ब्याज की दर परिवर्तनशील (Variable) होती है, उन्हें क्या कहते हैं ?
फ्लोटिंग दर ऋण (Floating Rate Loans)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here