NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Metals and Non-metals धातु एवं अधातु

Metals and Non-metals धातु एवं अधातु

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Metals and Non-metals  धातु एवं अधातु

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Metals and Non-metals  धातु एवं अधातु

1. धातुएँ निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं ?
(a) विद्युत चालकता
(b) ध्वानिक प्रकृति
(c) द्युतिहीनता 
(d) तन्यता 
उत्तर - (c)
2. धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते हैं ? 
(a) तन्यता
(b) आघातवर्ध्यता
(c) ध्वानिकता
(d) चालकता 
उत्तर - (a)
3. खाना पकाने के बर्तन बनाने में ऐलुमिनियम काम आता है । ऐलुमिनियम के कौन-से गुणधर्म इसके लिए उत्तरदायी हैं ? 
(i) उच्च ऊष्मीय चालकता
(ii) उच्च विद्युत चालकता
(iii) तन्यता
(iv) उच्च गलनांक
(a) (i) तथा (ii) 
(b) (i) तथा (iii)
(c) (ii) तथा (iii) 
(d) (i) तथा (iv) 
उत्तर - (d)
4.  निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठंडे तथा गरम जल से कोई क्रिया नहीं करती है ?
(a) Na
(b) Ca
(c) Mg
(d) Fe
उत्तर - (d)
5. आयरन तथा भाप की लंबे समय तक अभिक्रिया से आयरन का निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से ऑक्साइड प्राप्त होगा / होंगे ? /
(a) FeO
(b) Fe2O3 
(c) Fe3O4
(d) Fe2O3 तथा Fe3O4
उत्तर - (c)
6. क्या होता है जब कैल्सियम को जल के साथ अभिकृत किया जाता ?
(i) यह जल से क्रिया नहीं करता ।
(ii) यह जल से प्रचंड क्रिया करता है ।
(iii) यह जल से कम प्रचंड क्रिया करता ।
(iv) बने हुए हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम की सतह पर चिपकते हैं।
(a) (i) तथा (iv) 
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (ii) 
(d) (iii) तथा (iv)
उत्तर - (d)
7. धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस नहीं देता है ? 
(a) H2SO4
(b) HCl
(c) HNO3
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (c)
8. ऐक्वा रेजिया का संयोजन है 
(a) तनु HCl            :   सांद्र HNO3
      3                     :   1 
      3 Dil.HCl         :   Conc. HNO3
      3                     :   1
(b) सांद्र HCl           :   तनु HNO3
      3                     :   1
      Conc.HCl        : Dil. HNO3
      3                     :   1
(c) सांद्र HCl           :   सांद्र HNO3
      3                     :  1
      Conc.HCl        :  Conc.HNO3
      3                     :  1
(d) तनु HCl            :   तनु HNO3
      3                     :  1
      Dil.HCl            :   Dil.HNO3
      3                     :  1
उत्तर - (c)
9. निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं ?
(i) KCl
(ii) HCl
(iii) CCl4
(iv) NaCl
(a) (i) तथा (ii)
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (iii) तथा (iv)
(d) (i) तथा (iii) 
उत्तर - (b)
10. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यत: आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है ?
(a) जल में विलेयता 
(b) ठोस अवस्था में विद्युत चालकता 
(c) उच्च गलनांक एवं क्वथनांक 
(d) गलित अवस्था में विद्युत चालकता
उत्तर - (b)
11. निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ प्रकृति में प्राकृत अवस्था में पाई जाती हैं ?
(i) Cu
(ii) Au
(iii) Zn
(iv) Ag
(a) (i) तथा (ii)
(b) (ii) तथा (iii) 
(c) (ii) तथा (iv) 
(d) (iii) तथा (iv)
उत्तर - (c)
12. विभिन्न विधियों द्वारा धातुओं को परिष्कृत किया जाता है । निम्नलिखित में से कौन-सी धातुओं को विद्युत परिष्करण द्वारा परिष्कृत किया जाता है ?
(i) Au 
(ii) Cu
(iii) Na
(iv) K
(a) (i) तथा (ii) 
(b) (i) तथा (iii) 
(c) (ii) तथा (iii) 
(d) (iii) तथा (iv) 
उत्तर - (a)
13. वायु में लंबे समय तक उद्भासन से सिल्वर की वस्तुएँ काली हो जाती हैं। यह निम्नलिखित में से किसके बनने के कारण होता है ?
