NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Carbon and its Compounds कार्बन एवं उसके यौगिक
1. वायुमंडल में कार्बन निम्नलिखित में से किस रूप में रहता है ?
(a) केवल कार्बन मोनोक्साइड
(b) अल्प मात्रा में कार्बन मोनोक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(c) केवल कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कोयला
2. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सामान्यतः कार्बन यौगिकों के लिए सही हैं ?
(i) ये विद्युत के उत्तम चालक होते हैं ।
(ii) ये विद्युत के अल्प चालक होते हैं ।
(iii) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल होते हैं ।
(iv) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल नहीं होते हैं ।
(a) (i) तथा (iii)
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (iv)
(d) (ii) तथा (iv)
उत्तर - (d)
3. अमोनिया (NH3) के एक अणु में होते हैं ।
(a) केवल एकल बंध
(b) केवल द्वि-बंध
(c) केवल त्रि-बंध
(d) दो द्वि-बंध तथा एक एकल बंध
उत्तर - (a)
4. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपरूप है
(a) फास्फोरस का
(b) सल्फर का
(c) कार्बन का
(d) टिन का
उत्तर - (c)
5. पैलेडियम अथवा निकल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल, हाइड्रोजन से अभिकृत कराने पर वसा देते हैं । यह उदाहरण है, एक
(a) संकलन अभिक्रिया का
(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
(c) विस्थापन अभिक्रिया का
(d) ऑक्सीकरण अभिक्रिया का
उत्तर - (a)
6. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें –OH एक क्रियात्मक समूह है-
(a) ब्यूटेनोन
(b) ब्यूटेनॉल
(c) ब्यूटेनोइक अम्ल
(d) ब्यूटेनैल
उत्तर - (b)
7. साबुन के अणु में होता है
(a) जलरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
(b) जलविरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ
(c) जलविरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
(d) जलरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ
उत्तर - (a)
8. निम्नलिखित में से असंतृप्त यौगिकों को पहचानिए-
(i) प्रोपेन
(ii) प्रोपीन
(iii) प्रोपाइन
(iv) क्लोरोप्रोपेन
(a) (i) तथा (ii)
(b) (ii) तथा (iv)
(c) (iii) तथा (iv)
(d) (ii) तथा (iii)
उत्तर - (d)
9. क्लोरीन संतृप्त हाइड्रोकार्बन से अभिक्रिया करती है -
(a) सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति
(b) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति
(c) जल की उपस्थिति में
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में
उत्तर - (b)
10. साबुन के मिसेल में
(a) साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ की सतह पर तथा कार्बन शृंखला गुच्छ के अंदर होती है
(b) साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ के अंदर तथा कार्बन श्रृंखला गुच्छ के बाहर होती है।
(c) आयनिक सिरा तथा कार्बन शृंखला दोनों गुच्छ के अंदर होते हैं ।
(d) आयनिक सिरा तथा कार्बन शृंखला दोनों गुच्छ के बाहर होते हैं ।
उत्तर - (a)
11. पेण्टेन का अणुसूत्र C5H12 है । इसमें होते हैं
(a) 5 सह-संयोजक बंध
(b) 12 सह-संयोजक बंध
(c) 16 सह संयोजक बंध
(d) 17 सह-संयोजक बंध
उत्तर - (c)
12. एथेनॉल सोडियम से अभिक्रिया करता है तथा दो उत्पाद बनाता है । ये उत्पाद हैं-
(a) सोडियम एथेनोएट तथा हाइड्रोजन
(b) सोडियम एथेनोएट तथा ऑक्सीजन
(c) सोडियम एथॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
(d) सोडियम एथॉक्साइड तथा ऑक्सीजन
उत्तर - (c)
13. ब्यूटेनोइक अम्ल का सही संरचना सूत्र है-
उत्तर - (d)
14. सिरका एक विलयन है
(a) ऐल्कोहॉल में 50% - 60% एसीटिक अम्ल
(b) ऐल्कोहॉल में 5% - 8% एसीटिक अम्ल
(c) जल में 5% 8% ऐसीटिक अम्ल
(d) जल में 50% - 60% ऐसीटिक अम्ल
उत्तर - (c)
15. कार्बोक्सिलिक अम्लों की तुलना में खनिज अम्ल प्रबल होते हैं, क्योंकि
(i) खनिज अम्ल पूर्णत: आयनित होते हैं ।
(ii) कार्बोक्सिलिक अम्ल पूर्णतः आयनित होते हैं ।
(iii) खनिज अम्ल आंशिक आयनित होते हैं ।
(iv) कार्बोक्लिक अम्ल आंशिक आयनित होते हैं ।
(a) (i) तथा (iv)
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (ii)
(d) (iii) तथा (iv)
उत्तर - (a)