(a) Ag3
(b) Ag2O
(c) Ag2
(d) Ag2S तथा Ag3N
उत्तर - (c)
14. किसकी पतली परत के लेपन के द्वारा आयरन को जंग से बचाने के लिए गैल्वनीकरण एक विधि है ?
(a) गैलियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) जिंक 
(d) सिल्वर
उत्तर - (c)
15. हमारे जीवन के लिए स्टेनलैस स्टील एक उपयोगी पदार्थ है। स्टेनलैस स्टील में आयरन को किनके साथ मिश्रित किया जाता है ?
(a) Ni तथा Cr
(b) Cu तथा Cr
(c) Ni तथा Cu
(d) Cu तथा Au
उत्तर - (a)
16. यदि कॉपर को वायु में खुला रखा जाता  है तो यह अपनी चमकीली भूरी सतह खो देता है तथा हरे रंग की परत प्राप्त करता है । यह किसके निर्माण के कारण होता है ?
(a) CuSO4
(b) CuCO3
(c) Cu(NO3)2
(d) CuO
उत्तर - (b)
17. धातुएँ सामान्यत: ठोस प्रकृति की होती है । निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ?
(a) Na 
(b) Fe
(c) Cr
(d) Hg
उत्तर - (d)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनके क्लोराइडों के विद्युत-अपघटन से प्राप्त होती हैं ?
(i) Na 
(ii) Ca
(iii) Fe
(iv) Cu
(a) (i) तथा (iv)
(b) (iii) तथा (iv) 
(c) (i) तथा (iii)
(d) (i) तथा (ii)
उत्तर - (d)
19. सामान्यतः अधातुएँ चमकीली नहीं होती । निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु चमकीली है ?
(a) सल्फर 
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) आयोडीन
उत्तर - (d)
20. निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है ?
(a) Mg 
(b) Ag
(c) Zn
(d) Cu
उत्तर - (b)
21. तीन चिह्नित परखनलियों A, B तथा C में क्रमश: सांद्र HCI सांद्र HNO3 तथा सांद्र HCl एवं सांद्र HNOg का 3:1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2mL) लिये गये । प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया । परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परन्तु परखनली C में धातु घुल गई । धातु हो सकती है
(a) Al
(b) Au
(c) Cu
(d) Pt
उत्तर - (b)
22. एक मिश्रधातु है
(a) एक तत्व 
(b) एक यौगिक 
(c) एक समांगी मिश्रण 
(d) एक विषमांगी मिश्रण 
उत्तर - (c)
23. एक विद्युत अपघटनी सेल बनता है 
(i) धनावेशित कैथोड से
(ii) ऋणावेशित ऐनोड से
(iii) धनावेशित ऐनोड से
(iv) ऋणावेशित कैथोड से
(a) (i) तथा (ii)
(b) (iii) तथा (iv)
(c) (i) तथा (iii)
(d) (ii) तथा (iv) 
उत्तर - (b)
24. जिंक के विद्युत परिष्करण के दौरान यह
(a) कैथोड पर निक्षेपित होता है
(b) ऐनोड पर निक्षेपित होता है
(c) कैथोड तथा ऐनोड दोनों पर निक्षेपित होता है 
(d) विलयन में बना रहता है
उत्तर - (a)
25. एक तत्व A मुलायम है तथा उसे चाकू से काटा जा सकता है 1 यह वायु के प्रति अत्यधिक क्रियाशील है तथा वायु में खुला नहीं रखा जा सकता है। यह जल के साथ प्रचंड अभिक्रिया है । निम्नलिखित में से इस धातु को पहचानिए
(a) Mg
(b) Na
(c) P
(d) Ca
उत्तर - (b)
26. मिश्रधातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु उसके अवयवों में एक अधातु रखती है ?
(a) पीतल 
(b) कांसा
(c) अमलगम
(d) स्टील
उत्तर - (d)

ANSWERS

DISCUSSION

1. (c) मतिमंदिता से जूझता व्यक्ति को द्युतिहीनता कहते हैं ।
  • प्रत्येक धातु का कोई न कोई रंग होता है। जैसे पीतल का रंग पीला और एल्युमीनियम का सफेद होता है।
  • प्रत्येक धातु का भार अलग-अलग होता है। धातुओं में पारा और सीसा भारी होते है और एल्युमीनियम सबसे हल्का होता है।
  • जब धातु निश्चित तापमान पर पिघलकर द्रव के रूप में बन जाती है जिसे धातु का गलनीयता कहते हैं।
  • टिन का गलनांक 230°C और तांबे का गलनांक 1083°C होता है।
  • जिन धातुओं में ताप और बिजली आसानी से एक सिरे से दुसरे सिरे तक पहुँच जाती है उन्हें सुचालक कहते है।
  • जिन धातुओं में ताप और बिजली आसानी से एक सिरे से दुसरे सिरे तक नहीं जाती है। उन्हें कुचालक कहते है ।
  • जब चुम्बक, धातु को अपनी ओर खींचता है तो उसे चुम्बकीयता: कहते हैं।
  • चुम्बक प्रायः फेरस धातुओं को ही अपनी ओर खींचता है।
  • चुम्बकीयता गुण से पता चलता है कि कौन-सी धातु फेरस है और कौन-सी नॉन-फेरस ।
2. (a) किसी ठोस पदार्थ की तनाव डालने पर खिचकर आकार बदल लेने की क्षमता को तन्यता कहते है।
  • सोना और तांबा दोनों तन्य पदार्थों के उदाहरण है।
  • किसी पदार्थ की दबाव या आघात पड़ने पर बिना टुटे आकार बदल लेने की क्षमता को आघातवर्धनीयता कहते हैं ।
  • मसलन चाँदी को पीटकर उसका मिठाई व पान पर चढ़ाने वाला वर्क इसलिए बनाया जा सकता है क्योंकि वह तत्व आघातवर्धनीय है।
  • ध्वानिकता धातु के भौतिक गुणों में से एक है, जिसके द्वारा धातु के टकराने पर ध्वनि उत्पन्न होती है।
  • धातुओं का ध्वनिक होने का गुण लोच के कारण होता है। ध्वनिकता धातुएँ समृद्ध होने के कारण बहुत गहरी आवाज होती है।
  • कुछ ध्वनिकता धातुएँ और मिश्र धातुएँ है, तांबा, कांस्य, पीतल स्टील, एल्यूमीनियम, टिन, चाँदी, लोहा आदि ।
  • चाँदी दुनिया की सबसे अधिक ध्वनिक धातु है।
3. (d) उच्च तापीय चालकता की सामग्री की तुलना में कम तापीय चालकता की सामग्री में गर्मी हस्तांतरण कम दर पर होता है।
  • धातुओं में आमतौर पर उच्च तापीय चालकता होती है।
  • उच्च तापीय चालकता गर्मी के संचालन में बहुत कुशल होता है जबकि स्टायरोफोम जैसी इन्सुलेट सामग्री के लिए विपरीत सच है।
  • जिन पदार्थों की उष्मा चालकता अधिक होती है उनसे होकर समान समय में अधिक उष्मा प्रवाहित होती है।
  • उष्मा चालकता के व्युत्क्रम को उष्मा प्रतिरोधकता कहते हैं।
  • किसी ठोस पदार्थ का गलनांक या द्रवणांक वह तापमान होता है जिस पर वह अपनी ठोस अवस्था से पिघलकर द्रव अवस्था में पहुँच जाता है।
  • गलनांक पर ठोस और द्रव प्रावस्था साम्यावस्था में होती है।
4. (d) लोहा (Fe), एल्यूमीनियम (Al), और जस्ता (Zn) जैसी धातुएँ ठंडे और गर्म जल से भी अभिक्रिया नहीं करती है ।
लोहा का निम्न अयस्क- हेमाटाइट (Fe2O3)
                               मैग्नेटाइट (Fe3O4)
                               सिडेराइट (FeCO3)
                              आयरन पाइराइट (FeS2)
  • धातु सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम पानी के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रियाशील होते हैं और उनके हाइड्रॉक्साइड बनाते हैं।
  • लोहा धरती के गर्भ में यह चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है।