16. कार्बन अपने चार सहसंयोजी इलेक्ट्रॉनों के द्वारा चार एकल संयोजी परमाणु जैसे हाइड्रोजन, के साथ साझे से, चार सह-संयोजक बंध बनाता है। चार बंधों के निर्माण के उपरांत कार्बन किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है।
(a) हीलियम का
(b) निओन का
(c) ऑर्गन का
(d) क्रिप्टॉन का
उत्तर - (b)
17. ऐल्काइन समजातीय श्रेणी का प्रथम सदस्य है
(a) एथाइन
(b) एथीन
(c) प्रोपीन
(d) मेथेन
उत्तर - (a)
1. (b) वायुमंडल में CO2 0.03% पाया जाता है।
पृथ्वी के वायुमंडल की परत आयनमंडल में आयनों और मुक्त इलेक्ट्रॉनों की सांद्रता उच्च होती है ।
यह रेडियो तरंगों को परावर्तित करने में भी सक्षम होती है ।
यह मध्यमंडल (मसोस्फेयर) के ऊपर स्थित परत है ।
2. (d) यह विद्युत के अल्प चालक होते है।
कार्बन यौगिक सहसंयोजक बंधन बनाता है।
सहसंयोजक बंधन की मजबूती आयनिक बंधन की मजबूती की अपेक्षाकृत कम होती है।
अर्थात् - मजबूती = आयनिक बंधन > सहसंयोजक बंधन
सहसंयोजन बंधन में e- की साझेदारी होती है।
आयनिक बंधन में उत्तम चालक द्रव अवस्था में तथा प्रबल आकर्षण होता है।
3. (a) अमोनिया (NH3) एकल बंध बनाती है, अर्थात् संतृप्त हाइड्रोकार्बन है।
4. (c) कार्बन का अपरूप हीरा, ग्रेफाइट भी होता है।
फुलरीन का आकार जियोडेसिक होता है।
फुलरीन में कार्बन परमाणु को फुटबॉल के आकार का व्यवस्थित किया जाता है I
यह C - 60 होता है। तथा यह (फुलरीन) कार्बन का अपरूप है।
5. (a) C2H2 + H2 → C2H4 वनस्पति तेल से कृत्रिम घी निकेल उत्प्रेरक द्वारा बनता है ।
संकलन अभिक्रिया को ही संयोजन अभिक्रिया कहते है।
संयोजन अभिक्रिया उष्माक्षेपी है।
6. (b) अल्कोहल कार्बनिक यौगिक है। उन सभी में कार्यात्मक समूह – OH होता है।
एल्कोहॉल के नाम - "ol" से समाप्त होते है।
ब्यूटेनॉल का सामान्य सूत्र (C4H9OH) होता है।
ब्यूटेनॉल संतृप्त हाइड्रोकार्बन है। क्योंकि यह एकल बंधन बनाता है।
7. (a) बुलबुला के समूह को माइसेल कहते हैं।
साबुन के अणु में हाइड्रोफिलिक सिर पाया जाता है।
हाइड्रोफिलिक भाग अर्थात् पानी से प्यार करने वाले ।
साबुन के अणु में हाइड्रोफोबिक पूँछ होती है।
8. (d) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में C-C परमाणुओं के बीच Double bond & Triple bond होता है।
एल्कीन तथा एल्काइन असंतृप्त है ।
एल्कीन में Double bond (=) तथा एल्काइन में Triple bond (=) होता है।
एल्कीन का सामान्य सूत्र (CnH2n) होता है। इसलिए प्रोपीन का सामान्य सूत्र (C3H6) होता है।
9. (b)
क्लोरीन जब संतृप्त हाइड्रोकार्बन (एल्केन) के साथ sun light की उपस्थिति में अभिक्रिया करता है तो क्लोरोफार्म का निर्माण करता है।
क्लोरोफार्म की खोज लीविंग ने 1831 में की थी।
CHCl3 प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीकृत होकर विषैली फॉस्जीन गैस बनाता है।
वर्तमान में CHCl3 का प्रमुख उपयोग फ्रिऑन प्रशीतक R-22 बनाने में किया जाता है।
11. (c)
इसमें 16 सह संयोजक बंधन है।
यह एल्केन group का सदस्य है।
संतृप्त हाइड्रोकार्बन होता है ।
12. (c) 2C2H5OH + 2Na → 2C2H5ONa + H2
सोडियम एथॉक्साइड को एल्कोक्साइड के रूप में जाना जाता है।
13. (d) सूत्र–C3H7COOH (CH3CH2CH2 - COOH) होता है।
एथोनोईक Acid (CH3COOH) या Acetic Acid भी कहते है।
CH3COOH सिरका में पाया जाता है।
CH3COOH का 5% से 8% तक का तनु घोल सिरका vinegar कहलाता है।
14. (c) सिरका में ऐसीटीक अम्ल पाया जाता है।
सिरका का PH मान 7 से कम होता है तथा स्वद में खट्टा होता है।
सिरका विलयन में जल विलायक तथा एसीटिक अम्ल विलेय होता है।
15. (a)
खनीज अम्ल जैसे प्रबल अम्ल H+ आयन देने के लिए पूर्णत: वियोजित होता है।
दुर्बल अम्ल जैसे कार्बोक्सिीलक अम्ल H+ आयन देने के लिए पूर्णत: वियोजित नहीं होते हैं ।
16. (b) कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 4 होता है।
कार्बन जब हाइड्रोजन से अभिक्रिया करता है जिसके फलस्वरूप CH4 (मिथेन) बनता है।
CH4 में C का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 8 बनने के बाद कार्बन परमाणु क्रमांक 10 के साथ निऑन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ।
17. (a) एथाइन (C2H2) एल्काइन होमोलॉगस श्रेणी का पहला सदस्य है ।
ऐल्काइन का सामान्य सूत्र (Cn Hn2-2) होता है।
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है तथा इसमें Triple bond से बंधा होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..