  • लोहा रक्त की लाल कोशिकाओं, हीमाग्लोबिन का यह आवश्यक अंग है।
  • लोहा यकृत, प्लीहा और मेरुदंड में यह जमा रहता है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह हीमोग्लोबीन बनाने के काम आ सकें।
  • कैल्सियम जीवित प्राणियों के लिए अतिआवश्यक होता है।
  • जल के साथ कैल्सियम अभिक्रिया कर यह हाइड्रोजन उन्मुक्त करता है और लगभग समस्त अधातुओं के साथ अभिक्रिया कर यौगिक बनाता है।
  • कैल्सियम अनेकों तत्व (जैसे हाइड्रोजन, फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन, नाइट्रोजन, सल्फर आदि) के साथ अभिक्रिया कर यौगिक बनाता है।
  • सोडियम रूपहली चमकदार धातु है।
  • सोडियम वायु में ऑक्सीकरण के कारण इस पर शीघ्र ही परत जम जाती है। यह नरम धातु है तथा उत्तम विद्युत चालक है।
  • विशुद्ध अमोनिया द्रव में सोडियम से घुलकर नीला विलयन देता है।
  • मैग्नीशियम सभी जीव जंतुओं के साथ मनुष्य के लिए भी उपयोगी तत्व है। यह प्रकाश का स्रोत है और जलने पर श्वेत प्रकाश उत्सर्जित करता है।
5. (c)

6. (d)

7. (c) जब कोई धातु नाइट्रिक एसिड के साथ प्रतिक्रिया करता है तो हाइड्रोजन गैस विकसित नहीं होता है क्योंकि नाइट्रिक एसिड एक मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है। यह पानी के उत्पादन के लिए हाइड्रोजन का ऑक्सीकरण करता है।
  • दूसरी ओर, मैग्नीशियम (mg) और मैंगनीज (mn) बहुत तनु HNO3 साथ प्रतिक्रिया करके H2 गैस उत्पन्न करते हैं।
  • यह पानी में छोड़े गए H2 को ऑक्सीकरण करने के बाद किसी भी नाइट्रोजन ऑक्साइड (H2O, NO, NO2) में खुद को कम कर देता है।
8. (c) एक्वारेजिया (अम्ल) HCl : HNO3 = 3:1
  • यह सांद्र : HCl सांद्र HNO3 = 3:1
  • Au तथा प्लेटिनम घुल जाता है।
9. (b) एक आयनिक बंधन एक प्रकार का बंधन है जो तब बनता है जब दो परमाणु अपने विन्यास से एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉनों को पूरी तरह से स्थानांतरित कर देते हैं ताकि निकटतम गैस विन्यास प्राप्त हो सके।
  • इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण के बाद, वे आयन बन जाते हैं और इलेक्ट्रो स्टैटिक आकर्षण बल द्वारा धारण किए जाते हैं जिसे आयनिक बंधन कहा जाता है। 
    Ex : KCl, NaCl
  • HCL तथा CCI4 सहसंयोजक यौगिक है जहां यौगिक इलेक्ट्रॉनों के आपसी बंटवारे से बनता है।
10. (b) आयनिक यौगिक जैसे HCl उच्च गलनांक और उच्च क्वथनांक होता है।
  • वे आमतौर पर अन्य कार्बनिक सौल्वैंटस की तुलना में पानी में घुलनशील होते हैं क्योंकि प्रकृति में ध्रुवीय सहसंयोजन होने के कारण पानी आयनिक बंधनों को तोड़ देता है।
  • आयनिक यौगिक अपनी गलित अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं लेकिन अपनी ठोस अवस्था में नहीं । 
  • एक परमाणु से दुसरे परमाणु में एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण के कारण आयनिक यौगिक बनाते हैं और इन आयनों में उनके प्रतिकर्षण बलों की तुलना में अधिक आकर्षक बल होता है।
  • आयन इस तरह व्यवस्थित होते हैं कि उनके पास क्रिस्टलीय संरचना देने वाली न्यूनतम संभावित ऊर्जा होती है।
  • इस प्रकार, आयन माइग्रेट करने में असमर्थ हैं और बिजली का संचालन नहीं कर सकते हैं।
11. (c) कम से कम रासायनिक अभिक्रियाशीलता वाली धातुएँ अपनी मूल अवस्था में मौजूद होती है।
  • जिन धातुओं को अभिक्रियाशीलता श्रेणी के निचले भाग में रखा जाता है, वे सामान्य परिस्थितियों में रासायनिक अभिक्रिया नहीं करती हैं और अक्रिय होती है क्योंकि उन धातुओं के संयोजकता इलेक्ट्रॉन रासायनिक अभिक्रिया के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं।
  • सोना, चाँदी, प्लेटिनम आदि धातुओं को रासायनिक अभिक्रिया के प्रति उनकी जड़ता के कारण प्रतिक्रियाशीलता श्रृंखला के निचले भाग में रखा जाता है इसीलिए वे आमतौर पर प्रकृति में अपने मूल अवस्था में पाए जाते हैं। प्रतिक्रियाशील धातुएँ आमतौर पर संयुक्त अवस्था में यौगिकों के रूप में पाई जाती है।
  • दिए गए तत्वों में, तांबा और जस्ता उनकी तुलनात्मक रूप से उच्च प्रतिक्रियाशीलता के कारण संयुक्त अवस्था में पाये जाते हैं लेकिन सोना (Au) और चाँदी (Ag) अपनी मूल अवस्था में पाए जाते हैं।
12. (a) सोना का गलनांक 1064°C होता है ।
  • सोना एक संक्रमण धातु ।
  • सोना अत्यंत चमकदार धातु है यह आवर्त सारणी के प्रथम अंतरवर्ती समूह में ताम्र तथा रजत के साथ स्थित रहता है ।
  • तांबा (Cu) एक तन्य धातु है जिसका प्रयोग विद्युत के चालक के रूप में प्रधनता से किया जाता है ।
  • ताँबा की परमाणु संख्या 29 है ।
  • सोडियम (Na) को चाकु से काटा जाता है इसकी परमाणु संख्या 11 होती है ।
13. (c) वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ सिल्वर की अभिक्रिया के कारण सिल्वर ऑक्साइड का रंग काला हो जाता है।
  • एक समय के अंतराल के बाद, यह वायुमंडलीय हवा में मौजूद ऑक्सीजन और हाइड्रोसल्फाइड के संपर्क में आने के बाद सिल्वर सल्फाइड का निर्माण करेगा।
  • घटना को संक्षारण के रूप में जाना जाता है।
  • इसे सिल्वर टार्निशिंग कहा जाता है। विशेष रूप में चाँदी के लिए |
  • प्राप्त काले पदार्थ को सिल्वर सल्फाइड के रूप में जाना जाता है ।
  • सिल्वर सल्फाइड का रंग भी काला होता है।
  • जो अभिक्रिया होती है वह है-
    4Ag + O2 + 2H2S → 2Ag2S + 2H2O
  • घने काले ठोस चाँदी के एकमात्र सल्फाइड है।
14. (c) गैल्वनाइजेशन लोहे या स्टील की वस्तुओं को जंग लगने बचाने की एक विधि है।
  • गैल्वनाइजेशन एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग लोहे की सतह पर एक सुरक्षात्मक जस्ता परत लगाकर स्टील या लोहे की सतह पर एक सुरक्षात्मक कोटिंग बनाने के लिए लोहे की धातु को पिघले हुए जस्ता में डुबोया जाता है।
  • जब धातु लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहती हैं तो यह जंग से गुजरती है। लोहे के मामले में जंग को जंग लगना कहा जाता है लोहे की सतह पर ऑक्साइड की एक परत बन जाती है जिसे जंग कहते हैं जो भूरे रंग का होता है। जंग लगने से लोहे की ताकत में कमी आती है और आर्थिक नुकसान भी होता है।
  • लोहे के क्षरण को रोकने के लिए विभिन्न तरीके है और ऐसे ही एक विधि है गैल्वनाइजेशन है। जस्ती लोहे के लिए, लोहे के बजाय जस्ता जंग से गुजरता है क्योंकि लोहे की सतह हवा के संपर्क में नहीं आती है जिससे लोहे को जंग से बचाया जा सकता है।
15. (a) स्टील आयरण (Fe) और कार्बन (C) से बनी मिश्रधातु है ।
  • काँसा एक ताँबा (Cu) और टिन (Sn) का मिश्रधातु है।
  • नाइक्रोम एक मिश्रधातु है जो ज्यादातर निकेल (Ni) और क्रोमियम (Cr) से बना होता है।
  • पीतल एक ताँबा - जिंक का मिश्रधातु है जिसमें विभिन्न यांत्रिक, विद्युत और रासायनिक गुण प्राप्त करने के लिए ताँबा (Cu) और जिंक (Zn) के चार अनुपात होते हैं।
  • यह आमतौर पर कई प्रकार के बर्तनों के लिए भी उपयोग किया जाता है।
  • स्टेनलेस स्टील आयरन (Fe), निकेल (Ni), और क्रोमियम (Cr) का मिश्रधातु है ।
  • बर्तन स्टेनलेस स्टील से बनाए जाते हैं।
  • स्टेनलेस स्टील में जंग नहीं लगती है।
  • इस मिश्रधातु में जंग नहीं लगती है।
  • यह आयरन (Fe), निकेल (Ni), और क्रोमियम (Cr) का मिश्रधातु है।
16. (b) कॉपर वायु में उपस्थित आर्द्र कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है। जिससे इसकी सतह से भूरे रंग की चमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है तथा इस पर हरे रंग की चमक चढ़ जाती है यह हरा पदार्थ कॉपर कार्बोनेट होती है।
कॉपर कार्बोनेट और कॉपर हाइड्रॉक्साइड के मिश्रण के बनने के कारण कॉपर पर हरी कोटिंग हो जाती है जब यह कार्बन डाइऑक्साइड गैस और हवा में मौजूद नमी के साथ प्रतिक्रिया करता है। इसे ताँबे का कलंकित करना कहते है।
2Cu + H2O + CO2 + O2 → Cu(OH)2 + CuCO3
17. (d) पारा एकमात्र ऐसी धातु है जो कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में होती है।
  • यह एक डी-ब्लॉक का तत्व है |
  • Hg अपने वैलेंस इलेक्ट्रॉनों को दुसरे के साथ साझा नहीं करता है क्योंकि पारा धातु में इलेक्ट्रॉन नाभिक द्वारा कसकर बंधे होते हैं और वे सापेक्ष प्रभाव प्रदर्शित करते है।
  • पारा में इलेक्ट्रॉन ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वे धीमी गति से चलने वाले इलेक्ट्रॉन से बड़े होते हैं और इस कमजोर बंधन प्रकृति के कारण, पारा कम गलनांक और कम क्वथनांक दिखाता है।
  • सोडियम धातु है और कमरे के तापमान पर भी ठोस अवस्था में मौजूद होता है।
  • सोडियम धातु पानी में घुल सकता है और आग की चिंगारी पैदा कर सकता है।
  • लोहा प्रकृति में ही ठोस रूप में मौजूद है।
  • लोहा को केवल उच्च तापमान पर ही द्रवित किया जा सकता है लेकिन फिर भी, यह एक ठोस रूप में बदल जाता है ।
  • क्रोमियम भी एक धातु है और प्रकृति में ठोस रूप में मौजूद है।
18. (d) K, Na, Ca, Mg & Al जैसी धातुएँ, जो प्रतिक्रियाशील हैं या विद्युत रासायनिक श्रृंखला के शीर्ष पर हैं, जुड़े हुए यौगिकों के इलेक्ट्रोलिसिस से निकाली जाती है।
  • उनके जलीय घोल के मामले में, धातुओं को निकाला नहीं जा सकता क्योंकि घोल में पानी कैथेड पर डिस्चार्ज हो जाता है और केवल जुड़े यौगिकों का इलेक्ट्रोलिसिस संभव है। ये जुड़े हुए यौगिक आमतौर पर क्लोराइड होते हैं।
19. (d) आयोडीन एक चमकदार अधातु है।
  • आयोडीन की परमाणु संख्या 53 है और इसका प्रतीक I है।
  • आयोडीन आवर्त सारणी के ग्रुप 17 में स्थित होता है, इस ग्रुप के सभी तत्वों को हैलोजन कहा जाता है।
  • आयोडीन एक काला, चमकदार, क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है।
  • आयोडीन में एक बहुत तेज गंध होती है।
  • आयोडीन ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और ओजोन गैस प्रतिक्रिया नहीं करता है।
  • आयोडीन को गर्म करने पर यह पिघलता नहीं है बल्कि सीधे ही बैंगनी रंग की वाष्प में परिवर्तित हो जाता है।
20. (b) Ag (चाँदी) को उसके लवणों के विलयन से अन्य तीन धातुओं, अर्थात् मैग्नीशियम (Mg), जस्ता (Zn) और तांबा (Cu) द्वारा विस्थापित किया जाएगा। चाँदी (Ag) एक उत्कृष्ट धातु है और अन्य धातुओं में सबसे कम प्रतिक्रियाशील धातु है।
21. (b) वह सोना (Au) एक ऐसी धातु है जो तनु अम्लों में नहीं घुल सकती है और केवल एक्वा रेजिया में ही घुलती है। इसलिए परखनली C में धातु सोना (Au) होना चाहिए।
  • टेस्ट ट्यूब C में एक्वा - रेजिया नामक रासायनिक मिश्रण होता है। यह 3 : 1 के अनुपात में सांद्र HCI और सान्द्र HNO3 का मिश्रण है। एक्वा-रेजिया इसमें सोना और प्लेटिनम घुलता है जबकि हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड नहीं ।
22. (c) मिश्र धातु एक समांगी मिश्रण है क्योंकि इसकी संरचना एक समान है। 
  • एक समांगी मिश्रण पूरे घोल में एक मिश्रण होता है। जिसमें रचना एक समान होती है।
  • एक सजातीय मिश्रण में, सभी घटक समान रूप से वितरित होते हैं।
  • शीतल पेय में, हमें स्वीटनर, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी जैसे घटक एक ही चरण में मिलते हैं। अतः शीतल पेय एक समांगी मिश्रण है।
23. (b) नकारात्मक आयनों या अनायन को एनोड की ओर आकर्षित किया जाएगा क्योंकि वे धनात्मक रूप से आवेशित होते हैं। जबकि कैथेड ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है इसीलिए यह केवल कैटायन को इसकी ओर आकर्षित करेगा इसीलिए विकल्प B सही है।
  • नकारात्मक आयनों को एनोड की ओर आकर्षित किया जाएगा क्योंकि वे धनात्मक रूप से आवेशित होते हैं जबकि कैथोड ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है, इसीलिए यह केवल कैटायन को अपनी ओर आकर्षित करेगा, इसीलिए विकल्प A गलत है।
  • एनोड एक नकरात्मक चार्ज को आकर्षित करता है और कैथोड एक सकारात्मक चार्ज को आकर्षित करता है।
24. (a) इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान शुद्ध जस्ता कैथेड पर जमा किया जाएगा।
कच्चे जिंक को एनोड के रूप में चुना जाता है, इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान शुद्ध जिंक कैथोड पर जमा किया जाएगा क्योंकि यह सकारात्मक चार्ज होता है। कैथोड पर
Zn2+ + 2e- → Zn
एनोड पर
Zn2+ + 2e- → Zn2+ 
25. (b) सोडियम (Na) एक क्षार धातु है।
  • सोडियम बहुत ही नरम धातु है जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
  • जिन धातु को स्टील के चाकू से आसानी से काटा जा सकता है उनमें लीथियम, सोडियम, पोटेशियम आदि प्रमुख रूप से गिनी जा सकती है।
  • सोडियम इतना प्रतिक्रियाशील है कि वायु में खुला रखे जाने पर यह तेजी से आग पकड़ता है इसीलिए हम इसे किरोसीन के तेल में डुबोकर रखते हैं।
  • सोडियम ऑक्साइड एक मूल ऑक्साइड है जो सोडियम के रूप में बनता है जो कमरे के तापमान पर हवा के ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करता है।
26. (d) स्टील एक मिश्रधातु है, जिसमें कार्बन नामक अधातु-तत्व स्थित होता है।
  • दो या दो से अधिक धात्विक तत्वों के आंशिक या पूर्ण ठोस विलयन को मिश्रधातु कहते हैं ।
  • इस्पात एक मिश्रधातु है।
  • धातु को अधिक मजबूत बनाने की सबसे महत्वपूर्ण विधि धातुमिश्रण है।
  • सभी मिश्रधातुओं को साधारणतया लौह तथा अलौह मिश्रधातुओं में विभाजित किया गया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here